- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का लखनऊ दौरा आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राजधानी लखनऊ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है. राष्ट्रपति 26 अगस्त को लखनऊ स्थित भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एक प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. राष्ट्रपति अपने 4 दिवसीय यूपी दौरे के बीच अयोध्या भी जाएंगे.
- कानपुर में बड़ा हादसा : घर की छत ढही, तीन की मौत
कानपुर (kanpur) में गुरुवार को एक घर की छत ढहने (Roof collapse) से बड़ा हादसा हो गया. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई हैं. वहीं एक घायल को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य चलाने और पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं.
- सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों को केंद्र की मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) की सिफारिशों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. जस्टिस बी वी नागरत्ना, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बेला त्रिवेदी के सुप्रीम कोर्ट आने के बाद यहां पहले से कार्यरत जस्टिस इंदिरा बनर्जी सहित चार महिला जज होंगी. इनमें से जस्टिस नागरत्ना 2027 में देश की पहली सीजेआई हो सकती हैं.
- यूपी में मिले कोरोना के 8 नए मरीज, 340 ऑक्सीजन प्लांट शुरू
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह तक कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं. फाइनल रिपोर्ट शाम तक आएगी. वहीं कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है.
- योगी को 'चप्पल' से मारने की बात पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ भाजपा नेता ने की शिकायत
बीजेपी के जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए ऑनलाइन शिकायत की है. तीन साल पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पर एक विवादित बयान देने को लेकर भाजपा नेता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है.
- जहरीली शराब का कहर: मिथाइल अल्कोहल से हुई थी चार की मौत, 2 इंस्पेक्टर समेत 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड
आगरा (Agra) जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते सोमवार से अब तक 10 लोगों की जहरीली शराब (Jaharili Sharab) पीने से मौत हो गई है. घटना को लेकर एडीजी राजीव कृष्ण और कमिश्नर अमित कुमार सहित कई अधिकारियों ने बुधवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शराब के संबंध में जानकारी ली थी. साथ ही छह लोगों का पोस्टमार्टम भी करवाया गया था.
- सीएम योगी की घोषणाः बढ़ाएंगे गन्ने का मूल्य, किसानों के साथ खड़ी सरकार
लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी ने किसानों से संवाद कार्यक्रम में बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि, गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही फसलों के अवशेष जलाने पर हुए मुकदमे और अर्थदंड को समाप्त किए जाने का आश्वासन भी दिया.
- आज इन राशि वालों को मिल सकता है विशेष उपहार, गुरुवार को इन पर होगी कृपा
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-
- मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. तबरेज ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते खुद पर फायरिंग करवाई थी और फिर साजिश के तहत अपने चाचा और भाइयों को नामजद कर दिया था. इसके बाद कोर्ट ने तबरेज के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.
- मैसूर में यूपी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म
कर्नाटक के मैसूर में गैंगरेप का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर प्रेमी के साथ घुमने गई यूपी की छात्रा के साथ युवकों के गिरोह ने दुष्कर्म की जघन्य वारदात को अंजाम दिया है.