लखनऊ: यूपी में इन दिनों रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कुछ दिनों की बारिश के बाद राज्य के जिलों में गर्मी के साथ-साथ उमस भी बढ़ गई है. मौमस विभाग ने मानसून के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली 9 जुलाई से मानसून की वापसी हो सकती है .
लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, प्रदेशवासियों को उमस से निजात मिलने की संभावना कम है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 9 से 12 जुलाई के बीच एक बार फिर बारिश हो सकती है.
कुछ दिनों से लखनऊ का पारा बढ़ा हुआ है. यहां मंगलवार को तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, कानपुर में भी तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रयागराज में तापमान 34, नोएडा में 37 और वाराणसी में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप