लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून सक्रिय न होने के कारण तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. मौसम में नमी और धूप निकलने के कारण उमस भरी भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल से सटे जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं. सोमवार को भी मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के साथ-साथ तराई वाले इलाकों में बारिश और 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी लखनऊ में सोमवार यानी आज मौसम साफ रहेगा. दोपहर बाद कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है.
रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है. सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बरेली,. पीलीभीत, रामपुर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर के आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि 5 से लेकर 7 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों और तराई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है. 8 जुलाई के बाद मानसून के सक्रिय होने की संभावना है.