लखनऊ: देश से लेकर विदेश यात्राओं में कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है. ऐसे में पोर्टल पर अपलोड करने में दिक्कत आ रही है. इसलिए अब वाट्सएप पर सर्टिफिकेट आ सकेगा. वहीं, कालाजार आदि के लिए 13 जिलों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है.
कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र प्राप्त करना अब आसान हो गया है. यह सर्टिफिकेट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वाट्सएप पर मैसेज भेजकर पाया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वाट्सएप नंबर 9013151515 जारी किया है. इस पर मैसेज भेजकर वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट के साथ-साथ कोविड-19 से जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं.
सबसे पहले वाट्सएप नंबर 9013151515 को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के कॉन्टेक्ट लिस्ट में मायजीओवी (MyGov) नाम से सेव कीजिए. इसके बाद वाट्सएप पर जाकर इस नंबर पर हाय (Hi) का संदेश भेजिए. उसके बाद एक से लेकर आठ तक के आप्शन आएंगे. इनमें से किस तरह की जानकारी चाहते हैं, जो जानकारी चाहिए उस नंबर को दर्ज करें. अगर हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो उसकी भी सुविधा है. उसके लिए हिंदी टाइप करना पड़ेगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन टाइम पासवार्ड (ओटीपी) आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद मांगी गई जानकारी या कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र आपकी स्क्रीन पर होगा. एक मोबाइल नंबर से अगर एक से अधिक लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो उसकी भी सुविधा है. किसका सर्टिफिकेट चाहिए, उस व्यक्ति की केवल क्रम संख्या देनी होगी.
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा न्यू इण्डिया-75 अभियान शुरू किया जा रहा है. इसमें 25 चिह्नित जनपदों में कैम्पेन चलाया जाएगा. यह जनपद आगरा, आजमगढ़, अम्बेडकरनगर, औरैया, आयोध्या, बलिया, बस्ती, देवरिया, एटा, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, कुशीनगर, मथुरा, मऊ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रामपुर, सन्तकबीर नगर, सिद्धार्थनगर व वाराणसी हैं. अपर परियोजना निदेशक डॉ. हीरा लाल ने कहा कि तीन सरकारी स्कूलों और तीन महाविद्यालयों का चिह्नांकन किया जा रहा है. इसमें एचआईवी, टीबी और रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम होंगे.
पढ़ें: UP CORONA UPDATE: मंगलवार सुबह कोरोना के 17 नए मरीज मिले, 50 फीसद से ज्यादा घर पर कर रहे इलाज
कालाजार रोग के खिलाफ 13 जनपदों में कीटनाशक दवा का छिड़काव शुरू किया गया है. ये जिले बलिया, कुशीनगर, देवरिया, गाजीपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, संत रविदास नगर (भदोही), महराजगंज, गोंडा, बहराइच, जौनपुर और लखीमपुर खीरी हैं. इसमें से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 6 जनपद बलिया, कुशीनगर, देवरिया, गाजीपुर, सुल्तानपुर और वाराणसी कालाजार एपेडमिक हैं.