लखनऊ: राजधानी के बलरामपुर अस्पताल के निदेशक ने इमरजेंसी वार्ड का औचक निरीक्षण किया. पिछले दिनों इमरजेंसी में एक्सपायरी दवा मिलने के बाद पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. इसके बाद सोमवार को बलरामपुर के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने अपनी टीम के साथ इमरजेंसी वार्ड का दौरा किया.
इमरजेंसी विभाग में सभी दस्तावेजों और दवाइयों की जांच की. इस दौरान उनके साथ बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. सक्सेना भी मौजूद रहे. डॉ राजीव लोचन ने उन सभी कमियों पर नजर रखी, जहां पर कमियां होने की बातें सामने आ रही थीं. हालांकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है.
यह एक रूटीन परीक्षण के तौर पर सोमवार को बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में दौरा किया है. हर हफ्ते में किसी न किसी विभाग में दौरा करते हैं. सेवाओं में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई. लेकिन सीनियर चिकित्सकों ने अर्जित छुट्टियां काफी ज्यादा ले रखी थी. इमरजेंसी में मरीजों की संख्या को देखते हुए उनकी छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है और उन्हें तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर आने के लिए बोल दिया गया है.
डॉ. राजीव लोचन, निदेशक