ETV Bharat / state

Weather Forecast: पूर्वी यूपी में आज भारी बारिश की चेतावनी - सबसे ज्यादा बारिश

यूपी में मानसून आने के बाद से बारिश होनी शुरू हो गई है. जिसके बाद राजधानी लखनऊ और पूर्वी-मध्य यूपी के जिलों में सोमवार को भी बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक निजात मिली. प्रादेशिक मौसम केंद्र ने आने वाले तीन-चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

Weather Forecast
Weather Forecast
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 7:50 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 7:58 AM IST

लखनऊ: यूपी के कुछ जिलों में 13 तारीख से बारिश (rain) हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (rain alert ) जारी की है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी यूपी के कुछ अंचलों में कहीं सामान्य तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. यूपी के साथ ही मंगलवार को दिल्ली में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार के साथ हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

भारत मौसम विभाग(india meteorological department) के मुताबिक, दरअसल बंगाल की खाड़ी में नमी के साथ ही चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है, जो मानसून को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है.

सोमवार को धौरहरा में हुई सबसे ज्यादा बारिश
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बीते 24 घंटों में पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में सामान्य बारिश हुई है. हालांकि इस काल में पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई. बीते 24 घंटो में लखीमपुर खीरी के धौरहरा में सबसे अधिक 16 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे कम बारिश बस्ती जिले के भानपुर और बाराबंकी के रामनगर में 4-4 सेमी दर्ज की गई.

इन जिलों के लोगों को मिली गर्मी से राहत
सोमवार को बारिश होने के कारण यूपी के सीतापुर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, श्रावस्ती, चित्रकूट, अयोध्या, कौशांबी, बहराइच, संत कबीरनगर, प्रतापगढ़, बस्ती जिलों के लोगों को गर्मी से निजात मिली.

इसे भी पढ़ें- Horoscope today 15 june 2021 राशिफल : वृषभ, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए अच्छा समय

मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने दी जानकारी
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को मानसून की उत्तरी सीमा हमीरपुर, बाराबंकी और सहारनपुर से होकर गुजर रही थी. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में मानसून पूर्वी यूपी को पूरी तरह से अपने दायरे में ले लेगा, जबकि पश्चिमी यूपी के जिलों में मानसून सक्रिय होने में कुछ समय लगेगा. फिलहाल लखनऊ और मध्य यूपी सहित पूर्वी यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है.

लखनऊ: यूपी के कुछ जिलों में 13 तारीख से बारिश (rain) हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (rain alert ) जारी की है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी यूपी के कुछ अंचलों में कहीं सामान्य तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. यूपी के साथ ही मंगलवार को दिल्ली में भी बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार के साथ हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

भारत मौसम विभाग(india meteorological department) के मुताबिक, दरअसल बंगाल की खाड़ी में नमी के साथ ही चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है, जो मानसून को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है.

सोमवार को धौरहरा में हुई सबसे ज्यादा बारिश
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बीते 24 घंटों में पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में सामान्य बारिश हुई है. हालांकि इस काल में पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई. बीते 24 घंटो में लखीमपुर खीरी के धौरहरा में सबसे अधिक 16 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे कम बारिश बस्ती जिले के भानपुर और बाराबंकी के रामनगर में 4-4 सेमी दर्ज की गई.

इन जिलों के लोगों को मिली गर्मी से राहत
सोमवार को बारिश होने के कारण यूपी के सीतापुर, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, श्रावस्ती, चित्रकूट, अयोध्या, कौशांबी, बहराइच, संत कबीरनगर, प्रतापगढ़, बस्ती जिलों के लोगों को गर्मी से निजात मिली.

इसे भी पढ़ें- Horoscope today 15 june 2021 राशिफल : वृषभ, कन्या, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए अच्छा समय

मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने दी जानकारी
लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार को मानसून की उत्तरी सीमा हमीरपुर, बाराबंकी और सहारनपुर से होकर गुजर रही थी. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में मानसून पूर्वी यूपी को पूरी तरह से अपने दायरे में ले लेगा, जबकि पश्चिमी यूपी के जिलों में मानसून सक्रिय होने में कुछ समय लगेगा. फिलहाल लखनऊ और मध्य यूपी सहित पूर्वी यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 7:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.