- आज भी नहीं हो सकेगी आर्यन की रिहाई, समय पर जेल नहीं पहुंची जमानत की कॉपी
ड्रग्स केस में गिरफ्तार किये गये अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई आज नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक, बेल ऑर्डर कॉपी एनडीपीएस कोर्ट से ऑर्थर रोड जेल में 5.30 बजे तक नहीं पहुंची. इस वजह से जमानत मिलने के बाद भी आर्यन को आज रात जेल में काटनी पड़ेगी. यह जानकारी आर्थर रोड के जेल अधिकारी ने दी है. - पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को जेल, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन से की मुलाकात
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों आरोपी कश्मीरी छात्र जेल की हवा खा रहे हैं. आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन पहले ही तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर चुका है. वहीं सीएम योगी के आदेश और सबूतों के आधार पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मुकदमे में देशद्रोह की धारा बढ़ाई है. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर से एक आरोपी कश्मीरी छात्र के परिजन आगरा पहुंचे. उन्होंने आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद वे मथुरा चले गए. - बड़ी सफलता : भारत ने किया स्वदेशी लॉन्ग रेंज बम का सफल परीक्षण
भारत ने स्वदेशी लॉन्ग रेंज बम का सफल परीक्षण किया है. लॉन्ग रेंज बम का परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय वायुसेना की टीम ने मिलकर किया है. डीआरडीओ (DRDO) ने बताया कि लंबी दूरी का बम भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों से निकलने के बाद निर्दिष्ट सीमाओं के भीतर सटीकता के साथ एक लंबी दूरी पर भूमि-आधारित लक्ष्य के लिए निर्देशित किया गया. इसके साथ ही डीआरडीओ ने कहा कि इस बम का निशाना अचूक है. - शाह की 'चुनावी क्लास' में जुटे भाजपा के पुराने दिग्गज, मंच से उतरकर 107 वर्षीय नेता का किया स्वागत
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्या, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रभारी राधामोहन, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी समेत कई मंत्री मौजूद रहे. - मशहूर कन्नड़ अभिनेता पी राजकुमार का निधन, पीएम ने जताया दुख
मशहूर कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का शुक्रवार (29 अक्टूबर) को निधन हो गया. वह 46 साल के थे. दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालात गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया. - चर्चित बिकरू कांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, कोर्ट में 30 लोगों पर आरोप पत्र दाखिल
कानपुर महानगर के चर्चित बिकरू कांड मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में 30 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि बिकरू कांड के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की थी जिस मामले में अब पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि बीते साल जुलाई में थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके साथियों ने मिलकर अंधाधुंध फायरिंग कर डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे और उसके कई साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. - कोल इंडिया ने एक ही दिन में 10 लाख टन कोयला निकालकर रचा इतिहास
कोयले की कमी से जूझ रहे ताप विद्युत संयंत्रों के बीच कोल इंडिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. महानदी व नॉर्दर्न कोल फील्ड्स से एक ही दिन में 1 मिलियन टन से अधिक कोयला निकालने का कीर्तिमान रचा है. कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा कि एक ही दिन में 10 लाख टन से अधिक कोयला भेजने के लिए महानदी कोल और @NCLSINGRAULI को बधाई. इस उपलब्धि के लिए सीएमडी पीके सिन्हा और दोनों कोयला कंपनियों के निदेशकों को बधाई दी. - अजय मिश्रा के साथ मंच साझा करने पर घिरे अमित शाह, कांग्रेस ने पूछा- कैसे होगा किसानों के साथ न्याय
यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. राजधानी में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के साथ मंच पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी भी नजर आये. अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा करने को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'पूरे बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े जान दे रहे हैं. वहां लखीमपुर में एक मंत्रीपुत्र कई किसानों को जीप से कुचल देता है और उसका पिता गृहमंत्री के साथ लखनऊ के मंच पर खड़ा है. देश का किसान आपके घमंड को देख रहा है.' - CAT-2021 : परीक्षा का बदला हुआ पैटर्न छुड़ा सकता है पसीने, जानें सफलता के टिप्स
देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थान में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 का आयोजन 28 नवंबर को होना है. परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं. तैयारी के लिए सिर्फ 30 दिन ही बचे हैं. इन बचे हुए दिनों में परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए ? किस तरह की स्ट्रेटजी अपनाई जाए, इस बारे में लखनऊ की कैट विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप ने पूरी जानकारी दी. दरअसल, अभिलाषा स्वरूप बीते 22 वर्षों से कैट की तैयारी कराने वाले संस्थानों से जुड़ी हैं. इस खास बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल इस परीक्षा में सफलता के टिप्स दिए, बल्कि उन्होंने पेपर में सामने आने वाले सरप्राइजिंग फैक्टर के बारे में भी जानकारी दी. - तीन से चार वर्षों में भारत बन जाएगा हिन्दू राष्ट्र : शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती
गोवर्धन मठ पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोरखपुर में थे. यहां मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने हिंदू, हिंदी और हिंदू राष्ट्र को लेकर भी अपने विचार स्पष्ट किए. साथ ही धर्म सभा में मौजूद लोगों को भी उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि धर्म से विमुख और राष्ट्रभक्ति के भाव से अचेतन की स्थिति में रहने वाला मनुष्य न तो खुद के लिए सुख शांति प्राप्त कर सकता है और न ही समाज को कुछ दे सकता है.
जेल से रिहा नहीं हो सके आर्यन खान...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - आर्यन खान.
