पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- राम मंदिर के लिए अब भक्त खुले मन से कर सकेंगे दान, आयकर विभाग ने दी राहत
राम जन्मभूमि के महत्व को देखते हुए वित्त मंत्रालय ने इसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक पूजा स्थल के रूप में मान्यता दे दी है. साथ ही मंत्रालय ने राम मंदिर के लिए ट्रस्ट को दिए जाने वाले दान को आयकर अधिनियम की धारा 80G के तहत कर मुक्त करने का प्रावधान किया है. इस फैसले का अयोध्या के संतों ने स्वागत किया है. - राम जन्मभूमि परिसर में मोबाइल के साथ प्रवेश पर लगी रोक
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में रामलला के अस्थाई गर्भगृह का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. अब मोबाइल के साथ परिसर के अंदर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. - उरई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने KGMU में कोरोना से तोड़ा दम
केजीएमयू में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत हो गई. डॉक्टर उरई मेडिकल कॉलेज में पोस्टेड थे और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए यहां लाया गया था. वहीं उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई हैं. - कारखाना अधिनियम' में संशोधन, 8 के बजाय 12 घंटे काम कर सकेंगे मजदूर
उत्तर प्रदेश सरकार ने 'कारखाना अधिनियम' में सुधार किया है. इसके द्वारा अब मजदूर कारखानों में आठ घंटे के बजाय 12 घंटे काम कर सकेंगे. श्रम विभाग की तरफ से जारी शासनादेश में कहा गया है कि अब कोई वयस्क कामगार किसी कारखाने में एक कार्य दिवस में 12 घंटे और सप्ताह में 72 घंटे से अधिक काम नहीं करेगा. - 20 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की कार्य योजना तैयार कर रही योगी सरकार
उत्तर प्रदेश में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश सरकार 20 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की योजना बना रही है. इसके लिए सीएम योगी ने टीम-11 के साथ बैठक की. - 'लेबर रिफार्म कानून' लाएगी योगी सरकार, गांव-कस्बे में ही दिया जाएगा रोजगार
कोरोना के कारण प्रदेश में श्रमिकों और कामगारों की घर वापसी हो रही है. प्रदेश में अन्य राज्यों से लगभग 20 लाख प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को लाया जाएगा. इन सभी को उनके गांव-कस्बों में ही रोजगार देने के लिए योगी सरकार 'लेबर रिफार्म कानून' लाने जा रही है. - बस्ती: महाराष्ट्र से लौटे 6 मजदूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोरोना के 6 नए मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया. कोरोना पॉजिटिव पाये गए ये सभी मजदूर हाल ही में महाराष्ट्र आए थे, सभी को क्वारंटाइन किया गया था. मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - लखनऊ: कोरोना से लड़ने के लिए 52 हजार बेड तैयार करा रही यूपी सरकार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश भर में 52 हजार बेड तैयार करने का लक्ष्य रखा है. अब तक 48 हजार बेड तैयार कर लिए गए हैं. अगले एक से दो दिन के अंदर लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा. इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दी. - अलीगढ़ में खोले गए सरकारी स्कूल, BSA ने कहा- गलती से हुआ
यूपी के अलीगढ़ जिले में गुरुवार को कुछ स्कूल खोले गए थे. इस संबंध में अलीगढ़ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने कहा है कि ऐसा गलती से हुआ था. - सूरत से 1200 मजदूरों को लेकर 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' पहुंची चंदौली
सूरत से तकरीबन 1,200 मजदूरों को लेकर चंदौली जनपद में पहली 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' पहुंची. इस दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जहां यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बसों से उनके गृह जनपद भेजा गया.