लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में पिछले 24 घंटे में धूल भरी आंधी और बारिश हुई है. मौसम विभाग ने संभावना जताते हुए बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, बीते मंगलवार (31 मई) लखनऊ, वाराणसी, समेत कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. जानकारी के अनुसार, लखनऊ में तापमान 40, वाराणसी में 43, प्रयागराज में 42, कानपुर में 40 और आगरा में 43 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन-चार दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
प्रमुख शहरों के तापमान
- लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
- कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
- गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गयाहै.
- वाराणसी में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
- प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 30 और अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
- मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
- आगरा में न्यूनतम तापमान 26.7 और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर लगभग धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है, जिसके कारण आने वाले 8 दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप