- राजू श्रीवास्तव पर विवादित पोस्ट करने वाले BMP नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दिवंगत हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में कौशांबी पुलिस ने बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. - राजू श्रीवास्तव ने इस गांव में पेश किया था अपना पहला स्टेज शो, गजोधर नाम भी यहीं खोजा था
उन्नाव के मगरायर गांव में राजू श्रीवास्तव ने पहला स्टेज शो किया था. मगरायर राजू का ननिहाल है. यहां उनका बचपन बीता और शुरुआती शिक्षा भी यही पर हुई. - OLX पर बेचते थे चोरी की लग्जरी गाड़ियां, पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने OLX पर चोरी की गाड़ियां बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां(luxury cars) बरामद की हैं. - अगर आपने टीबी के मरीजों को गोद लिया है तो राज्यपाल करेंगी सम्मानित
राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी (State Tuberculosis Control Officer ) एवं संयुक्त निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला क्षय अधिकारियों सर्वश्रेष्ठ निक्षय मित्र का विवरण मांगा है. इस मामले में टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार देने पर प्रदेश की राज्यपाल सम्मानित कर सकती हैं. - वक्फ संपत्ति सर्वे पर बोले काशी के मौलाना, जमीन पर है माफियाओं का कब्जा
वाराणसी: मदरसे के सर्वे (Madrassa survey) के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड के 33 साल पुराने शासनादेश को रद्द करते हुए वक्फ के नाम पर मौजूद संपत्तियों के सर्वे की बात कही है. योगी सरकार ने 7 अप्रैल 1989 को जारी एक शासनादेश को निरस्त कर दिया है और वह वक्त संपत्ति के रूप में दर्ज सभी मामलों का पुर्न परीक्षण करवाने का निर्देश दिया है. - खाड़ी देशों को भारत का निर्यात 2021-22 में 44 प्रतिशत बढ़ा: फियो
खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council) के छह देशों को भारत का निर्यात 2021-22 के लिए बढ़ा है. सालाना आधार पर भारत के निर्यात में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह लगभग 43.9 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 27.8 अरब डॉलर का था. - रजनीकांत की बेटी सौंदर्या का फैंस को धन्यवाद, पिता संग तस्वीर शेयर कर लिखा, life is a true blessing
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने अपने फैंस और सेलेब्स को एक पोस्ट के जरिए धन्यवाद कहा है. सौंदर्या ने इस पोस्ट के साथ अपने नवजात बेटे और पिता रजनीकांत संग एक तस्वीर भी शेयर की है. बता दें, सौंदर्या हाल ही में अपने दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. - 20 मिनट की बारिश में मथुरा जलमग्न, नगर निगम के दावे की खुली पोल
मथुराः जिले में बुधवार को बेमौसम की बारिश(unseasonal rain) के चलते शहर का मिजाज बदल गया. 20 मिनट की तेज बारिश के चलते शहर में चारों तरफ पानी भर गया. मथुरा वृंदावन नगर निगम(Mathura Vrindavan Municipal Corporation) जल निकासी के लाख दावे करता हो लेकिन बारिश में दावे की पोल खुल गई. - अनिल खन्ना ने आईओए कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
आईओए के पूर्व अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के शासन को समाप्त करने के अदालत के फैसले के बाद अनुभवी खेल प्रशासक अनिल खन्ना ने आईओए का कार्यभार संभाला था. - बाबर को पछाड़कर टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 मैच में 46 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया. सूर्यकुमार अब मोहम्मद रिजवान से सिर्फ 45 रेटिंग अंक पीछे हैं.
