- केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध में आज 'भारत बंद'
केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने संपूर्ण 'भारत बंद' का आह्वान किया है. हालांकि, पांच चुनावी राज्यों में यह बंद नहीं होगा. दूसरी तरफ बंद को लेकर देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को रेल और सड़क परिवहन के प्रभावित होने की संभावना है तथा बाजार भी बंद रह सकते हैं. - मोदी की बांग्लादेश यात्रा, प. बंगाल चुनाव से कैसा कनेक्शन ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर होंगे. वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह और इसके संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जयंती में शिरकत करेंगे. मोदी शतखीरा और गोपालगंज जिलों में दो हिंदू मंदिरों में भी जाएंगे. यहां मुख्य रूप से हिंदू मतुआ समुदाय के लोग रहते हैं. इस समुदाय के अधिकतर लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. प. बंगाल में शनिवार को पहले चरण का चुनाव है. कुछ लोग मोदी की यात्रा को इससे जोड़कर भी देख रहे हैं. - महाराष्ट्र : मॉल में आग लगने से दो की मौत, राहत बचाव कार्य जारी
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक मॉल के पहले फ्लोर पर आग लग गई. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मॉल के अंदर एक अस्पताल बना हुआ है. अस्पताल से 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं. - वाराणसी और कानपुर में लागू हुआ कमिश्नरी सिस्टम
प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम के बाद अब पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नरी सिस्टम लागू कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के मोहर के बाद कमिश्नरेट प्रणाली जारी हो गई. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से यूपी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही सरकार इन दोनों शहरों में इस नई व्यवस्था के तहत पुलिस कमिश्नर समेत अन्य पदों पर अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही 20 अन्य प्रस्तावों को भी योगी कैबिनेट की मंजूरी मिली है. - मरकज निजामुद्दीन से प्रयागराज आए सभी विदेशी जमाती हुए बाइज्जत बरी
साल 2020 में वीजा नियमों का पालन न करने और कोरोना फैलाने के आरोप में दो अलग-अलग जमातों में 7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड जमाती समेत 30 जमातियों को गिरफ्तार किया गया था. इस मुकदमे की सुनवाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी जमातियों को दोषमुक्त पाया है. साथ ही कोर्ट ने सभी को बाइज्जत बरी कर दिया. वहीं गुरुवार देर रात 7 इंडोनेशियाई जमातियों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. वहां से वह अपने देश के लिए उड़ान भरेंगे. - श्रीराम आश्रम मंदिर के प्रांगण में साधनाकक्ष का हुआ लोकार्पण
अयोध्या जिले के रामकोट स्थित श्रीराम आश्रम मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित साधना कक्ष का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर लखनऊ हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डीपी सिंह, एमएलसी एके शर्मा, जिलाधिकारी अनुज झा, रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र और श्रीराम आश्रम मंदिर के महंत जयराम दास शामिल हुए. - दारोगा हत्याकांडः आरोपी पर 50 हजार का इनाम
आगरा में दारोगा की हत्या के मामले में आईजी ए सतीश गणेश काफी सक्रिय हैं. उन्होंने फरार आरोपी विश्वनाथ पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. उसके करीबी और रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ करके संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. आगरा पुलिस ने मृतक दारोगा के परिजनों को एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है . - सीबीआई ने कानपुर के दो उद्योगपतियों के ठिकाने खंगाले, बैंक फ्रॉड में दस्तावेज बरामद
सीबीआई ने गुरुवार को कानपुर के दो उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने बैंक अधिकारियों की शिकायत पर कानपुर की रोटोमैक कंपनी के विरुद्ध 63.46 करोड़ और फास्ट एंड इन्फ्राट्रक्चर एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी के संचालकों के विरुद्ध 138.39 रोड रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज किया है. - अजीत हत्याकांडः शूटर बंटी ने अजीत लंगड़े पर दागी थीं 5 गोलियां
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विभूति खंड के कठौता चौराहे पर 6 जनवरी की रात हुई गैंगवार में हरियाणा के शूटर बंटी उर्फ मुस्तफा ने मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ लंगड़ा पर .30 की पिस्टल से 5 गोलियां दागी थी. यह बात उसने गुरुवार को 10 घंटे की रिमांड के दौरान पूर्वी जोन पुलिस के सामने कुबूली है. - होली से पहले 33 लाख बुजुर्गों को मिलेगी खुशखबरी, जानें क्या मिलेगी सौगात
होली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वृद्ध बुजुर्गों को बड़ी सौगात देने जा रही है. उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग को 479 करोड़ रुपये बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए मिले हैं. इससे बुजुर्गों के खाते में एक साथ 3 महीने की पेंशन भेजी जाएगी. इससे उनके खाते में एकसाथ 1500 रुपये भेजे जाएंगे.
