ETV Bharat / state

एक जून से इकाना स्टेडियम के साथ-साथ इन जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन के लिए 3 मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर हजारों की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाएंगे. इसके चलते जिलाधिकारी ने शुक्रवार को इन वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया.

एक जून से इकाना स्टेडियम के साथ-साथ इन जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते डीएम
author img

By

Published : May 28, 2021, 6:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एक जून को 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पूरे प्रदेश के 75 जनपदों में वैक्सीन लगाने का काम एक जून से होगा. राजधानी में वैक्सीनेशन के लिए 3 मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर हजारों की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाएंगे.

वैक्सीनेशन सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण

वैक्सीन के इस अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने वैक्सीनेशन की तैयारियों का निरीक्षण किया. डीएम शुक्रवार को छोटे इमामबाड़ा पहुंचे. उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी उनके साथ मौके पर मौजूद रहे.

डीएम ने दी जानकारी

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में छोटा इमामबाड़ा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और इकाना स्टेडियम को वैक्सीन के लिए सेंटर बनाया गया है. यहां पर बुजुर्ग महिलाओं को पहुंचाने के लिए 40 से 50 की संख्या में सिटी बस भी चलाई जाएंगी. इन बसों द्वारा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगों को टीकाकरण के लिए लाने और ले जाने की निशुल्क व्यवस्था होगी. इसके साथ मेगा कैंप में पेयजल, बैठने आदि की भी समुचित व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें:गेटेड कॉलोनी और अपार्टमेंट में इस तरह लड़ी गई कोरोना से जंग, जानकर कह उठेंगे वाह

लखनऊ: राजधानी में एक जून को 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पूरे प्रदेश के 75 जनपदों में वैक्सीन लगाने का काम एक जून से होगा. राजधानी में वैक्सीनेशन के लिए 3 मेगा वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर हजारों की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाएंगे.

वैक्सीनेशन सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण

वैक्सीन के इस अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने वैक्सीनेशन की तैयारियों का निरीक्षण किया. डीएम शुक्रवार को छोटे इमामबाड़ा पहुंचे. उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी उनके साथ मौके पर मौजूद रहे.

डीएम ने दी जानकारी

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ में छोटा इमामबाड़ा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और इकाना स्टेडियम को वैक्सीन के लिए सेंटर बनाया गया है. यहां पर बुजुर्ग महिलाओं को पहुंचाने के लिए 40 से 50 की संख्या में सिटी बस भी चलाई जाएंगी. इन बसों द्वारा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगों को टीकाकरण के लिए लाने और ले जाने की निशुल्क व्यवस्था होगी. इसके साथ मेगा कैंप में पेयजल, बैठने आदि की भी समुचित व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें:गेटेड कॉलोनी और अपार्टमेंट में इस तरह लड़ी गई कोरोना से जंग, जानकर कह उठेंगे वाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.