- पैंगोंग इलाके से तीन चरणों में वापस होंगी भारत-चीन की सेनाएं
भारत-चीन सीमा तनाव को लेकर एक अहम घटनाक्रम सामने आया है, जिससे विवाद जल्द ही हल किया जा सकता है, क्योंकि दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर के कुछ हिस्सों में विघटन पर सहमति बनी है. - अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत मिली
इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार पर काफी कड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि सरकार इस तरह से किसी की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन नहीं कर सकती है. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक मामले में दो और याचिकाएं दाखिल
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक के मामले में जिला न्यायालय कोर्ट में बुधवार दोपहर बाद दो याचिका दाखिल की गई हैं. इन पर जिला जज की कोर्ट में 3 बजे सुनवाई हुई. इस मामले में अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी. - अयोध्या दीपोत्सव पर स्पेशल कवर जारी करेंगे सीएम योगी
अयोध्या में आयोजित होने वाले दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय डाक विभाग के सौजन्य से एक स्पेशल कवर जारी करने जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर मॉडल पर स्पेशल कवर जारी कर चुके हैं. - युवाओं को CM योगी का उपहार, UP में शुरू होगा 'मिशन रोजगार'
उत्तर प्रदेश में मार्च 2021 तक मनरेगा के अलावा 50 लाख युवाओं को सेवायोजित करने का लक्ष्य योगी सरकार ने बनाया है. युवाओं को नौकरी और सेवायोजन के काम को अभियान का रूप देते हुए योगी सरकार 'मिशन रोजगार' का आगाज करने जा रही है. जल्द ही 'मिशन रोजगार' अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. - दीपोत्सव 2020: राम की पैड़ी पर सजने लगे दीपक, जुटे हजारों स्वयं सेवक
अयोध्या में दीपोत्सव 2020 को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं. घाटों पर दीयों को सजाने का काम शुरू हो गया है. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने और मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद यह पहला दीपात्सव है, ऐसे में इस दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है. - यूपी में फिल्म शूटिंग के लिए नहीं लगाने होंगे विभागों के चक्कर, ऑनलाइन होंगे सारे काम
उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी में सभी काम ऑनलाइन किए जाएंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है. फिल्म शूटिंग के लिए भी अब फिल्म निर्माताओं को अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. - शामली: भड़काऊ भाषण देने पर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यूपी के शामली में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, पिछले दिनों जेल भरो आंदोलन के दौरान सपा विधायक ने गाड़ी पर खड़े होकर भड़काऊ भाषण दिया था. इसमें पुलिस के खिलाफ जनता में आक्रोश पैदा करने की बातें भी विधायक द्वारा की गई थीं. - बिहार की जीत का जश्न, थोड़ी देर में भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 125 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और कई अन्य दल भी शामिल हैं. इस जीत के बाद भाजपा जश्न मना रही है. दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय में धन्यवाद बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - दीपोत्सव 2020
पैंगोंग इलाके से तीन चरणों में वापस होंगी भारत-चीन की सेनाएं....अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत मिली...यूपी में फिल्म शूटिंग के लिए नहीं लगाने होंगे विभागों के चक्कर...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- पैंगोंग इलाके से तीन चरणों में वापस होंगी भारत-चीन की सेनाएं
भारत-चीन सीमा तनाव को लेकर एक अहम घटनाक्रम सामने आया है, जिससे विवाद जल्द ही हल किया जा सकता है, क्योंकि दोनों देशों की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सेक्टर के कुछ हिस्सों में विघटन पर सहमति बनी है. - अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत मिली
इंटीरियर डिजाइनर को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार पर काफी कड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि सरकार इस तरह से किसी की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन नहीं कर सकती है. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मालिकाना हक मामले में दो और याचिकाएं दाखिल
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक के मामले में जिला न्यायालय कोर्ट में बुधवार दोपहर बाद दो याचिका दाखिल की गई हैं. इन पर जिला जज की कोर्ट में 3 बजे सुनवाई हुई. इस मामले में अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी. - अयोध्या दीपोत्सव पर स्पेशल कवर जारी करेंगे सीएम योगी
अयोध्या में आयोजित होने वाले दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय डाक विभाग के सौजन्य से एक स्पेशल कवर जारी करने जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर मॉडल पर स्पेशल कवर जारी कर चुके हैं. - युवाओं को CM योगी का उपहार, UP में शुरू होगा 'मिशन रोजगार'
उत्तर प्रदेश में मार्च 2021 तक मनरेगा के अलावा 50 लाख युवाओं को सेवायोजित करने का लक्ष्य योगी सरकार ने बनाया है. युवाओं को नौकरी और सेवायोजन के काम को अभियान का रूप देते हुए योगी सरकार 'मिशन रोजगार' का आगाज करने जा रही है. जल्द ही 'मिशन रोजगार' अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. - दीपोत्सव 2020: राम की पैड़ी पर सजने लगे दीपक, जुटे हजारों स्वयं सेवक
अयोध्या में दीपोत्सव 2020 को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं. घाटों पर दीयों को सजाने का काम शुरू हो गया है. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने और मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद यह पहला दीपात्सव है, ऐसे में इस दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है. - यूपी में फिल्म शूटिंग के लिए नहीं लगाने होंगे विभागों के चक्कर, ऑनलाइन होंगे सारे काम
उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी में सभी काम ऑनलाइन किए जाएंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है. फिल्म शूटिंग के लिए भी अब फिल्म निर्माताओं को अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. - शामली: भड़काऊ भाषण देने पर सपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यूपी के शामली में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, पिछले दिनों जेल भरो आंदोलन के दौरान सपा विधायक ने गाड़ी पर खड़े होकर भड़काऊ भाषण दिया था. इसमें पुलिस के खिलाफ जनता में आक्रोश पैदा करने की बातें भी विधायक द्वारा की गई थीं. - बिहार की जीत का जश्न, थोड़ी देर में भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे प्रधानमंत्री
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 125 सीटें मिली हैं. राजग में भाजपा, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और कई अन्य दल भी शामिल हैं. इस जीत के बाद भाजपा जश्न मना रही है. दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा मुख्यालय में धन्यवाद बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.