लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. जिसकी वजह से प्रदेश मे कहीं हल्की, कहीं मध्यम, कहीं भारी वर्षा हो रही है. भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ तराई वाले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसको लेकर प्रशासन भी तैयारियों में लगा हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 2 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश जारी रहने की संभावना है. उसके बाद मानसून का असर धीरे-धीरे कम होगा. उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी के कुछ इलाकों में चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी में शुक्रवार को सुबह मौसम साफ रहा. तेज धूप निकली मौसम में आद्रता होने के कारण उमस वाली गर्मी रही, लेकिन हवा चलते रहने के कारण गर्मी कम असर दिखा सकी. वहीं शाम होते कुछ इलाकों में हल्की फुल्की बारिश होने वाला चलने से लोगों को राहत महसूस हुई.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी
बांदा, महोबा, हमीरपुर, संभल, ललितपुर, अमरोहा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, कासगंज, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, उन्नाव, इटावा, कानपुर नगर व देहात, प्रयागराज औरैया, चित्रकूट , रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, बस्ती व आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इन सभी जिलों के जिला अधिकारी व बाढ़ नियंत्रण कार्यालय में सूचना दे दी है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. जे पी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. जिसकी वजह से 2 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी उसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है.
इसे भी पढे़ं- Weather Forecast: यूपी के 23 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट, देंखे लिस्ट