- राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के 1 साल: 5 अगस्त को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे सीएम योगी
रामलला के दरबार में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के 1 वर्ष पूरे होने पर 5 अगस्त को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. इस धार्मिक अनुष्ठान में यजमान के रूप में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. सीएम योगी रामलला का दर्शन करने के बाद अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज वितरित करेंगे. इस दौरान सीएम योगी करीब 3 घंटे तक राम नगरी अयोध्या में रहेंगे. - भाजपा सांसद ने लगाई सवालों की झड़ी, राज्यमंत्री के बाद खुद कृषि मंत्री तोमर को देना पड़ा जवाब
बिहार की सारण संसदीय सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने आज कहा कि आम और अमरूद के पेड़ लगाने को लेकर उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ जैसे कोई एहसान किया जा रहा है. उनकी इस बात पर लोक सभा में पहले केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी इसके बाद खुद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जवाब देना पड़ा. मंत्रियों ने रूडी को आश्वस्त किया कि भविष्य में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पढ़ें पूरा प्रकरण - अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में निकालेंगे साइकिल यात्रा, इन मुद्दों पर सरकार को घरने की तैयारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच अगस्त को समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा निकालेगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे. यात्रा के दौरान महंगाई, कृषि कानून, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोलेंगे. - आठ राज्यों में कोविड-19 रिप्रोडक्टिव नंबर एक से ज्यादा : सरकार
सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को दर्शाने वाला रिप्रोडक्टिव नंबर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल समेत आठ राज्यों में एक से ज्यादा है. रिप्रोडक्टिव नंबर या आर वैल्यू कोई रोग कितना संक्रामक है यानि एक मामले से कितने और मामले फैल सकते हैं, इसकी संख्या दर्शाता है. - UP Corona Update: 24 घंटे में दोगुने से अधिक पहुंची मरीजों की संख्या
प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले फिर बढ़ते दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है, जबकि दो मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है. मंगलवार को 65 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. जबकि एक दिन पहले सोमवार को सिर्फ 25 मरीज मिले थे. हालांकि सरकार का दावा है कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर कम है. वहीं, लखनऊ में केरल से लौटे चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. - रिकॉर्ड: 5 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला पहला राज्य बना UP, एक दिन में 22 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
यूपी में मंगलवार को शाम सात बजे तक आए आंकड़े के हिसाब से 22 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई. एक दिन में वैक्सीनेशन का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यूपी में अब तक 5 करोड़ 9 लाख को लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान के लिए सूबे में कुल 12 हजार 305 टीकाकरण बूथ बनाए गए थे. इसमें 12,222 सरकारी और 83 प्राइवेट बूथ शामिल हैं. - दिनदहाड़े डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सीतापुर में डॉक्टर की दिनदहाड़े तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. सिरफिरे ने क्लीनिक के अंदर घुसकर डॉक्टर पर ताबड़तोड़ तलवार से कई प्रहार किए. जिससे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिरफिरे ने मरने के बाद भी डॉक्टर पर कई प्रहार किए. जिससे डॉक्टर के दोनों हाथ और पैर कट गए. वहीं डॉक्टर को बचाने आए उसके पिता पर भी सिरफिरे ने तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत है. - मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी की 1.18 करोड़ की संपत्ति कुर्क
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. मंगलवार को गाजीपुर जिले में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई. - किसान आंदोलन में खत्म हो गतिरोध, दिल्ली में देश भर के किसान संगठन करेंगे बैठक
तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार और आंदोलनरत किसान मोर्चा के बीच गतिरोध बरकरार है लेकिन देश में करोड़ों किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले सैंकड़ों ऐसे किसान संगठन भी हैं जो वार्ता और चर्चा के माध्यम से समाधान कर आगे बढ़ना चाहते हैं. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन (National Farmer's Labor Organization) के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह बुधवार को दिल्ली में ऐसे किसान संगठनों की एक बैठक आयोजित कर रहे हैं जो तीन कृषि कानूनों में संशोधन के माध्यम से समाधान चाहते हैं. - साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, संचालक और मैनेजर समेत 9 लड़कियां गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ की अलीगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पुरनिया के पास चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक और गैंग के सरगना अनुज पाल और मैनेजर अजय सहित 9 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, फर्जी रूप से चल रहे इस कॉल सेंटर से बेरोजगारों को नौकरी का झांसा दिया जाता है. इस दौरान उनका डेबिट और क्रेडिट कार्ड डिटेल हासिल कर उन्हें साइबर फ्राड का शिकार बनाया जाता था. पुलिस के मुताबिक, इस फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से बेरोजगार युवक और युवतियों से लाखों रुपयों की ठगी की जा चुकी है.
अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में निकालेंगे साइकिल यात्रा...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - कोविड-19
5 अगस्त को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे सीएम योगी....अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में निकालेंगे साइकिल यात्रा...सीतापुर में दिनदहाड़े डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
- राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के 1 साल: 5 अगस्त को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे सीएम योगी
रामलला के दरबार में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम के 1 वर्ष पूरे होने पर 5 अगस्त को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. इस धार्मिक अनुष्ठान में यजमान के रूप में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. सीएम योगी रामलला का दर्शन करने के बाद अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज वितरित करेंगे. इस दौरान सीएम योगी करीब 3 घंटे तक राम नगरी अयोध्या में रहेंगे. - भाजपा सांसद ने लगाई सवालों की झड़ी, राज्यमंत्री के बाद खुद कृषि मंत्री तोमर को देना पड़ा जवाब
बिहार की सारण संसदीय सीट से निर्वाचित भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी ने आज कहा कि आम और अमरूद के पेड़ लगाने को लेकर उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ जैसे कोई एहसान किया जा रहा है. उनकी इस बात पर लोक सभा में पहले केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी इसके बाद खुद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जवाब देना पड़ा. मंत्रियों ने रूडी को आश्वस्त किया कि भविष्य में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. पढ़ें पूरा प्रकरण - अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में निकालेंगे साइकिल यात्रा, इन मुद्दों पर सरकार को घरने की तैयारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच अगस्त को समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा निकालेगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे. यात्रा के दौरान महंगाई, कृषि कानून, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोलेंगे. - आठ राज्यों में कोविड-19 रिप्रोडक्टिव नंबर एक से ज्यादा : सरकार
सरकार ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार को दर्शाने वाला रिप्रोडक्टिव नंबर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और केरल समेत आठ राज्यों में एक से ज्यादा है. रिप्रोडक्टिव नंबर या आर वैल्यू कोई रोग कितना संक्रामक है यानि एक मामले से कितने और मामले फैल सकते हैं, इसकी संख्या दर्शाता है. - UP Corona Update: 24 घंटे में दोगुने से अधिक पहुंची मरीजों की संख्या
प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले फिर बढ़ते दिख रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है, जबकि दो मरीजों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है. मंगलवार को 65 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. जबकि एक दिन पहले सोमवार को सिर्फ 25 मरीज मिले थे. हालांकि सरकार का दावा है कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर कम है. वहीं, लखनऊ में केरल से लौटे चार लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. - रिकॉर्ड: 5 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला पहला राज्य बना UP, एक दिन में 22 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
यूपी में मंगलवार को शाम सात बजे तक आए आंकड़े के हिसाब से 22 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई. एक दिन में वैक्सीनेशन का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यूपी में अब तक 5 करोड़ 9 लाख को लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान के लिए सूबे में कुल 12 हजार 305 टीकाकरण बूथ बनाए गए थे. इसमें 12,222 सरकारी और 83 प्राइवेट बूथ शामिल हैं. - दिनदहाड़े डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सीतापुर में डॉक्टर की दिनदहाड़े तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. सिरफिरे ने क्लीनिक के अंदर घुसकर डॉक्टर पर ताबड़तोड़ तलवार से कई प्रहार किए. जिससे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिरफिरे ने मरने के बाद भी डॉक्टर पर कई प्रहार किए. जिससे डॉक्टर के दोनों हाथ और पैर कट गए. वहीं डॉक्टर को बचाने आए उसके पिता पर भी सिरफिरे ने तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दिनदहाड़े हुई इस हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत है. - मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी की 1.18 करोड़ की संपत्ति कुर्क
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. मंगलवार को गाजीपुर जिले में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी की 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी गई. - किसान आंदोलन में खत्म हो गतिरोध, दिल्ली में देश भर के किसान संगठन करेंगे बैठक
तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार और आंदोलनरत किसान मोर्चा के बीच गतिरोध बरकरार है लेकिन देश में करोड़ों किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले सैंकड़ों ऐसे किसान संगठन भी हैं जो वार्ता और चर्चा के माध्यम से समाधान कर आगे बढ़ना चाहते हैं. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन (National Farmer's Labor Organization) के अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह बुधवार को दिल्ली में ऐसे किसान संगठनों की एक बैठक आयोजित कर रहे हैं जो तीन कृषि कानूनों में संशोधन के माध्यम से समाधान चाहते हैं. - साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, संचालक और मैनेजर समेत 9 लड़कियां गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ की अलीगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर पुरनिया के पास चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक और गैंग के सरगना अनुज पाल और मैनेजर अजय सहित 9 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, फर्जी रूप से चल रहे इस कॉल सेंटर से बेरोजगारों को नौकरी का झांसा दिया जाता है. इस दौरान उनका डेबिट और क्रेडिट कार्ड डिटेल हासिल कर उन्हें साइबर फ्राड का शिकार बनाया जाता था. पुलिस के मुताबिक, इस फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से बेरोजगार युवक और युवतियों से लाखों रुपयों की ठगी की जा चुकी है.