- पुलिस की सुरक्षा में हाथ में संविधान की किताब लेकर घोड़ी चढ़ा दूल्हा, जानें पूरा मामला
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक दलित युवक को अपनी शादी पर गांव में बिन्दोली (बारात) निकालने को लेकर पुलिस की मदद लेना पड़ी. दबंग मीणा समाज के लोगों की दहशत के चलते दलित युवक राहुल मेघवाल ने बारात निकलवाने के लिए पुलिस को आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस ने बाकायदा युवक की बारात बैंड बाजे के साथ निकलवाई. वहीं दूल्हे ने घोड़ी पर बैठकर हाथ में संविधान की किताब भी ली हुई थी, जो काफी चर्चा का विषय बनी. - यूपी के सियासी मंगल उत्सव से इस बार ये धुरंधर दूर...पढ़िए पूरी खबर
यूपी के सियासी मंगल उत्सव इस बार कई राजनीतिक दिग्गज गायब हैं. आखिर उन्होंने इस बार यह दूरी क्यों बनाई, क्या वजह है चलिए जानते हैं इस बारे में. - सहारनपुर में अमित शाह अव्यवस्थाएं देखकर हुए नाराज, देवबंद में कार्यक्रम के बीच में हुआ पैक अप
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सहारनपुर के देवबंद में बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भीड़ और अव्यवस्थाएं देखकर नाराज हो गये. उन्होंने बीच में ही कार्यक्रम स्थगित कर दिया और वहां से रवाना हो गये. - 6 उम्मीदवार नहीं खेलेंगे कैप्टन की हॉकी, PLC उम्मीदवारों के पोस्टर पर चमके पीएम मोदी
चुनाव से तीन महीने पहले सीएम की कुर्सी गंवाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक नया झटका (A new blow to Captain Amarinder Singh) लगा है. कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के छह उम्मीदवारों ने हॉकी स्टिक-बॉल के चिन्ह पर चुनाव लड़ने से इनकार (Refusal to contest elections on the symbol of hockey stick ball) कर दिया है. - कुछ लोगों में 7 महीने से अधिक समय तक सक्रिय रह सकता है COVID : अध्ययन
अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की एक टीम ने पाया है कि नोवेल कोरोना वायरस कुछ मानव शरीरों में 232 दिनों तक मौजूद (virus is present in some human bodies for up to 232 days) रह सकता है. कोई आश्चर्य नहीं कि कुछ लोग वायरस से ठीक होने के बाद भी पॉजिटिव पाए जाते हैं और उनमें लंबे समय तक COVID लक्षण होते हैं. - Main Chala Song Release : सलमान खान का लव सॉन्ग 'मैं चला' रिलीज, देखें
सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल का न्यू लव ट्रैक मैं चला रिलीज हो गया है. सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की एक तस्वीर और प्रोमो साझा किया था. - कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या
मथुरा में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोसीकला थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जिले की छाता विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं. - फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, डालें एक नजर
फरवरी 2022 की शुरुआत में ही 2 फरवरी को बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) है. इस दिन सोनम लोसर का त्योहार है, लेकिन ये छुट्टी मुख्य तौर पर सिक्किम राज्य की बैंक शाखाओं में ही रहेगी. - न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा- भारत ने Pegasus को इजरायल से डिफेंस डील में खरीदा
रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि कैसे स्पाईवेयर को ग्लोबली यूज किया गया है. इसमें कहा गया इजरायली रक्षा मंत्रालय डील लाइसेंस में पेगासस को पोलैंड, हंगरी और भारत के अलावा दूसरे देशों को भी बेचा गया. - 'पबजी' के प्रभाव में आकर नाबालिग लड़के ने मां और तीन भाई-बहनों की कर दी हत्या
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 14 वर्षीय एक लड़के ने ऑनलाइन गेम पबजी (online game pubg) के प्रभाव में आकर अपनी मां और दो नाबालिग बहनों (killed his mother and three siblings) समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी. राजधानी लाहौर की पुलिस ने यह जानकारी दी है.
सलमान खान का लव सॉन्ग 'मैं चला' रिलीज, देखें, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - यूपी की खबरें
सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल का न्यू लव ट्रैक मैं चला रिलीज हो गया है. सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की एक तस्वीर और प्रोमो साझा किया था.
