- यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, लाभार्थी महिलाएं सम्मानित
उत्तर प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी बनाने, सुरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करने व महिला सशक्तीकरण आदि लक्ष्यों के साथ मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का शनिवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुभारंभ हुआ. इस दौरान इस अभियान के पहले व दूसरे चरण में किए गए उल्लेखनीय कार्य करने वाली 47 जिलों की 75 महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को मिशन शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. - 5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग, कोर्ट ने सरकार ने मांगा जवाब
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर देवताओं के दर्शन और पूजा करने की अनुमति मांगने वाली 5 महिलाओं द्वारा दायर एक याचिका सुनवाई की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रदेश की योगी सरकार, मस्जिद समिति और काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यासी बोर्ड से इस पर जवाब मांगा है. - दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, 7 पर रेप का मुकदमा दर्ज, आरोपियों का होगा DNA टेस्ट
यूपी के बाराबंकी में एक बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी गर्भवती हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. दो माह पूर्व किशोरी का विवाह गांव के ही एक किशोर से करा दिया गया था. आरोप था कि रेप उसी किशोर ने किया था. अब किशोरी के पिता ने आरोपी किशोर और उसके चार भाइयों समेत 07 के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराएगी. - भारतीयों को लेकर वायुसेना के विमान ने काबुल से भरी उड़ान
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से भारतीयों को निकालने की हरसंभव कोशिश जारी है. इसी के तहत शनिवार को भारतीय वायु सेना के C-130J परिवहन विमान ने 85 से अधिक भारतीयों के साथ काबुल से उड़ान भरी. सूत्रों का कहना है कि विमान ईंधन भरने के लिए ताजिकिस्तान में उतरा. भारत सरकार के अधिकारी काबुल में भारतीय नागरिकों को जमीन पर निकालने में मदद कर रहे हैं. - पुलवामा एनकाउंटर में जैश के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे. बता दें कि, अवंतीपोरा के त्राल स्थित नागबेरन वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षाबलों का साथ दे रही है. दोनों ने मिलकर यह साझा अभियान चलाया है. त्राल मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य सामान बरामद किया गया है. - रायबरेली : घर से निकली किशोरी के साथ रिश्तेदारी में आए युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ गांव में रिश्तेदारी में आए एक युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब पीड़िता अपने चाचा के घर से बाजार जा रही थी. रेप की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. घटना स्थल का जायजा लेकर साक्ष्य एकत्रित किया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया. - बरेली: अज्ञात बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में परिवारीजन इलाज के लिए युवक को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच-पड़ताल की जा रही है. - कुशीनगर : जीजा ने लगाया आरोप तो धर्मांतरण मामले में साले पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें क्या है मामला
कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के एक व्यक्ति के खिलाफ धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. बताया जाता है कि कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जीजा ने अपने साले को पुलिस को सौंपते हुए धर्म विशेष में धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. पुलिस की जांच में आरोपी वर्ष 2009 से ही धर्मांतरण संबंधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया. - यूपी बोर्ड 2021: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में जिन छात्र-छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया था, उन्हें भी आगामी 18 सितंबर से होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. इसमें, प्रोन्नत होने वाले अन्य छात्र भी अपने अंक सुधार सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से पहले ही इसका कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी. पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से 10:15 बजे तक पेपर कराया जाएगा. दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक पेपर होगा. - पुण्यतिथि विशेष: संगीत का आठवां सुर 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान', सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न और प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान (Ustad Bismillah Khan) की शनिवार को पुण्यतिथि (Death Anniversary) मनाई जा रही है. दुनियाभर के मंचों पर शहनाई को पहुंचाने का श्रेय उनके हिस्से में जाता है. सीएम योगी (cm yogi) ने ट्वीट कर 'भारत रत्न' से सम्मानित महान शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान (Bismillah Khan) की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने कहा कि महान शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान (Ustad Bismillah Khan) की शहनाई से निकले सुमधुर स्वर, संगीत प्रेमियों की स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे.
यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ...पढ़िए देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - big news of up
यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ...5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग...भारतीयों को लेकर वायुसेना के विमान ने काबुल से भरी उड़ान...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
- यूपी में मिशन शक्ति के तीसरे चरण का शुभारंभ, लाभार्थी महिलाएं सम्मानित
उत्तर प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी बनाने, सुरक्षा के प्रति उन्हें जागरूक करने व महिला सशक्तीकरण आदि लक्ष्यों के साथ मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का शनिवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुभारंभ हुआ. इस दौरान इस अभियान के पहले व दूसरे चरण में किए गए उल्लेखनीय कार्य करने वाली 47 जिलों की 75 महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को मिशन शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. - 5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग, कोर्ट ने सरकार ने मांगा जवाब
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर देवताओं के दर्शन और पूजा करने की अनुमति मांगने वाली 5 महिलाओं द्वारा दायर एक याचिका सुनवाई की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रदेश की योगी सरकार, मस्जिद समिति और काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यासी बोर्ड से इस पर जवाब मांगा है. - दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, 7 पर रेप का मुकदमा दर्ज, आरोपियों का होगा DNA टेस्ट
यूपी के बाराबंकी में एक बड़ा ही पेचीदा मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी गर्भवती हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. दो माह पूर्व किशोरी का विवाह गांव के ही एक किशोर से करा दिया गया था. आरोप था कि रेप उसी किशोर ने किया था. अब किशोरी के पिता ने आरोपी किशोर और उसके चार भाइयों समेत 07 के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराएगी. - भारतीयों को लेकर वायुसेना के विमान ने काबुल से भरी उड़ान
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से भारतीयों को निकालने की हरसंभव कोशिश जारी है. इसी के तहत शनिवार को भारतीय वायु सेना के C-130J परिवहन विमान ने 85 से अधिक भारतीयों के साथ काबुल से उड़ान भरी. सूत्रों का कहना है कि विमान ईंधन भरने के लिए ताजिकिस्तान में उतरा. भारत सरकार के अधिकारी काबुल में भारतीय नागरिकों को जमीन पर निकालने में मदद कर रहे हैं. - पुलवामा एनकाउंटर में जैश के 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से ताल्लुक रखते थे. बता दें कि, अवंतीपोरा के त्राल स्थित नागबेरन वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षाबलों का साथ दे रही है. दोनों ने मिलकर यह साझा अभियान चलाया है. त्राल मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य सामान बरामद किया गया है. - रायबरेली : घर से निकली किशोरी के साथ रिश्तेदारी में आए युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र की एक किशोरी के साथ गांव में रिश्तेदारी में आए एक युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने उस समय घटना को अंजाम दिया जब पीड़िता अपने चाचा के घर से बाजार जा रही थी. रेप की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. घटना स्थल का जायजा लेकर साक्ष्य एकत्रित किया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया. - बरेली: अज्ञात बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में परिवारीजन इलाज के लिए युवक को अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जांच-पड़ताल की जा रही है. - कुशीनगर : जीजा ने लगाया आरोप तो धर्मांतरण मामले में साले पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें क्या है मामला
कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र की पुलिस ने बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के एक व्यक्ति के खिलाफ धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. बताया जाता है कि कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के जीजा ने अपने साले को पुलिस को सौंपते हुए धर्म विशेष में धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था. पुलिस की जांच में आरोपी वर्ष 2009 से ही धर्मांतरण संबंधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया. - यूपी बोर्ड 2021: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में जिन छात्र-छात्राओं को फेल घोषित कर दिया गया था, उन्हें भी आगामी 18 सितंबर से होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा. इसमें, प्रोन्नत होने वाले अन्य छात्र भी अपने अंक सुधार सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से पहले ही इसका कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होगी. पहली पाली में सुबह 8:00 बजे से 10:15 बजे तक पेपर कराया जाएगा. दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से 4:15 बजे तक पेपर होगा. - पुण्यतिथि विशेष: संगीत का आठवां सुर 'उस्ताद बिस्मिल्लाह खान', सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
भारत रत्न और प्रख्यात शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान (Ustad Bismillah Khan) की शनिवार को पुण्यतिथि (Death Anniversary) मनाई जा रही है. दुनियाभर के मंचों पर शहनाई को पहुंचाने का श्रेय उनके हिस्से में जाता है. सीएम योगी (cm yogi) ने ट्वीट कर 'भारत रत्न' से सम्मानित महान शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान (Bismillah Khan) की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने कहा कि महान शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान (Ustad Bismillah Khan) की शहनाई से निकले सुमधुर स्वर, संगीत प्रेमियों की स्मृतियों में सदैव जीवंत रहेंगे.