लखनऊ : आलू और प्याज के साथ ही इन दिनों हरी सब्जियां भी लोगों को राहत दे रही हैं. बीते दस दिनों में हरी सब्जियों के दाम लगभग आधे हो गए हैं. लखनऊ की दुबग्गा मंडी में इन दिनों सब्जियों की आवक बढ़ गई है. पिछले माह हरी सब्जियाें के दाम आसमान छू रहे थे, जिससे सब्जियां बजट से बाहर हो गई थीं.
पहले सब्जी मंडी में बाहर से सब्जियां आ रहीं थीं, जिससे दाम बढ़े हुए थे. अब स्थानीय इलाकों सब्जियां तैयार हो गई हैं. ऐसे में इस समय बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. अपने क्षेत्र की सब्जी बाजार में पहुंचने से कीमत में काफी कमी आई है. जिले की बात करें तो यहां बड़े पैमाने पर कद्दु, फूल गोभी, पालक, मटर तथा टमाटर की पैदावार हो रही है. आइए जानते हैं (9 फरवरी) गुरूवार को क्या हैं सब्जियों के दाम.
बाजारों में सब्जियों के भाव
हरी मिर्च - 50 रुपये किलो
अदरक - 60 रुपये किलो
फूल गोभी - 12 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 20 रुपये किलो
हरा मटर - 20 रुपये किलो
पालक - 20 रुपये किलो
गाजर - 15 रुपये किलो
पुराना आलू - 12 रुपये किलो
नया आलू - 10 रुपये किलो
लहसुन - 70 रुपये किलो
प्याज - 20 रुपये किलो
नींबू - 60 रुपये किलो
भिंडी - 80रुपये किलो
तोराई - 70 रुपये किलो
कद्दू - 20 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 30 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
लखनऊ जिले में स्थानीय आवक के साथ ही हरी सब्जियों के दाम घट गए हैं. इस समय बाजार में हरी सब्जियों की भरपूर आवक हो रही है. ऐसे में दस दिनों के भीतर ही कद्दू, मटर, टमाटर सहित दर्जन भर सब्जियों के दाम गिर गए हैं.
यह भी पढ़ें : SR Global College Death Mystery : मौत से ठीक पहले प्रिया ने 'Thank you' लिख तोड़ दी थी निब, उकसाने में लगा था कोई करीबी