पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- कोरोना संक्रमितों पर डिजिटल नजर रख रही सरकार: प्रमुख सचिव स्वास्थ्य
यूपी में सरकार सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. सीएम योगी ने कानपुर, मेरठ और आगरा की संवेदनशीलता को देखते हुए इन जिलों में विशेष निर्देश दिए हैं. साथ ही फेक न्यूज को लेकर सरकार सतर्क है. फेक न्यूज फैलाने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों पर डिजिटल नजर रखी जा रही है. - भाजपा की नई श्रम नीति श्रमिकों का शोषण करने वाली: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पार्टी की तरफ से जारी बयान में कहा है कि भाजपा की नई श्रम नीति श्रमिकों का शोषण करने वाली है. - सीएम योगी का निर्देश, कोविड-19 अस्पतालों में 1 लाख तक बढ़ाए जाएंगे बेड
सीएम योगी ने एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के कोविड-19 अस्पतालों में 20 मई तक 25 हजार अतिरिक्त बेड स्थापित किये जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मई के अंत तक अस्पतालों में एक लाख बेड उपलब्ध कराए जाए. - 69 हजार शिक्षक भर्ती मामला: शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, ऑनलाइन भेजी याचिका
बेसिक शिक्षा विभाग में 69,000 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है. प्रदेश सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों की 69,000 भर्ती मामले में जो कट ऑफ नियम बनाए हैं, उसका विरोध कर रहे शिक्षामित्र की फरियाद अब सुप्रीम कोर्ट सुनेगा. - लखनऊ: यूपी में 55 ट्रेनों से आएंगे 75 हजार श्रमिक, सीएम ने दिए सुरक्षा के निर्देश
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने ट्रेन से आ रहे श्रमिकों के सुरक्षा और खाने की सही व्यवस्था के इंतजाम के निर्देश दिए. - हाथरस: एक ही परिवार के 10 सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक ही परिवार के 10 सदस्य एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को मुरसान के एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया गया है. वहीं जिले में इस समय कोरोना के 15 एक्टिव मरीज हैं. - आगरा: स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ किसानों ने कराया मुंडन
यूपी के आगरा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खिलाफ किसानों ने मुंडन कराकर विरोध जताया है. किसानों का कहना है कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग नहीं है. किसानों ने सरकार से आगरा सीएमओ को हटा कर किसी युवा को जिले की बागडौर सौंपने की अपील की है - बस्ती: लॉकडाउन में फंसे रह गए 3 बेटे, पत्नी ने दी पति को मुखाग्नि
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बुजुर्ग महिला ने अपने पति को मुखाग्नि दी है. लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में बेटों के फंसे होने के कारण महिला ने पति को मुखाग्नि देने का फैसला लिया. - ताजनगरी में कोरोना का कहर, हटाए गए आगरा के CMO और AD
आगरा में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने आगरा के सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार वत्स और अपर निदेशक डॉ. एके मित्तल को हटा दिया गया है. - पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राज्यमंत्री गिरीश यादव पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने राज्यमंत्री गिरीश यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके साथ जो भी हो रहा सब राज्यमंत्री गिरीश यादव के इशारे पर हो रहा है.