- आज होगा ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव, 476 पदों पर होगी जोर आजमाइश
8 जुलाई को प्रदेशभर में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन के दौरान जमकर हिंसा हुई. नामांकन पत्र भरने के दौरान मारपीट हुई. कई जिलों में गोलीबारी तक की घटनाएं हुईं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से किसी भी जिले में हुई हिंसक घटना की रिपोर्ट अब तक नहीं मांगी गई है. - लखनऊः आज दो घंटे ठप रहेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ व शासन के बीच सप्ताह भर से स्थानान्तरण नीति को लेकर हो रही बातचीत का हल अब तक नहीं निकला है. आज भी स्वास्थ्य कर्मचारी दो घंटे काम ठप रखेंगे. - पिता की शव यात्रा से बीडीसी मेंबर का अपहरण, बीजेपी समर्थकों पर आरोप
संतकबीर नगर के महुली थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव में जबरन वोट डलवाने के लिए बीडीसी मेंबर अजय को उसके पिता की शवयात्रा से किडनैप कर लिया गया है. अब पुलिस तलाश कर रही है. - UP Politics: 'ओम' समीकरण को साधने में जुटे राजभर और ओवैसी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में सीटों के बंटवारे को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर में बातचीत जारी है. दोनों 'ओम' यानी ओबीसी-मुसलिम समीकरण को साधने में जुटे हुए हैं. - सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव के भक्तों की पवित्र कांवड़ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 25 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों व मार्गों पर सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जाएं. - मोदी कैबिनेट के 90 फीसद मंत्री करोड़पति, 33 के खिलाफ आपराधिक मामले : एडीआर
चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले समूह एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री परिषद के 78 मंत्रियों में से 42 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है. जिनमें से चार पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले भी हैं. - वर्चुअल सुनवाई में वकील के साथ नंगे बदन दिखा शख्स, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई से पक्षकारों को तो जरूर सहूलियत हुई है, लेकिन कुछ मामलों में वकीलों का व्यवहार जज साहब को असहज कर रहा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वर्चुअल सुनवाई के दौरान वकील के साथ एक शख्स नंगे बदन दिखा, जिसको लेकर हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई. - तेवा फैक्ट्री पर NGT ने लगाया 10 करोड़ का जुर्माना
अमरोहा के गजरौला में तेवा फैक्ट्री में सात और 10 जून को गैस लीक हुई थी. इसके बाद बीते साल जून माह में तीन सदस्सीय कमेटी का गठन हुआ था. इस घटना को लेकर गजरौला निवासी अधिवक्ता मानसी चौहान ने एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल) में याचिका दायर की थी. जिसके बाद एनजीटी ने दवा निर्माता कंपनी पर 10 करोड़ का जुर्माना लगाया है. - भगवान से मांगी थी DMK की जीत की दुआ, पूरी होने पर मंदिर के सामने दी जान
आत्महत्या करने वाला 60 वर्षीय शख्स करूर लालपेट (Lalapet) इलाके का रहने वाला है उसका नाम उलाकानाथन (Ulakanathan) है और वह एक रिटार्यड ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर था. उसने प्रार्थना की थी कि अगर विधानसभा चुनावों में डीएमके जीतती है तो वह मनमंगलम न्यू कालीम्मन (Manmangalam New Kaliamman) मंदिर में आत्मदाह करके अपनी जान दे देगा. - UPPCL PF घोटाला: तत्कालीन निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी की तीसरी जमानत अर्जी भी खारिज
यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला मामले में तत्कालीन निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी की तीसरी जमानत अर्जी भी खारिज हो गई. सीबीआई के विशेष जज ने कहा कि पूर्व की दो अर्जियों से भिन्न इस अर्जी में कोई नया तथ्य नहीं है. लिहाजा यह अर्जी भी खारिज की जा रही है.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