पढ़िए...देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध में आज 'भारत बंद'...मोदी की बांग्लादेश यात्रा, प. बंगाल चुनाव से कैसा कनेक्शन ?...वाराणसी और कानपुर में लागू हुआ कमिश्नरी सिस्टम...मरकज निजामुद्दीन से प्रयागराज आए सभी विदेशी जमाती हुए बाइज्जत बरी...पढे़ं अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध में आज 'भारत बंद'
केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने संपूर्ण 'भारत बंद' का आह्वान किया है. हालांकि, पांच चुनावी राज्यों में यह बंद नहीं होगा. दूसरी तरफ बंद को लेकर देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को रेल और सड़क परिवहन के प्रभावित होने की संभावना है तथा बाजार भी बंद रह सकते हैं. - मोदी की बांग्लादेश यात्रा, प. बंगाल चुनाव से कैसा कनेक्शन ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर होंगे. वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह और इसके संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जयंती में शिरकत करेंगे. मोदी शतखीरा और गोपालगंज जिलों में दो हिंदू मंदिरों में भी जाएंगे. यहां मुख्य रूप से हिंदू मतुआ समुदाय के लोग रहते हैं. इस समुदाय के अधिकतर लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. प. बंगाल में शनिवार को पहले चरण का चुनाव है. कुछ लोग मोदी की यात्रा को इससे जोड़कर भी देख रहे हैं. - महाराष्ट्र : मॉल में आग लगने से दो की मौत, राहत बचाव कार्य जारी
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक मॉल के पहले फ्लोर पर आग लग गई. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मॉल के अंदर एक अस्पताल बना हुआ है. अस्पताल से 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं. - वाराणसी और कानपुर में लागू हुआ कमिश्नरी सिस्टम
प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम के बाद अब पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और कानपुर में भी कमिश्नरी सिस्टम लागू कर दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के मोहर के बाद कमिश्नरेट प्रणाली जारी हो गई. गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से यूपी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही सरकार इन दोनों शहरों में इस नई व्यवस्था के तहत पुलिस कमिश्नर समेत अन्य पदों पर अधिकारियों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही 20 अन्य प्रस्तावों को भी योगी कैबिनेट की मंजूरी मिली है. - मरकज निजामुद्दीन से प्रयागराज आए सभी विदेशी जमाती हुए बाइज्जत बरी
साल 2020 में वीजा नियमों का पालन न करने और कोरोना फैलाने के आरोप में दो अलग-अलग जमातों में 7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड जमाती समेत 30 जमातियों को गिरफ्तार किया गया था. इस मुकदमे की सुनवाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी जमातियों को दोषमुक्त पाया है. साथ ही कोर्ट ने सभी को बाइज्जत बरी कर दिया. वहीं गुरुवार देर रात 7 इंडोनेशियाई जमातियों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. वहां से वह अपने देश के लिए उड़ान भरेंगे. - श्रीराम आश्रम मंदिर के प्रांगण में साधनाकक्ष का हुआ लोकार्पण
अयोध्या जिले के रामकोट स्थित श्रीराम आश्रम मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित साधना कक्ष का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर लखनऊ हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति डीपी सिंह, एमएलसी एके शर्मा, जिलाधिकारी अनुज झा, रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्र और श्रीराम आश्रम मंदिर के महंत जयराम दास शामिल हुए. - दारोगा हत्याकांडः आरोपी पर 50 हजार का इनाम
आगरा में दारोगा की हत्या के मामले में आईजी ए सतीश गणेश काफी सक्रिय हैं. उन्होंने फरार आरोपी विश्वनाथ पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है. उसके करीबी और रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ करके संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. आगरा पुलिस ने मृतक दारोगा के परिजनों को एक दिन का वेतन देने का फैसला किया है . - सीबीआई ने कानपुर के दो उद्योगपतियों के ठिकाने खंगाले, बैंक फ्रॉड में दस्तावेज बरामद
सीबीआई ने गुरुवार को कानपुर के दो उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने बैंक अधिकारियों की शिकायत पर कानपुर की रोटोमैक कंपनी के विरुद्ध 63.46 करोड़ और फास्ट एंड इन्फ्राट्रक्चर एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी के संचालकों के विरुद्ध 138.39 रोड रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज किया है. - अजीत हत्याकांडः शूटर बंटी ने अजीत लंगड़े पर दागी थीं 5 गोलियां
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विभूति खंड के कठौता चौराहे पर 6 जनवरी की रात हुई गैंगवार में हरियाणा के शूटर बंटी उर्फ मुस्तफा ने मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह उर्फ लंगड़ा पर .30 की पिस्टल से 5 गोलियां दागी थी. यह बात उसने गुरुवार को 10 घंटे की रिमांड के दौरान पूर्वी जोन पुलिस के सामने कुबूली है. - होली से पहले 33 लाख बुजुर्गों को मिलेगी खुशखबरी, जानें क्या मिलेगी सौगात
होली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वृद्ध बुजुर्गों को बड़ी सौगात देने जा रही है. उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग को 479 करोड़ रुपये बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन देने के लिए मिले हैं. इससे बुजुर्गों के खाते में एक साथ 3 महीने की पेंशन भेजी जाएगी. इससे उनके खाते में एकसाथ 1500 रुपये भेजे जाएंगे.