लखनऊ: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बारिश व तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश हुई बारिश होने के बावजूद भी गर्मी व उमस बरकरार है. राजधानी लखनऊ में सोमवार को झमाझम बारिश होने के बाद फिर धूप निकलने से चिपचिपी व उमस भरी गर्मी से राजधानीवासी बेहाल रहे.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान मंगलवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश संभावना है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने सहारनपुर, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ साथ तेज हवा चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह तेज धूप निकलने से लोग गर्मी से बेहाल रहे.
दोपहर बाद अचानक आसमान पर काले बादल छा गए और झमाझम बारिश हुई. इस बारिश में कुछ बच्चे बारिश में भीग कर बारिश का लुफ्त उठाते नजर आए. वहीं तेज बारिश होने से राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया. बारिश के बाद एक बार फिर से धूप निकलने से उमस व चिपचिपी गर्मी फिर शुरू हो गई.
इसे भी पढ़ें-Weather Forecast: 14 जुलाई तक होगी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश, गर्मी व उमस से राहत
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मंगलवार को भारी बारिश के साथ साथ आंधी चलने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर तेज बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है. धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश से मानसून की सक्रियता फिर से कम हो रही है. एक-दो दिन बारिश होने के बाद मौसम फिर से साफ रहेगा.