ETV Bharat / state

पहली बार देश में पुरुषों से ज्यादा अब महिलाएं...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - लखनऊ

देश में पहली बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की आबादी में इजाफा हुआ है. अब हर 1,000 पुरुषों पर 1,020 महिलाएं हैं. आजादी के बाद ये भी पहली बार है जब पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आबादी 1 हजार से ऊपर पहुंची है. .......जानिए देश प्रदेश खबरें...

आज जेवर एयरपोर्ट का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
आज जेवर एयरपोर्ट का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 11:13 AM IST

देश में पहली बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की आबादी में इजाफा हुआ है. अब हर 1,000 पुरुषों पर 1,020 महिलाएं हैं. आजादी के बाद ये भी पहली बार है जब पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आबादी 1 हजार से ऊपर पहुंची है.

ये आंकड़ा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (NFHS-5) में सामने आया है. इससे पहले 2015-16 में हुए NFHS-4 में ये आंकड़ा हर 1,000 पुरुष पर 991 महिलाओं का था. यही नहीं, जन्म के समय भी सेक्स रेशियो में सुधार हुआ है. 2015-16 में ये प्रति 1000 बच्चों पर 919 बच्चियों का थो, जो 2019-21 में सुधकर प्रति 1000 बच्चों पर 929 बच्चियों का हो गया है.

देश में पहली बार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की आबादी में इजाफा हुआ है. अब हर 1,000 पुरुषों पर 1,020 महिलाएं हैं. आजादी के बाद ये भी पहली बार है जब पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की आबादी 1 हजार से ऊपर पहुंची है.

ये आंकड़ा नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (NFHS-5) में सामने आया है. इससे पहले 2015-16 में हुए NFHS-4 में ये आंकड़ा हर 1,000 पुरुष पर 991 महिलाओं का था. यही नहीं, जन्म के समय भी सेक्स रेशियो में सुधार हुआ है. 2015-16 में ये प्रति 1000 बच्चों पर 919 बच्चियों का थो, जो 2019-21 में सुधकर प्रति 1000 बच्चों पर 929 बच्चियों का हो गया है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.