- बसपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, टिकट के लिए दो करोड़ मांगने का आरोप
यूपी के गाजीपुर जिले में टिकट के लिए दो करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए बसपा कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली. मृतक का सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है, जिसमें बीएसपी कार्यकर्ता मुन्नू प्रसाद ने पार्टी पर टिकट के बदले 2 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है. - प्रयागराज: पूर्व सांसद अतीक अहमद 13 नवंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट में होंगे पेश
इलाहाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने 13 नवंबर को बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को पेश करने का आदेश दिया है. स्पेशल जज एमपी-एमएलए कोर्ट ने प्रदेश के गृह सचिव को अतीक अहमद को पेशी पर कोर्ट में उपस्थित कराने के निर्देश दिए हैं. - बसपा के 7 बागी विधायकों ने अखिलेश यादव से की मुलाकात
बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार रामजी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर विधानसभा पहुंचे 5 विधायकों ने अपना प्रस्ताव वापस लेने के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की. वहीं इसके बाद दो और बागी हुए विधायक बुधवार दोपहर समाजवादी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की. - कोरोना से जंग जीत यशोदा अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पूर्व सीएम कल्याण सिंह
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना से जंग जीत गए हैं. कल्याण सिंह गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में करीब 2 हफ्ते पहले एडमिट हुए थे. - मुरादाबाद: गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग, इलाके में हड़कंप
यूपी के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रहीं है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. - घाटमपुर उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी का पैसे बांटते वीडियो हुआ वायरल
यूपी की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टियों के प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं कानपुर के घाटमपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. जहां चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर का नोट का लिफाफा बांटते वीडियो वायरल हुआ है. - दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी योगेश त्यागी निलंबित
राष्ट्रपति कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी को निलंबित कर दिया है. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि बतौर वीसी योगेश त्यागी द्वारा मेडिकल ग्राउंड पर अनुपस्थिति के दौरान जारी किए गए आदेश तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी माने जाएंगे. - मथुराः कल होगी पीएफआई के मसूद की जमानत याचिका पर सुनवाई
यूपी के मथुरा में पीएफआई के पकड़े गए चार सदस्यों की जमानत याचिका को लेकर बुधवार को सुनवाई की गई. जमानत याचिका पर बहस के बाद एडीजे-10 ने गुरुवार के लिए सुनवाई निर्धारित कर दी है. बता दें कि पीएफआई के चारों सदस्य मार्ट टोल प्लाजा से गिरफ्तार हुए थे. - मथुरा: दो कार की जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
यूपी के मथुरा जनपद के महावन थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह दो कार आपस में टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. - चंदौली: एक करोड़ कीमत के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यूपी के चंदौली जिले में डीडीयू जंक्शन के पास जीआरपी ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से करीब एक करोड़ रुपये कीमत के जेवरात बरामद हुए हैं. पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
बसपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, टिकट के लिए दो करोड़ मांगने का आरोप.... पूर्व सांसद अतीक अहमद 13 नवंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट में होंगे पेश...कोरोना से जंग जीत यशोदा अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पूर्व सीएम कल्याण सिंह....दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी योगेश त्यागी निलंबित....जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
- बसपा कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, टिकट के लिए दो करोड़ मांगने का आरोप
यूपी के गाजीपुर जिले में टिकट के लिए दो करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए बसपा कार्यकर्ता ने आत्महत्या कर ली. मृतक का सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ है, जिसमें बीएसपी कार्यकर्ता मुन्नू प्रसाद ने पार्टी पर टिकट के बदले 2 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया है. - प्रयागराज: पूर्व सांसद अतीक अहमद 13 नवंबर को एमपी-एमएलए कोर्ट में होंगे पेश
इलाहाबाद एमपी-एमएलए कोर्ट ने 13 नवंबर को बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को पेश करने का आदेश दिया है. स्पेशल जज एमपी-एमएलए कोर्ट ने प्रदेश के गृह सचिव को अतीक अहमद को पेशी पर कोर्ट में उपस्थित कराने के निर्देश दिए हैं. - बसपा के 7 बागी विधायकों ने अखिलेश यादव से की मुलाकात
बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार रामजी गौतम के प्रस्तावक के तौर पर विधानसभा पहुंचे 5 विधायकों ने अपना प्रस्ताव वापस लेने के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की. वहीं इसके बाद दो और बागी हुए विधायक बुधवार दोपहर समाजवादी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की. - कोरोना से जंग जीत यशोदा अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पूर्व सीएम कल्याण सिंह
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कोरोना से जंग जीत गए हैं. कल्याण सिंह गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में करीब 2 हफ्ते पहले एडमिट हुए थे. - मुरादाबाद: गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग, इलाके में हड़कंप
यूपी के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका जताई जा रहीं है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. - घाटमपुर उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी का पैसे बांटते वीडियो हुआ वायरल
यूपी की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टियों के प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं कानपुर के घाटमपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. जहां चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. कृपाशंकर का नोट का लिफाफा बांटते वीडियो वायरल हुआ है. - दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी योगेश त्यागी निलंबित
राष्ट्रपति कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वीसी को निलंबित कर दिया है. शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि बतौर वीसी योगेश त्यागी द्वारा मेडिकल ग्राउंड पर अनुपस्थिति के दौरान जारी किए गए आदेश तत्काल प्रभाव से निष्प्रभावी माने जाएंगे. - मथुराः कल होगी पीएफआई के मसूद की जमानत याचिका पर सुनवाई
यूपी के मथुरा में पीएफआई के पकड़े गए चार सदस्यों की जमानत याचिका को लेकर बुधवार को सुनवाई की गई. जमानत याचिका पर बहस के बाद एडीजे-10 ने गुरुवार के लिए सुनवाई निर्धारित कर दी है. बता दें कि पीएफआई के चारों सदस्य मार्ट टोल प्लाजा से गिरफ्तार हुए थे. - मथुरा: दो कार की जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
यूपी के मथुरा जनपद के महावन थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह दो कार आपस में टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. - चंदौली: एक करोड़ कीमत के सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
यूपी के चंदौली जिले में डीडीयू जंक्शन के पास जीआरपी ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से करीब एक करोड़ रुपये कीमत के जेवरात बरामद हुए हैं. पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.