ETV Bharat / state

मंगलवार को 12 चिन्हित फैसिलिटी केंद्रों पर किया जाएगा टीकाकरण - Covid 19

कोविड 19 जैसी महामारी के प्रसार एवं रोकथाम हेतु प्रस्तावित CO-WIN टीकाकरण कार्यक्रम के लिए नोडल ऑफिसर्स की नियुक्ति की गई है. 5 जनवरी को 12 चिन्हित फैसिलिटी केंद्रों पर टीकाकरण किया जाना तय किया गया है.

ड्राई रन की तैयारी
ड्राई रन की तैयारी
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:28 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कोविड 19 जैसी महामारी के प्रसार एवं रोकथाम हेतु प्रस्तावित CO-WIN टीकाकरण कार्यक्रम के लिए नोडल ऑफिसर्स की नियुक्ति की गई है. 5 जनवरी को 12 चिन्हित फैसिलिटी केंद्रों पर टीकाकरण किया जाना तय किया गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 1 जनवरी को पहला ड्राई रन किया गया था. जिसके बाद अब 5 जनवरी को द्वितीय ड्राई रन किया जाना है. जिसके लिए समस्त नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है.

जिलाधिकारी ने बताया कि यह अधिकारीगण अपनी देख रेख में नियत ड्राई रन फैसिलिटी पर विभागीय कर्मियों एवं टीकाकरण टीमों का मार्गदर्शन एवं सम्बन्धित फैसिलिटी पर ड्राई रन हेतु आवश्यक सुविधाएं चिकित्सा विभाग व फैसिलिटी प्रभारीगण के माध्यम से उपलब्ध कराते हुए, समय से एवं सकुशल ड्राई रन पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे, वहीं ड्राई रन में आने वाली समस्त समस्याओं को अपने स्तर से दूर कराना सुनिश्चित करेंगे.

जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी:

1- एसजीपीजीआई आरसीएच-2 ओल्ड ओपीडी एरिया
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. अजय राजा, डॉ. अमित गोयल
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त कैंट
प्रशासनिक अधिकारी:- विकास सिंह, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज

2- कलाम सेंटर केजीएमयू
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. राजेन्द्र चौधरी, डॉ. प्रियंका यादव
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त चौक
प्रशासनिक अधिकारी:- सन्तोष कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय

3- आरएमएल चिकित्सालय परिसर एकेडमिक बिल्डिंग
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. एपी सिंह, डॉ विनीता शुक्ला
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खण्ड
प्रशासनिक अधिकारी:- ज्योत्स्ना यादव, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम

4- सहारा हास्पिटल मुख्य द्वार
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. विवेक दुबे, डॉ. गुलाम अब्बास जैदी
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त महानगर
प्रशासनिक अधिकारी:- पल्लवी मिश्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ

5- एरा मेडिकल कालेज
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. आरवी सिंह, डॉ. फरीदी
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त बाजार खाला
प्रशासनिक अधिकारी:- प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर

6- लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. अमिताभ पांडेय, डॉ. अरुण तिवारी
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त आलम बाग
प्रशासनिक अधिकारी:- देवेंद्र कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय

7- मेदान्ता हास्पिटल
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. शैलेश परिहार, डॉ. आलोक पांडेय
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज
प्रशासनिक अधिकारी:- किंसुक श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर

8- नगर समुदायिक केंद्र इंद्रानगर
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. अभिलाषा मिश्रा, डॉ. रश्मी गुप्ता
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर
प्रशासनिक अधिकारी:- सत्यम मिश्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम

9- समुदायिक स्वाथ्य केंद्र काकोरी
चिकित्सा विभाग के नोडल - डॉ. केपी त्रिपाठी
पुलिस विभाग के नोडल- सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी
प्रशासनिक अधिकारी- उमेश प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर

10- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद
चिकित्सा विभाग के नोडल - डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश कुमार
पुलिस विभाग के नोडल- सीओ मलिहाबाद
प्रशासनिक अधिकारी- अजय राय, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद

11- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल
चिकित्सा विभाग के नोडल -डॉ. केडी मिश्रा, डॉ. विवेक कुमार
पुलिस विभाग के नोडल- सीओ मलिहाबाद
प्रशासनिक अधिकारी:- शंभुशरण, तहसीलदार मलिहाबाद

12- राम सागर मिश्रा मेडिकल कालेज
चिकित्सा विभाग के नोडल - डॉ. अम्बुज सिंह, डॉ. सुमित
पुलिस विभाग के नोडल- सीओ बीकेटी
प्रशासनिक अधिकारी:- नवीन चन्द्र, उप जिलाधिकारी बीकेटी