अब तक की बड़ी खबरें
- पुलिस की सुरक्षा में हाथ में संविधान की किताब लेकर घोड़ी चढ़ा दूल्हा, जानें पूरा मामला
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक दलित युवक को अपनी शादी पर गांव में बिन्दोली (बारात) निकालने को लेकर पुलिस की मदद लेना पड़ी. दबंग मीणा समाज के लोगों की दहशत के चलते दलित युवक राहुल मेघवाल ने बारात निकलवाने के लिए पुलिस को आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस ने बाकायदा युवक की बारात बैंड बाजे के साथ निकलवाई. वहीं दूल्हे ने घोड़ी पर बैठकर हाथ में संविधान की किताब भी ली हुई थी, जो काफी चर्चा का विषय बनी. - यूपी के सियासी मंगल उत्सव से इस बार ये धुरंधर दूर...पढ़िए पूरी खबर
यूपी के सियासी मंगल उत्सव इस बार कई राजनीतिक दिग्गज गायब हैं. आखिर उन्होंने इस बार यह दूरी क्यों बनाई, क्या वजह है चलिए जानते हैं इस बारे में. - सहारनपुर में अमित शाह अव्यवस्थाएं देखकर हुए नाराज, देवबंद में कार्यक्रम के बीच में हुआ पैक अप
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सहारनपुर के देवबंद में बीजेपी प्रत्याशी का समर्थन करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भीड़ और अव्यवस्थाएं देखकर नाराज हो गये. उन्होंने बीच में ही कार्यक्रम स्थगित कर दिया और वहां से रवाना हो गये. - 6 उम्मीदवार नहीं खेलेंगे कैप्टन की हॉकी, PLC उम्मीदवारों के पोस्टर पर चमके पीएम मोदी
चुनाव से तीन महीने पहले सीएम की कुर्सी गंवाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक नया झटका (A new blow to Captain Amarinder Singh) लगा है. कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के छह उम्मीदवारों ने हॉकी स्टिक-बॉल के चिन्ह पर चुनाव लड़ने से इनकार (Refusal to contest elections on the symbol of hockey stick ball) कर दिया है. - कुछ लोगों में 7 महीने से अधिक समय तक सक्रिय रह सकता है COVID : अध्ययन
अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की एक टीम ने पाया है कि नोवेल कोरोना वायरस कुछ मानव शरीरों में 232 दिनों तक मौजूद (virus is present in some human bodies for up to 232 days) रह सकता है. कोई आश्चर्य नहीं कि कुछ लोग वायरस से ठीक होने के बाद भी पॉजिटिव पाए जाते हैं और उनमें लंबे समय तक COVID लक्षण होते हैं. - Main Chala Song Release : सलमान खान का लव सॉन्ग 'मैं चला' रिलीज, देखें
सलमान खान और प्रज्ञा जायसवाल का न्यू लव ट्रैक मैं चला रिलीज हो गया है. सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की एक तस्वीर और प्रोमो साझा किया था. - कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या
मथुरा में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोसीकला थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जिले की छाता विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं. - फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, डालें एक नजर
फरवरी 2022 की शुरुआत में ही 2 फरवरी को बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) है. इस दिन सोनम लोसर का त्योहार है, लेकिन ये छुट्टी मुख्य तौर पर सिक्किम राज्य की बैंक शाखाओं में ही रहेगी. - न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा- भारत ने Pegasus को इजरायल से डिफेंस डील में खरीदा
रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि कैसे स्पाईवेयर को ग्लोबली यूज किया गया है. इसमें कहा गया इजरायली रक्षा मंत्रालय डील लाइसेंस में पेगासस को पोलैंड, हंगरी और भारत के अलावा दूसरे देशों को भी बेचा गया. - 'पबजी' के प्रभाव में आकर नाबालिग लड़के ने मां और तीन भाई-बहनों की कर दी हत्या
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 14 वर्षीय एक लड़के ने ऑनलाइन गेम पबजी (online game pubg) के प्रभाव में आकर अपनी मां और दो नाबालिग बहनों (killed his mother and three siblings) समेत पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी. राजधानी लाहौर की पुलिस ने यह जानकारी दी है.