पढ़िये प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें...
- COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3483
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 16 नए मामले सामने आने से प्रदेश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,483 तक पहुंच गई है. अब तक इसके संक्रमण से 79 लोगों की मौत हुई है. - हरदोई में हॉरर किलिंग की वारदात, जीजा के साथ देखने पर परिजनों ने पीट-पीटकर की किशोरी की हत्या
हरदोई जिले के कोतवाली लोनार में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां जीजा के साथ किशोरी को देख लेने के बाद परिवार वालों ने युवती की पीट-पीटकर हत्या कर दी. - देवरिया: क्वारंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की मौत, मुंबई में चल रहा था कैंसर का इलाज
यूपी के देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर में एक व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई. वह चार दिन पहले मुंबई से कैंसर का इलाज करा कर गांव लौटा था. इसके बाद उसे विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. - लखनऊ: मौलाना कल्बे सादिक ने किया एलान, 25 मई को होगी ईद उल फितर
राजधानी लखनऊ में रविवार को मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक ने बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस बार ईद उल फितर 25 मई को मनाया जाएगा. साथ ही मौलाना ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में ही सादगी से ईद मनाएं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं. - UPPCL पीएफ घोटाला: CBI ने शुरू की जांच, दो IAS अधिकारियों से हुई पूछताछ
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के पीएफ फंड में घोटाले की जांच में तेजी आ गई है. सीबीआई ने इस मामले में दो आईएएस अधिकारियों से पूछताछ की है. - गोरखपुर: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का हार्ट अटैक से निधन
बीजेपी के उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने के कारण 60 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. - आगरा, मेरठ और कानपुर में कोरोना से निपटने के लिए पहुंचेगी विशेष टीम
उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस को लेकर सतर्क है. बाहर से आने वाले सभी लोगों की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं प्रदेश के आगरा, मेरठ और कानपुर जिलों में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए यहां विशेष टीम भेजे जाने का निर्देश दिया गया है. - कानपुर देहात में कोरोना वॉरियर्स पर हमला, 7 पुलिसकर्मी घायल
जिले में लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम पर हमला किया गया है. रसूलाबाद में हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों ने पुलिस की टीम पर पथराव किया. इसमें तीन दारोगा, दो महिला सिपाही और दो सिपाही बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. - उत्तर प्रदेश में नहीं होगी शराब की होम डिलीवरी: आबकारी मंत्री
यूपी के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शराब की होम डिलीवरी की बातों का खंडन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में शराब की होम डिलीवरी नहीं होगी. - कोविड-19 अस्पतालों को 54 हजार बेड उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य बना यूपी
यूपी में कोविड-19 मरीजों के लिए बनाए गए कोविड अस्पतालों को अब तक 54 हजार बेड तैयार कर देने में उत्तर प्रदेश अव्वल साबित हुआ है. इस बात की जानकारी टीम-11 के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी को दी है.