जिलाधिकारी द्वारा ड्राई रन के सम्बन्ध में दिए गए दिशा निर्देश:

1- लाभार्थी एवं वैक्सिनेशन टीम को अपने-अपने केंद्र पर सुबह 9 बजे पहुंचना होगा.
2- 10 बजे से शाम 4 बजे तक ड्राई रन किया जाएगा.
3- वेटिंग एरिया, वैक्सिनेशन रूम में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को सुनिश्चित की जाए.
4- AEFI की व्यवस्थाए अर्थात ऑक्सीजन, चिकित्सा सुविधा मय उपकरण एवं चिकित्सकीय स्टाफ आदि व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए.
5- प्रत्येक फैसिलिटी पर फैसिलिटी की ओर से एक नोडल चिकित्साधिकारी, चिकित्सा विभाग के ACMO/Dy CMO स्तर के एक-एक नोडल अधिकारी तथा पुलिस विभाग के ACP/Dy SP स्तर के नोडल अधिकारी एवं ACM/SDM स्तर के मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जो पूरी प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराएंगे.
6- लाभार्थीगण का सत्यापन करके उनको वेटिंग एरिया में बिठाना सुनिश्चित कराया जाए.
7- कोल्ड चेन से फैसिलिटी तक वैक्सीन लाने हेतु आवश्यक वाहन, पुलिस कार्मिक, कोल्ड चेन मेंटेन रखने की पूरी व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए.
8- लाभार्थीगण का सत्यापन उपरांत डाटा पोर्टल पर ऑनलाइन तत्काल फीड किया जाए.
9- फैसिलिटी सेंटर पर इंटरनेट की निर्बाध व पर्याप्त गति के लिए आवश्यक डोंगल व डेटा बूस्टर लगाए जाएं.
10- प्रत्येक केंद्र पर सैनिटाइजेशन, मास्क, सामाजिक दूरी आदि की पालना सुनिश्चित कराई जाए.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को चिन्हित 12 केंद्रों पर ड्राई रन किया जाएगा. प्रत्येक केंद्र पर 2 सेशन में ड्राई रन किया जाएगा. हर सेशन में 25-25 कर्मियों की ड्राई रन टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. प्रत्येक केंद्र पर 2-2 टीमें लगाई गई हैं. प्रत्येक टीम में 1 पुलिस कांस्टेबल, 1 होमगार्ड, 2 वैक्सिनेटर, 1 आशा और 1 आंगनबाड़ी होगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कोविड 19 जैसी महामारी के प्रसार एवं रोकथाम हेतु प्रस्तावित CO-WIN टीकाकरण कार्यक्रम के लिए नोडल ऑफिसर्स की नियुक्ति की गई है. 5 जनवरी को 12 चिन्हित फैसिलिटी केंद्रों पर टीकाकरण किया जाना तय किया गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 1 जनवरी को पहला ड्राई रन किया गया था. जिसके बाद अब 5 जनवरी को द्वितीय ड्राई रन किया जाना है. जिसके लिए समस्त नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है.

जिलाधिकारी ने बताया कि यह अधिकारीगण अपनी देख रेख में नियत ड्राई रन फैसिलिटी पर विभागीय कर्मियों एवं टीकाकरण टीमों का मार्गदर्शन एवं सम्बन्धित फैसिलिटी पर ड्राई रन हेतु आवश्यक सुविधाएं चिकित्सा विभाग व फैसिलिटी प्रभारीगण के माध्यम से उपलब्ध कराते हुए, समय से एवं सकुशल ड्राई रन पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे, वहीं ड्राई रन में आने वाली समस्त समस्याओं को अपने स्तर से दूर कराना सुनिश्चित करेंगे.

जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी:

1- एसजीपीजीआई आरसीएच-2 ओल्ड ओपीडी एरिया
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. अजय राजा, डॉ. अमित गोयल
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त कैंट
प्रशासनिक अधिकारी:- विकास सिंह, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज

2- कलाम सेंटर केजीएमयू
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. राजेन्द्र चौधरी, डॉ. प्रियंका यादव
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त चौक
प्रशासनिक अधिकारी:- सन्तोष कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय

3- आरएमएल चिकित्सालय परिसर एकेडमिक बिल्डिंग
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. एपी सिंह, डॉ विनीता शुक्ला
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खण्ड
प्रशासनिक अधिकारी:- ज्योत्स्ना यादव, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम

4- सहारा हास्पिटल मुख्य द्वार
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. विवेक दुबे, डॉ. गुलाम अब्बास जैदी
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त महानगर
प्रशासनिक अधिकारी:- पल्लवी मिश्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ

5- एरा मेडिकल कालेज
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. आरवी सिंह, डॉ. फरीदी
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त बाजार खाला
प्रशासनिक अधिकारी:- प्रफुल्ल त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर

6- लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. अमिताभ पांडेय, डॉ. अरुण तिवारी
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त आलम बाग
प्रशासनिक अधिकारी:- देवेंद्र कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय

7- मेदान्ता हास्पिटल
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. शैलेश परिहार, डॉ. आलोक पांडेय
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज
प्रशासनिक अधिकारी:- किंसुक श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर

8- नगर समुदायिक केंद्र इंद्रानगर
चिकित्सा विभाग के नोडल :- डॉ. अभिलाषा मिश्रा, डॉ. रश्मी गुप्ता
पुलिस विभाग के नोडल:- सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर
प्रशासनिक अधिकारी:- सत्यम मिश्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम

9- समुदायिक स्वाथ्य केंद्र काकोरी
चिकित्सा विभाग के नोडल - डॉ. केपी त्रिपाठी
पुलिस विभाग के नोडल- सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी
प्रशासनिक अधिकारी- उमेश प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर

10- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद
चिकित्सा विभाग के नोडल - डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश कुमार
पुलिस विभाग के नोडल- सीओ मलिहाबाद
प्रशासनिक अधिकारी- अजय राय, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद

11- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल
चिकित्सा विभाग के नोडल -डॉ. केडी मिश्रा, डॉ. विवेक कुमार
पुलिस विभाग के नोडल- सीओ मलिहाबाद
प्रशासनिक अधिकारी:- शंभुशरण, तहसीलदार मलिहाबाद

12- राम सागर मिश्रा मेडिकल कालेज
चिकित्सा विभाग के नोडल - डॉ. अम्बुज सिंह, डॉ. सुमित
पुलिस विभाग के नोडल- सीओ बीकेटी
प्रशासनिक अधिकारी:- नवीन चन्द्र, उप जिलाधिकारी बीकेटी

जिलाधिकारी द्वारा ड्राई रन के सम्बन्ध में दिए गए दिशा निर्देश:

1- लाभार्थी एवं वैक्सिनेशन टीम को अपने-अपने केंद्र पर सुबह 9 बजे पहुंचना होगा.
2- 10 बजे से शाम 4 बजे तक ड्राई रन किया जाएगा.
3- वेटिंग एरिया, वैक्सिनेशन रूम में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को सुनिश्चित की जाए.
4- AEFI की व्यवस्थाए अर्थात ऑक्सीजन, चिकित्सा सुविधा मय उपकरण एवं चिकित्सकीय स्टाफ आदि व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लिया जाए.
5- प्रत्येक फैसिलिटी पर फैसिलिटी की ओर से एक नोडल चिकित्साधिकारी, चिकित्सा विभाग के ACMO/Dy CMO स्तर के एक-एक नोडल अधिकारी तथा पुलिस विभाग के ACP/Dy SP स्तर के नोडल अधिकारी एवं ACM/SDM स्तर के मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जो पूरी प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराएंगे.
6- लाभार्थीगण का सत्यापन करके उनको वेटिंग एरिया में बिठाना सुनिश्चित कराया जाए.
7- कोल्ड चेन से फैसिलिटी तक वैक्सीन लाने हेतु आवश्यक वाहन, पुलिस कार्मिक, कोल्ड चेन मेंटेन रखने की पूरी व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए.
8- लाभार्थीगण का सत्यापन उपरांत डाटा पोर्टल पर ऑनलाइन तत्काल फीड किया जाए.
9- फैसिलिटी सेंटर पर इंटरनेट की निर्बाध व पर्याप्त गति के लिए आवश्यक डोंगल व डेटा बूस्टर लगाए जाएं.
10- प्रत्येक केंद्र पर सैनिटाइजेशन, मास्क, सामाजिक दूरी आदि की पालना सुनिश्चित कराई जाए.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को चिन्हित 12 केंद्रों पर ड्राई रन किया जाएगा. प्रत्येक केंद्र पर 2 सेशन में ड्राई रन किया जाएगा. हर सेशन में 25-25 कर्मियों की ड्राई रन टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. प्रत्येक केंद्र पर 2-2 टीमें लगाई गई हैं. प्रत्येक टीम में 1 पुलिस कांस्टेबल, 1 होमगार्ड, 2 वैक्सिनेटर, 1 आशा और 1 आंगनबाड़ी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.