- सीएम योगी आज लॉन्च करेंगे जनसंख्या नीति, डॉक्टरों ने टाला आंदोलन
यूपी में आज जनसंख्या नीति लॉन्च की जाएगी. सीएम योगी आज यूपी की जनसंख्या नीति लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी आज जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े की शुरुआत करेंगे. उधर, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ नई स्थानांतरण नीति को लेकर चल रहे आंदोलन को टाल दिया है. अपर मुख्य सचिव गृह से संघ के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को लोक भवन में मुलाकात की. जिसके बाद महासंघ ने अपना आंदोलन टाल दिया. अपर मुख्य सचिव गृह से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सक, नर्सेज व पैरामेडिकल का नीति के बजाए अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण करने की बात कही. - मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया की मां ने की आत्महत्या, पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
मिस इंडिया ताज प्रिंसेस का खिताब जीतने वाली बांदा की रहने वाली रिया रैकवार की मां ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि रिया का भाई 2 दिन से लापता था, जिसको लेकर उसकी मां अपने भाई के साथ सुबह कोतवाली पहुंची थी. जहां पर पुलिस के उन्हें ही कोतवाली में बैठा लिया और इनका मानसिक रूप से उत्पीड़न किया. इसके बाद घर पहुंची रिया की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. - ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर विजय, योगी ने मोदी के सिर बांधा जीत का सेहरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिलने का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं के समाज के हर तबके तक बिना भेदभाव पहुंचने से यह जीत मिली है. - ब्लॉक प्रमुख चुनाव: भाजपा ने लहराया 648 सीटों पर परचम, सपा के खाते में 92
उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को मतदान हुआ और साथ ही नतीजों की भी घोषणा की गई. इस चुनाव में भाजपा के 648 ब्लॉक प्रमुख चुने गए हैं. वहीं सपा ने 92 और अन्य ने 85 सीटें जीती हैं. मतदान सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चला. जिसके बाद मतों की गणना कराई गई. शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. - सरकारी मशीनरी से कराया गया ब्लॉक प्रमुख पदों पर कब्जा, जनादेश का अपमान: अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेख यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ब्लाॅक प्रमुख प्रत्याशियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का खुलेआम अपहरण किया गया. चुनाव में हो रही धांधली का विरोध करने पर उत्पीड़न किया जा रहा है. सभी कागजात पूरे होने पर भी मतदान से वंचित करते हुए धमकी दी गई. - उप्र में जनतंत्र पर 'योगीजी का जंगलराज' हावी हुआ: कांग्रेस
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार में यह प्रदेश हिंसा प्रदेश बन चुका है तथा जनतंत्र पर योगीजी का जंगलराज हावी हो गया है. - मंत्री अनिल राजभर बोले- विदेशी आक्रांता की मजार पर चादर चढ़ाना गद्दारी
प्रभारी मंत्री अनिल राजभर शनिवार को बहराइच दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी व ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांता की मजार पर चादर चढ़ाना गद्दारी है. - आज देखा जाएगा ईद-उल-अजहा का चांद, तय होगी बकरीद की तारीख
शिया सुन्नी मरकजी चांद कमेटियों ने मुसलमानों से रविवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का चांद देखने की अपील की है. इस सिलसिले में मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की सरपरस्ती में ऐशबाग ईदगाह से रविवार शाम चांद देखा जाएगा. - श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा पर खर्च होंगे 5.47 करोड़ रुपये, बैठक में हुई चर्चा
श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की शनिवार को देर शाम 5वीं बोर्ड बैठक आयोजित हुई. बैठक में श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया. - प्रधानमंत्री के दूत ने वाराणसी का किया दौरा, कहा-मिड डे मील के तहत बच्चों को कुपोषण से मिलेगी मुक्ति
शनिवार को प्रधानमंत्री के दूत के रूप में सुधांशु पांडेय (प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग भारत सरकार) एवं मीना कुमारी (प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ) ने मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें... - यूपी में डॉक्टरों का आंदोलन
सीएम योगी आज लॉन्च करेंगे उत्तर प्रदेश की जनसंख्या की नीति...यूपी में डॉक्टरों ने टाला आंदोलन...ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर विजय, योगी ने मोदी के सिर बांधा जीत का सेहरा...मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया की मां ने की आत्महत्या, पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप...पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
