ETV Bharat / state

UP Weather Forecast: प्रदेश के दक्षिणी और उत्तरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें- मौसम का ताजा अपडेट - मौसम अपडेट की खबर

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 2 अगस्त तक बारिश की संभावना है. यूपी के 20 जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. अगले 5 दिन उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है.

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:59 AM IST

Updated : Jul 30, 2021, 7:38 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून का दूसरा दौर चल रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के दक्षिणी व उत्तरी जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है. जिससे उत्तर प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसकी वजह से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि जिलों के खेतों में पानी भर गया है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.

प्रदेश के दक्षिणी और उत्तरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वही अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में बारिश अभी जारी रहेगी. बारिश का प्रभाव दक्षिणी उत्तरी जिलों में अत्यधिक होगा.

इन जिलों में हुई बारिश
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 21.8, कानपुर में 1.8, कानपुर नगर में 2.4, लखीमपुर खीरी में 20, गोरखपुर में 39, वाराणसी में 1.2, बलिया में 1, प्रयागराज में 42, फतेहपुर में 18, गाजीपुर 19, झांसी 39, उरई 28, हमीरपुर 25, आगरा ताज में 1.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, कानपुर, औरैया, हमीरपुर, जालौन, इटावा, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, आगरा, गौतम बुध नगर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा व इसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ तेज रफ्तार हवा चलने की चेतावनी जारी की है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश जारी रहेगी. उसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश होने के कारण तापमान में कमी आएगी. रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. उत्तर प्रदेश के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में बारिश की ज्यादा संभावनाएं हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं- बीमारियों का मौसम कहलाता है मानसून

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून का दूसरा दौर चल रहा है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के दक्षिणी व उत्तरी जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है. जिससे उत्तर प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसकी वजह से गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती आदि जिलों के खेतों में पानी भर गया है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.

प्रदेश के दक्षिणी और उत्तरी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. वही अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में बारिश अभी जारी रहेगी. बारिश का प्रभाव दक्षिणी उत्तरी जिलों में अत्यधिक होगा.

इन जिलों में हुई बारिश
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 21.8, कानपुर में 1.8, कानपुर नगर में 2.4, लखीमपुर खीरी में 20, गोरखपुर में 39, वाराणसी में 1.2, बलिया में 1, प्रयागराज में 42, फतेहपुर में 18, गाजीपुर 19, झांसी 39, उरई 28, हमीरपुर 25, आगरा ताज में 1.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, कानपुर, औरैया, हमीरपुर, जालौन, इटावा, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, आगरा, गौतम बुध नगर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा व इसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ तेज रफ्तार हवा चलने की चेतावनी जारी की है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश जारी रहेगी. उसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बारिश होने के कारण तापमान में कमी आएगी. रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. उत्तर प्रदेश के उत्तरी व दक्षिणी जिलों में बारिश की ज्यादा संभावनाएं हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं- बीमारियों का मौसम कहलाता है मानसून

Last Updated : Jul 30, 2021, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.