राजू श्रीवास्तव पर विवादित पोस्ट करने वाले BMP नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - top ten news at 9pm
राजू श्रीवास्तव ने इस गांव में पेश किया था अपना पहला स्टेज शो, गजोधर नाम भी यहीं खोजा था...रजनीकांत की बेटी सौंदर्या का फैंस को धन्यवाद, पिता संग तस्वीर शेयर कर लिखा, life is a true blessing...20 मिनट की बारिश में मथुरा जलमग्न, नगर निगम के दावे की खुली पोल...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
top ten 9 pm
- राजू श्रीवास्तव पर विवादित पोस्ट करने वाले BMP नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दिवंगत हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में कौशांबी पुलिस ने बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. - राजू श्रीवास्तव ने इस गांव में पेश किया था अपना पहला स्टेज शो, गजोधर नाम भी यहीं खोजा था
उन्नाव के मगरायर गांव में राजू श्रीवास्तव ने पहला स्टेज शो किया था. मगरायर राजू का ननिहाल है. यहां उनका बचपन बीता और शुरुआती शिक्षा भी यही पर हुई. - OLX पर बेचते थे चोरी की लग्जरी गाड़ियां, पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरनगर में पुलिस ने OLX पर चोरी की गाड़ियां बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से दो लग्जरी गाड़ियां(luxury cars) बरामद की हैं. - अगर आपने टीबी के मरीजों को गोद लिया है तो राज्यपाल करेंगी सम्मानित
राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी (State Tuberculosis Control Officer ) एवं संयुक्त निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला क्षय अधिकारियों सर्वश्रेष्ठ निक्षय मित्र का विवरण मांगा है. इस मामले में टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार देने पर प्रदेश की राज्यपाल सम्मानित कर सकती हैं. - वक्फ संपत्ति सर्वे पर बोले काशी के मौलाना, जमीन पर है माफियाओं का कब्जा
वाराणसी: मदरसे के सर्वे (Madrassa survey) के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वक्फ बोर्ड के 33 साल पुराने शासनादेश को रद्द करते हुए वक्फ के नाम पर मौजूद संपत्तियों के सर्वे की बात कही है. योगी सरकार ने 7 अप्रैल 1989 को जारी एक शासनादेश को निरस्त कर दिया है और वह वक्त संपत्ति के रूप में दर्ज सभी मामलों का पुर्न परीक्षण करवाने का निर्देश दिया है. - खाड़ी देशों को भारत का निर्यात 2021-22 में 44 प्रतिशत बढ़ा: फियो
खाड़ी सहयोग परिषद (Gulf Cooperation Council) के छह देशों को भारत का निर्यात 2021-22 के लिए बढ़ा है. सालाना आधार पर भारत के निर्यात में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह लगभग 43.9 अरब डॉलर तक पहुंच गया है, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 27.8 अरब डॉलर का था. - रजनीकांत की बेटी सौंदर्या का फैंस को धन्यवाद, पिता संग तस्वीर शेयर कर लिखा, life is a true blessing
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने अपने फैंस और सेलेब्स को एक पोस्ट के जरिए धन्यवाद कहा है. सौंदर्या ने इस पोस्ट के साथ अपने नवजात बेटे और पिता रजनीकांत संग एक तस्वीर भी शेयर की है. बता दें, सौंदर्या हाल ही में अपने दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. - 20 मिनट की बारिश में मथुरा जलमग्न, नगर निगम के दावे की खुली पोल
मथुराः जिले में बुधवार को बेमौसम की बारिश(unseasonal rain) के चलते शहर का मिजाज बदल गया. 20 मिनट की तेज बारिश के चलते शहर में चारों तरफ पानी भर गया. मथुरा वृंदावन नगर निगम(Mathura Vrindavan Municipal Corporation) जल निकासी के लाख दावे करता हो लेकिन बारिश में दावे की पोल खुल गई. - अनिल खन्ना ने आईओए कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
आईओए के पूर्व अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के शासन को समाप्त करने के अदालत के फैसले के बाद अनुभवी खेल प्रशासक अनिल खन्ना ने आईओए का कार्यभार संभाला था. - बाबर को पछाड़कर टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 मैच में 46 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया. सूर्यकुमार अब मोहम्मद रिजवान से सिर्फ 45 रेटिंग अंक पीछे हैं.