आज होगा ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव, 476 पदों पर होगी जोर आजमाइश...पिता की शव यात्रा से बीडीसी मेंबर का अपहरण, बीजेपी समर्थकों पर आरोप... 'ओम' समीकरण को साधने में जुटे राजभर और ओवैसी....वर्चुअल सुनवाई में वकील के साथ नंगे बदन दिखा शख्स, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
- आज होगा ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव, 476 पदों पर होगी जोर आजमाइश
8 जुलाई को प्रदेशभर में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन के दौरान जमकर हिंसा हुई. नामांकन पत्र भरने के दौरान मारपीट हुई. कई जिलों में गोलीबारी तक की घटनाएं हुईं. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से किसी भी जिले में हुई हिंसक घटना की रिपोर्ट अब तक नहीं मांगी गई है. - लखनऊः आज दो घंटे ठप रहेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ व शासन के बीच सप्ताह भर से स्थानान्तरण नीति को लेकर हो रही बातचीत का हल अब तक नहीं निकला है. आज भी स्वास्थ्य कर्मचारी दो घंटे काम ठप रखेंगे. - पिता की शव यात्रा से बीडीसी मेंबर का अपहरण, बीजेपी समर्थकों पर आरोप
संतकबीर नगर के महुली थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव में जबरन वोट डलवाने के लिए बीडीसी मेंबर अजय को उसके पिता की शवयात्रा से किडनैप कर लिया गया है. अब पुलिस तलाश कर रही है. - UP Politics: 'ओम' समीकरण को साधने में जुटे राजभर और ओवैसी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में सीटों के बंटवारे को लेकर भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर में बातचीत जारी है. दोनों 'ओम' यानी ओबीसी-मुसलिम समीकरण को साधने में जुटे हुए हैं. - सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव के भक्तों की पवित्र कांवड़ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि 25 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों व मार्गों पर सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जाएं. - मोदी कैबिनेट के 90 फीसद मंत्री करोड़पति, 33 के खिलाफ आपराधिक मामले : एडीआर
चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले समूह एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री परिषद के 78 मंत्रियों में से 42 प्रतिशत ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है. जिनमें से चार पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले भी हैं. - वर्चुअल सुनवाई में वकील के साथ नंगे बदन दिखा शख्स, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई से पक्षकारों को तो जरूर सहूलियत हुई है, लेकिन कुछ मामलों में वकीलों का व्यवहार जज साहब को असहज कर रहा है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वर्चुअल सुनवाई के दौरान वकील के साथ एक शख्स नंगे बदन दिखा, जिसको लेकर हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताई. - तेवा फैक्ट्री पर NGT ने लगाया 10 करोड़ का जुर्माना
अमरोहा के गजरौला में तेवा फैक्ट्री में सात और 10 जून को गैस लीक हुई थी. इसके बाद बीते साल जून माह में तीन सदस्सीय कमेटी का गठन हुआ था. इस घटना को लेकर गजरौला निवासी अधिवक्ता मानसी चौहान ने एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल) में याचिका दायर की थी. जिसके बाद एनजीटी ने दवा निर्माता कंपनी पर 10 करोड़ का जुर्माना लगाया है. - भगवान से मांगी थी DMK की जीत की दुआ, पूरी होने पर मंदिर के सामने दी जान
आत्महत्या करने वाला 60 वर्षीय शख्स करूर लालपेट (Lalapet) इलाके का रहने वाला है उसका नाम उलाकानाथन (Ulakanathan) है और वह एक रिटार्यड ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर था. उसने प्रार्थना की थी कि अगर विधानसभा चुनावों में डीएमके जीतती है तो वह मनमंगलम न्यू कालीम्मन (Manmangalam New Kaliamman) मंदिर में आत्मदाह करके अपनी जान दे देगा. - UPPCL PF घोटाला: तत्कालीन निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी की तीसरी जमानत अर्जी भी खारिज
यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला मामले में तत्कालीन निदेशक वित्त सुधांशु द्विवेदी की तीसरी जमानत अर्जी भी खारिज हो गई. सीबीआई के विशेष जज ने कहा कि पूर्व की दो अर्जियों से भिन्न इस अर्जी में कोई नया तथ्य नहीं है. लिहाजा यह अर्जी भी खारिज की जा रही है.