पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- गुजरात से 2409 यात्रियों को लेकर रायबरेली पहुंची दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन
गुजरात के सूरत से चली दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को रायबरेली पहुंची. दोनों ट्रेन से 2,409 यात्रियों को रायबरेली लाया गया और बसों के माध्यम से उन्हें उनके गृह जनपद भेजा जाएगा. - ग्वालियर से आ रहे परिवार के 4 लोग नदी में डूबे, 2 बच्चों की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बिठौली के पास नदी में नाव पलटने से चार लोग डूब गए, जिसमें दो लोगों को तो बचा लिया गया, जबकि दो बच्चों की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. - सीतापुर: जेल के बाथरूम में गिरीं आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा, हाथ फ्रैक्चर
सपा सांसद आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा सीतापुर जेल में निरुद्ध हैं. शुक्रवार को बाथरूम में फिसल जाने के कारण तंजीम फातिमा के हाथ में चोट लग गई. पहले जिला जेल के अस्पताल में ही उनका प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में दर्द बढ़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. - गोरखपुर: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का हार्ट अटैक से निधन
बीजेपी के उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. - आगरा, मेरठ और कानपुर में कोरोना से निपटने के लिए पहुंचेगी विशेष टीम
उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है. बाहर से आने वाले सभी लोगों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं प्रदेश के आगरा, मेरठ और कानपुर जिलों में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां विशेष टीम भेजे जाने का निर्देश दिया गया है. - बुलंदशहर: शराबी पिता ने की बेटे की पीट-पीटकर हत्या
बुलंदशहर जिले में एक शराबी ने तीन साल के मासूम को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. - कानपुर देहात में कोरोना वॉरियर्स पर हमला, 7 पुलिसकर्मी घायल
जिले में लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम पर हमला किया गया है. रसूलाबाद में हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों ने पुलिस की टीम पर पथराव किया. इसमें तीन दारोगा, दो महिला सिपाही और दो सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - CM योगी का नारा, 'यूपी आइये रोजगार लगाइये', 90 लाख MSME की इकाइयों पर फोकस
सीएम योगी कोरोना संकट काल में बेरोजगार हुए लोगों की समस्या का निदान करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसके लिए सीएम योगी ने 'यूपी आइये उद्योग लगाइये' का नारा दिया है. - उत्तर प्रदेश में नहीं होगी शराब की होम डिलीवरी: आबकारी मंत्री
यूपी के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शराब की होम डिलीवरी की बातों का खंडन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी नहीं होगी. - कोविड-19 अस्पतालों को 54 हजार बेड उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य बना यूपी
यूपी में कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए गए कोविड अस्पतालों को अब तक 54 हजार बेड तैयार कर देने में उत्तर प्रदेश अव्वल साबित हुआ है. इस बात की जानकारी टीम-11 के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी को दी है.