ETV Bharat / state

उत्तराखंड STF के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश मोनू खान, यूपी के बदायूं से किया अरेस्ट

काफी समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश मोनू खान को उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand special task force) की कुमाऊं टीम ने गिरफ्तार कर (Uttarakhand STF arrested Criminal) लिया है. आरोपी को यूपी के बदायूं जिले से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर उत्तराखंड के कई थानों में हत्या और अन्य आपराधिक मामले में मुकदमे दर्ज हैं.

Uttarakhand STF arrested Criminal  arrested Criminal Monu Khan  Uttarakhand special task force  uttarakhand latest news today  इनामी बदमाश मोनू खान  उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम  मोनू खान पकड़ा गया  उत्तराखंड एसटीएफ  उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे
Uttarakhand STF arrested Criminal arrested Criminal Monu Khan Uttarakhand special task force uttarakhand latest news today इनामी बदमाश मोनू खान उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम मोनू खान पकड़ा गया उत्तराखंड एसटीएफ उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे
author img

By

Published : May 4, 2022, 1:29 PM IST

देहरादून/लखनऊ: 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोनू खान को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने यूपी के बदायूं जिले से गिरफ्तार किया (Uttarakhand STF arrested Criminal) है. बदमाश मोनू खान पर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में हत्या समेत कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. मोनू खान काफी समय से फरार चल रहा था. हालांकि मंगवलार देर रात को उत्तराखंड एसटीएफ ने बदायूं पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचा.

उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand special task force) की कुमाऊं टीम और एसओजी बदायूं की संयुक्त टीम की कार्रवाई में मोनू खान पकड़ा गया (arrested Criminal Monu Khan). आरोपी मोनू खान के पास उत्तराखंड एसटीएफ को पिस्टल भी बरामद हुई है. आरोपी के बदायूं जिले इस्लाम नगर से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - जिलों में तैनात अफसरों की बढ़ी धड़कनें, जल्द चलेगी तबादला एक्सप्रेस, अखिलेश के टच में रहे अफसर होंगे साइडलाइन

इसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ ट्रांजिट रिमांड पर मोनू खान को उत्तराखंड लेकर आई. यहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसटीएफ अभी मोनू खान के साथियों के बारे भी पता लगाने में जुटी हुई है. साथ ही मोनू खान का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

देहरादून/लखनऊ: 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोनू खान को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने यूपी के बदायूं जिले से गिरफ्तार किया (Uttarakhand STF arrested Criminal) है. बदमाश मोनू खान पर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में हत्या समेत कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. मोनू खान काफी समय से फरार चल रहा था. हालांकि मंगवलार देर रात को उत्तराखंड एसटीएफ ने बदायूं पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचा.

उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand special task force) की कुमाऊं टीम और एसओजी बदायूं की संयुक्त टीम की कार्रवाई में मोनू खान पकड़ा गया (arrested Criminal Monu Khan). आरोपी मोनू खान के पास उत्तराखंड एसटीएफ को पिस्टल भी बरामद हुई है. आरोपी के बदायूं जिले इस्लाम नगर से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें - जिलों में तैनात अफसरों की बढ़ी धड़कनें, जल्द चलेगी तबादला एक्सप्रेस, अखिलेश के टच में रहे अफसर होंगे साइडलाइन

इसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ ट्रांजिट रिमांड पर मोनू खान को उत्तराखंड लेकर आई. यहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसटीएफ अभी मोनू खान के साथियों के बारे भी पता लगाने में जुटी हुई है. साथ ही मोनू खान का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.