कोटद्वार: पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. दोनों की ये मुलाकात लखनऊ में हुई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच दोनों प्रदेशों के विकास कार्यों के लेकर काफी लंबी चर्चा हुई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋतु खंडूरी को भगवान हनुमान के मूर्ति भी भेंट की. उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ये पहली मुलाकात थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऋतु खंडूरी को उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की विधानसभा कोटद्वार का बड़ा क्षेत्र यूपी से लगा हुआ है.
पढ़ें- ज्ञानवापी मामले में कोर्ट को गुमराह करने का आरोप, महिला पक्षकार नहीं लेगी केस वापस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने भी विधानसभा अध्यक्ष को क्षेत्र के विकास में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋतु भूषण खंडूरी से कहा कि कोटद्वार उनकी राजनीति पाठशाला रही है. इसलिए कोटद्वार के विकास के लिए जो भी कार्य सम्भव और उचित होगा वो किया जाएगा. बता दें कि कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूरी दो दिवसीय यूपी दौरे पर है. ऋतु खंडूरी की कोटद्वार विधानसभा सीट पौड़ी जिले में आती है और पौड़ी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पैतृव गांव पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा सीट में पड़ता है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए थे. इस दौरान वे अपने पैतृव गांव भी गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप