- मुख्तार अंसारी के करीबियों ने बैंक को लगाया 107 करोड़ का चूना
बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने लोन के नाम पर बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. - BJP आईटी सेल से बोले CM योगी, 'बेलगाम घोड़ा है सोशल मीडिया, इसे कंट्रोल करो'
लखनऊ में आईटी सेल के वर्कर्स से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा है. ऐसे में इसपर भी लड़ाई लड़ने के लिए सभी को तैयार रहना होगा. - मुलायम को अब्बा जान कहने पर भड़के अखिलेश, सीएम योगी से कहा-हद में रहें
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बयान पर पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वह हमारे पिताजी के लिए कुछ कह रहे हैं तो तैयार रहें, मैं आपके पिताजी के लिए भी कुछ कह दूंगा. - टीजीटी पेपर लीक होने का आरोप, परीक्षा केंद्र में धरने पर बैठे अभ्यर्थी
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में टीजीटी परीक्षा (TGT Exam) के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थी टीजीटी का पेपर लीक (TGT Paper Leak) होने का आरोप लगाकर परीक्षा केंद्र में ही धरने पर बैठ गए. उधर, टीजीटी का पेपर आउट की बात पर हंगामा की खबर सुनने के बाद जिले के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. - पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख प्रदेश में विकास कार्य को आगे बढ़ाएं: CM योगी
जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास' के मूल मंत्र के आधार पर आप लोगों को काम करना होगा. आप लोगों को जो सम्मान मिला है, यह और बढ़ेगा जब आप अपने दायित्व का ठीक से निर्वहन करेंगे. - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद, कहा- छोटा चुनाव जीतना ज्यादा कठिन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम योगी समेत सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया. अपने इस दौरे पर में जेपी नड्डा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. - खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा
खालिस्तान समर्थक पन्नू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी और कहा है कि वो 15 अगस्त को उन्हें लखनऊ में विधान भवन पर झंडा नहीं फहराने नहीं देगा. इस 59 सेकेंड की ऑडियो रिकार्डिंग में खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज बतायी जा रही है. - UP Assembly Election 2022: लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर करेंगे मंथन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम योगी समेत सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अपने इस दौरे पर में जेपी नड्डा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. - अमिताभ बच्चन के बंगले, तीन रेलवे स्टेशनों पर बम रखने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले और तीन रेलवे स्टेशनों को पर बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान चलाया. मगर कॉल फर्जी साबित हुई. मुंबई पुलिस ने एहतियातन महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. - वैक्सीन लगवाने पर केजीएमयू की ओपीडी में कोरोना जांच से छूट
लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University Lucknow) यानी केजीएमयू (KGMU Lucknow) के चिकित्सा संकाय और दंत चिकित्सा की भी ओपीडी शुरू हो गई है. दो माह पहले खुली ओपीडी में ऑनलाइन पंजीकरण और कोरोना की आरटीपीसीआर जांच (Corona RT-PCR test) की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य थी. लेकिन, अब कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण-पत्र लाने वालों को आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR test) से छूट दे दी गई. इससे हजारों मरीजों को राहत मिलेगी.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी की बड़ी खबरें
मुख्तार अंसारी के करीबियों ने बैंक को लगाया 107 करोड़ का चूना....BJP आईटी सेल से बोले CM योगी, 'बेलगाम घोड़ा है सोशल मीडिया, इसे कंट्रोल करो'...मुलायम को अब्बा जान कहने पर भड़के अखिलेश...जानिए देश-प्रदेश की बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- मुख्तार अंसारी के करीबियों ने बैंक को लगाया 107 करोड़ का चूना
बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गों ने लोन के नाम पर बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. - BJP आईटी सेल से बोले CM योगी, 'बेलगाम घोड़ा है सोशल मीडिया, इसे कंट्रोल करो'
लखनऊ में आईटी सेल के वर्कर्स से बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा है. ऐसे में इसपर भी लड़ाई लड़ने के लिए सभी को तैयार रहना होगा. - मुलायम को अब्बा जान कहने पर भड़के अखिलेश, सीएम योगी से कहा-हद में रहें
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बयान पर पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर वह हमारे पिताजी के लिए कुछ कह रहे हैं तो तैयार रहें, मैं आपके पिताजी के लिए भी कुछ कह दूंगा. - टीजीटी पेपर लीक होने का आरोप, परीक्षा केंद्र में धरने पर बैठे अभ्यर्थी
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में टीजीटी परीक्षा (TGT Exam) के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थी टीजीटी का पेपर लीक (TGT Paper Leak) होने का आरोप लगाकर परीक्षा केंद्र में ही धरने पर बैठ गए. उधर, टीजीटी का पेपर आउट की बात पर हंगामा की खबर सुनने के बाद जिले के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. - पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख प्रदेश में विकास कार्य को आगे बढ़ाएं: CM योगी
जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास' के मूल मंत्र के आधार पर आप लोगों को काम करना होगा. आप लोगों को जो सम्मान मिला है, यह और बढ़ेगा जब आप अपने दायित्व का ठीक से निर्वहन करेंगे. - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचायत प्रतिनिधियों से किया संवाद, कहा- छोटा चुनाव जीतना ज्यादा कठिन
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम योगी समेत सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद किया. अपने इस दौरे पर में जेपी नड्डा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. - खालिस्तान समर्थक पन्नू ने CM योगी को दी धमकी, कहा 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा
खालिस्तान समर्थक पन्नू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी और कहा है कि वो 15 अगस्त को उन्हें लखनऊ में विधान भवन पर झंडा नहीं फहराने नहीं देगा. इस 59 सेकेंड की ऑडियो रिकार्डिंग में खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज बतायी जा रही है. - UP Assembly Election 2022: लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर करेंगे मंथन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय यूपी दौरे पर हैं. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम योगी समेत सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. अपने इस दौरे पर में जेपी नड्डा 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर पार्टी की रणनीति पर मंथन करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. - अमिताभ बच्चन के बंगले, तीन रेलवे स्टेशनों पर बम रखने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले और तीन रेलवे स्टेशनों को पर बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान चलाया. मगर कॉल फर्जी साबित हुई. मुंबई पुलिस ने एहतियातन महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. - वैक्सीन लगवाने पर केजीएमयू की ओपीडी में कोरोना जांच से छूट
लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University Lucknow) यानी केजीएमयू (KGMU Lucknow) के चिकित्सा संकाय और दंत चिकित्सा की भी ओपीडी शुरू हो गई है. दो माह पहले खुली ओपीडी में ऑनलाइन पंजीकरण और कोरोना की आरटीपीसीआर जांच (Corona RT-PCR test) की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य थी. लेकिन, अब कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण-पत्र लाने वालों को आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR test) से छूट दे दी गई. इससे हजारों मरीजों को राहत मिलेगी.