top-10-news-at-7am
- सीएम योगी आज लॉन्च करेंगे जनसंख्या नीति, डॉक्टरों ने टाला आंदोलन
यूपी में आज जनसंख्या नीति लॉन्च की जाएगी. सीएम योगी आज यूपी की जनसंख्या नीति लॉन्च करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी आज जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े की शुरुआत करेंगे. उधर, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ नई स्थानांतरण नीति को लेकर चल रहे आंदोलन को टाल दिया है. अपर मुख्य सचिव गृह से संघ के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को लोक भवन में मुलाकात की. जिसके बाद महासंघ ने अपना आंदोलन टाल दिया. अपर मुख्य सचिव गृह से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सक, नर्सेज व पैरामेडिकल का नीति के बजाए अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण करने की बात कही. - मिस इंडिया ताज प्रिंसेस रिया की मां ने की आत्महत्या, पुलिस पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप
मिस इंडिया ताज प्रिंसेस का खिताब जीतने वाली बांदा की रहने वाली रिया रैकवार की मां ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि रिया का भाई 2 दिन से लापता था, जिसको लेकर उसकी मां अपने भाई के साथ सुबह कोतवाली पहुंची थी. जहां पर पुलिस के उन्हें ही कोतवाली में बैठा लिया और इनका मानसिक रूप से उत्पीड़न किया. इसके बाद घर पहुंची रिया की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. - ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की बंपर विजय, योगी ने मोदी के सिर बांधा जीत का सेहरा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिलने का दावा करते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं के समाज के हर तबके तक बिना भेदभाव पहुंचने से यह जीत मिली है. - ब्लॉक प्रमुख चुनाव: भाजपा ने लहराया 648 सीटों पर परचम, सपा के खाते में 92
उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को मतदान हुआ और साथ ही नतीजों की भी घोषणा की गई. इस चुनाव में भाजपा के 648 ब्लॉक प्रमुख चुने गए हैं. वहीं सपा ने 92 और अन्य ने 85 सीटें जीती हैं. मतदान सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चला. जिसके बाद मतों की गणना कराई गई. शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. - सरकारी मशीनरी से कराया गया ब्लॉक प्रमुख पदों पर कब्जा, जनादेश का अपमान: अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेख यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ब्लाॅक प्रमुख प्रत्याशियों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का खुलेआम अपहरण किया गया. चुनाव में हो रही धांधली का विरोध करने पर उत्पीड़न किया जा रहा है. सभी कागजात पूरे होने पर भी मतदान से वंचित करते हुए धमकी दी गई. - उप्र में जनतंत्र पर 'योगीजी का जंगलराज' हावी हुआ: कांग्रेस
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार में यह प्रदेश हिंसा प्रदेश बन चुका है तथा जनतंत्र पर योगीजी का जंगलराज हावी हो गया है. - मंत्री अनिल राजभर बोले- विदेशी आक्रांता की मजार पर चादर चढ़ाना गद्दारी
प्रभारी मंत्री अनिल राजभर शनिवार को बहराइच दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी व ओमप्रकाश राजभर पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विदेशी आक्रांता की मजार पर चादर चढ़ाना गद्दारी है. - आज देखा जाएगा ईद-उल-अजहा का चांद, तय होगी बकरीद की तारीख
शिया सुन्नी मरकजी चांद कमेटियों ने मुसलमानों से रविवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का चांद देखने की अपील की है. इस सिलसिले में मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की सरपरस्ती में ऐशबाग ईदगाह से रविवार शाम चांद देखा जाएगा. - श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा पर खर्च होंगे 5.47 करोड़ रुपये, बैठक में हुई चर्चा
श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की शनिवार को देर शाम 5वीं बोर्ड बैठक आयोजित हुई. बैठक में श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की प्रगति का विवरण प्रस्तुत किया गया. - प्रधानमंत्री के दूत ने वाराणसी का किया दौरा, कहा-मिड डे मील के तहत बच्चों को कुपोषण से मिलेगी मुक्ति
शनिवार को प्रधानमंत्री के दूत के रूप में सुधांशु पांडेय (प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग भारत सरकार) एवं मीना कुमारी (प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ) ने मुख्यमंत्री द्वारा गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया.