पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- CM योगी ने प्रदेश में रोजगार की संभावनाएं तलाशने के दिये निर्देश: अवनीश अवस्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन-3 के व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने इस बैठक में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को दुग्ध समितियों से जोड़ने के निर्देश दिए हैं. - शहीद की अंतिम विदाई में नहीं रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान, प्रशासन पर उठ रहे सवाल
यूपी के गाजीपुर जिले में बुधवार को शहीद अश्विनी कुमार यादव को अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. जिला प्रशासन को भी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का ख्याल नहीं आया. इसके बाद से जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. - पीएसी जवान की कोरोना पीड़ित पत्नी का शव गांव पहुंचने पर हड़कंप
पीएसी जवान की पत्नी की कोरोना से इलाज के दौरान सैफई के अस्पताल में मौत हो गई. शव को मैनपुरी के शहजादेपुर भेजा गया, जहां गांव वालों में हड़कंप मच गया. वहीं प्रशासन ने शव का अंतिम संस्कार किया. - कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर जारी, 15 नए मरीज मिले
यूपी महानगर कानपुर में कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को जिले में 15 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 284 हो गई है. वहीं 15 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है. - Lockdown Effect: योगी सरकार ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम, शराब भी महंगी
योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में 10 महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. इसमें पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के साथ शराब के दाम भी बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त वैट चार्ज करने का निर्णय लिया गया है. - आगरा: बीमारी और भूख से मजदूर की बेटी ने तोड़ा दम, दूसरी बेटी की हालत नाजुक
यूपी के आगरा में एक मजदूर की बेटी की भूख और इलाज के अभाव में मौत हो गई तो वहीं लॉकडाउन में मजूदर की दूसरी बेटी की हालत भी नाजुक बनी हुई है. - शहीदों के परिवारीजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद और नौकरी देगी योगी सरकार
आतंकी हमले में शहीद हुए गाजीपुर के अश्विनी कुमार यादव के परिजनों के लिए सरकार ने मदद का एलान किया है. सीएम योगी ने राज्य के निवासी सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी और माता-पिता को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. - 'यूपी लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश-2020' योगी कैबिनेट में पास
उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट से 'उत्तर प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं महामारी रोग नियंत्रण अध्यादेश-2020' पास हो गया है. इसके तहत कोरोना वॉरियर्स पर हमला और उनसे अभद्रता और क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है. - वाराणसी: कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 77
लॉकडाउन में दी गई ढील के बाद यूपी के वाराणसी जिले में बुधवार कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है. - लखनऊ से छत्तीसगढ़ के लिए पैदल निकले सैकड़ों मजदूर
राजधानी लखनऊ में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले छत्तीसगढ़ के सैकड़ों मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं. काम बंद होने की वजह से उनके सामने भुखमरी के हालात बन गए थे. इसीलिए मजदूर पैदल ही अपने घर जाने के लिए मजबूर हैं. - आगरा: कोरोना संक्रमित मरीजों पर होम्योपैथिक दवा का ट्रायल शुरू
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों पर होम्योपैथिक दवा का ट्रायल शुरू किया गया है. नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टरों का दावा है कि इस दवा से कोरोना मरीज 14 दिन में स्वस्थ हो जाएगा.