आर्यन की आज भी नहीं हो सकेगी रिहाई, समय पर जेल नहीं पहुंची जमानत की कॉपी...पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को जेल...भारत ने किया स्वदेशी लॉन्ग रेंज बम का सफल परीक्षण...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- आज भी नहीं हो सकेगी आर्यन की रिहाई, समय पर जेल नहीं पहुंची जमानत की कॉपी
ड्रग्स केस में गिरफ्तार किये गये अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई आज नहीं होगी. जानकारी के मुताबिक, बेल ऑर्डर कॉपी एनडीपीएस कोर्ट से ऑर्थर रोड जेल में 5.30 बजे तक नहीं पहुंची. इस वजह से जमानत मिलने के बाद भी आर्यन को आज रात जेल में काटनी पड़ेगी. यह जानकारी आर्थर रोड के जेल अधिकारी ने दी है. - पाक की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को जेल, परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन से की मुलाकात
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत पर जश्न मनाने वाले तीनों आरोपी कश्मीरी छात्र जेल की हवा खा रहे हैं. आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन पहले ही तीनों आरोपी कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर चुका है. वहीं सीएम योगी के आदेश और सबूतों के आधार पर जगदीशपुरा थाना पुलिस ने मुकदमे में देशद्रोह की धारा बढ़ाई है. शुक्रवार को जम्मू कश्मीर से एक आरोपी कश्मीरी छात्र के परिजन आगरा पहुंचे. उन्होंने आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद वे मथुरा चले गए. - बड़ी सफलता : भारत ने किया स्वदेशी लॉन्ग रेंज बम का सफल परीक्षण
भारत ने स्वदेशी लॉन्ग रेंज बम का सफल परीक्षण किया है. लॉन्ग रेंज बम का परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय वायुसेना की टीम ने मिलकर किया है. डीआरडीओ (DRDO) ने बताया कि लंबी दूरी का बम भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों से निकलने के बाद निर्दिष्ट सीमाओं के भीतर सटीकता के साथ एक लंबी दूरी पर भूमि-आधारित लक्ष्य के लिए निर्देशित किया गया. इसके साथ ही डीआरडीओ ने कहा कि इस बम का निशाना अचूक है. - शाह की 'चुनावी क्लास' में जुटे भाजपा के पुराने दिग्गज, मंच से उतरकर 107 वर्षीय नेता का किया स्वागत
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्या, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रभारी राधामोहन, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी समेत कई मंत्री मौजूद रहे. - मशहूर कन्नड़ अभिनेता पी राजकुमार का निधन, पीएम ने जताया दुख
मशहूर कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का शुक्रवार (29 अक्टूबर) को निधन हो गया. वह 46 साल के थे. दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालात गंभीर होने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया. - चर्चित बिकरू कांड में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, कोर्ट में 30 लोगों पर आरोप पत्र दाखिल
कानपुर महानगर के चर्चित बिकरू कांड मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में 30 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि बिकरू कांड के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही भी की थी जिस मामले में अब पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि बीते साल जुलाई में थाना चौबेपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे और उसके साथियों ने मिलकर अंधाधुंध फायरिंग कर डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे और उसके कई साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. - कोल इंडिया ने एक ही दिन में 10 लाख टन कोयला निकालकर रचा इतिहास
कोयले की कमी से जूझ रहे ताप विद्युत संयंत्रों के बीच कोल इंडिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. महानदी व नॉर्दर्न कोल फील्ड्स से एक ही दिन में 1 मिलियन टन से अधिक कोयला निकालने का कीर्तिमान रचा है. कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक ट्वीट में कहा कि एक ही दिन में 10 लाख टन से अधिक कोयला भेजने के लिए महानदी कोल और @NCLSINGRAULI को बधाई. इस उपलब्धि के लिए सीएमडी पीके सिन्हा और दोनों कोयला कंपनियों के निदेशकों को बधाई दी. - अजय मिश्रा के साथ मंच साझा करने पर घिरे अमित शाह, कांग्रेस ने पूछा- कैसे होगा किसानों के साथ न्याय
यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. राजधानी में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के साथ मंच पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी भी नजर आये. अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा करने को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'पूरे बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े जान दे रहे हैं. वहां लखीमपुर में एक मंत्रीपुत्र कई किसानों को जीप से कुचल देता है और उसका पिता गृहमंत्री के साथ लखनऊ के मंच पर खड़ा है. देश का किसान आपके घमंड को देख रहा है.' - CAT-2021 : परीक्षा का बदला हुआ पैटर्न छुड़ा सकता है पसीने, जानें सफलता के टिप्स
देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थान में दाखिले के लिए होने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 का आयोजन 28 नवंबर को होना है. परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं. तैयारी के लिए सिर्फ 30 दिन ही बचे हैं. इन बचे हुए दिनों में परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए ? किस तरह की स्ट्रेटजी अपनाई जाए, इस बारे में लखनऊ की कैट विशेषज्ञ अभिलाषा स्वरूप ने पूरी जानकारी दी. दरअसल, अभिलाषा स्वरूप बीते 22 वर्षों से कैट की तैयारी कराने वाले संस्थानों से जुड़ी हैं. इस खास बातचीत के दौरान उन्होंने न केवल इस परीक्षा में सफलता के टिप्स दिए, बल्कि उन्होंने पेपर में सामने आने वाले सरप्राइजिंग फैक्टर के बारे में भी जानकारी दी. - तीन से चार वर्षों में भारत बन जाएगा हिन्दू राष्ट्र : शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती
गोवर्धन मठ पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोरखपुर में थे. यहां मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने हिंदू, हिंदी और हिंदू राष्ट्र को लेकर भी अपने विचार स्पष्ट किए. साथ ही धर्म सभा में मौजूद लोगों को भी उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि धर्म से विमुख और राष्ट्रभक्ति के भाव से अचेतन की स्थिति में रहने वाला मनुष्य न तो खुद के लिए सुख शांति प्राप्त कर सकता है और न ही समाज को कुछ दे सकता है.