- international flights : केंद्र का बड़ा फैसला, 15 दिसंबर से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
लंबे इंतजार के बाद 15 दिसंबर से फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (international flights) शुरू हो सकती है. इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी है. नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से सामान्य रूप से संचालित होंगी. गौरतलब है कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च, 2020 से ही बंद हैं. हालांकि, पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं. - India-Russia Annual Summit : 6 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन
21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (21st India-Russia Annual Summit ) के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin ) 6 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने दी. अरिंदम बागची ने कहा कि भारत और रूस के विदेश और रक्षा मंत्री की पहली 2+2 वार्ता (2+2 dialogue) 6 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergei Lavrov) और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू (Defence Minister Sergei Shoigu ) इस वार्ता के लिए 5-6 दिसंबर को दिल्ली का दौरा करेंगे. - Constitution Day समारोह में बोले पीएम, सरकार संविधान के प्रति समर्पित, विकास में भेदभाव नहीं करती
दिल्ली में आयोजित संविधान दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एकमात्र देश है, जो पेरिस समझौते के लक्ष्यों को समय से पहले पूरा करने की ओर अग्रसर है लेकिन इसके बावजूद उपनिवेशवादी मानसिकता के चलते देश पर पर्यावरण के नाम पर तरह-तरह के दबाव बनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से देश में भी ऐसी ही मानसिकता के चलते अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर या अन्य चीजों का सहारा लेकर अपने ही देश के विकास में रोड़े अटकाए जाते है. - केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- यूपी में बढ़ गए करदाता...प्रत्यक्ष कर बढ़ने से विकास कार्य तेज हुए
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा रिकॉर्ड के लिए राष्ट्रपति प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान करने के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) मुख्य अतिथि और और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे. - डॉ वर्गीज कुरियन की 100वीं जयंती आज, अमूल को बनाया ब्रांड, देश में किया था श्वेत क्रांति का आगाज
26 नवंबर 2021, आज देश में श्वेत क्रांति (white revolution) के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन (dr verghese kurien ) की 100वीं जयंती है. डेयरी उद्योग में डॉ. वर्गीज कुरियन अमूल्य योगदान के कारण 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. वर्गीज कुरियन वैसे तो पूरे देश के लिए मिल्कमैन ऑफ इंडिया हैं मगर अमूल से उनका खास रिश्ता है. उन्होंने अपने आइडिया और उसूलों से कॉपोरेटिव सोसायटी से शुरू हुए अमूल को डॉ. वर्गीज कुरियन ने करोड़ों की तब्दील कर दिया. अमूल और आनंद से कुरियन इमोशनली ताउम्र जुड़े रहे. 2012 में वर्गीज कुरियन नहीं रहे, मगर अमूल कंपनी में आज भी उन्हें अपने फाउंडर चेयरमैन को हमेशा शिद्दत से याद करती है. - आरबीआई समिति ने कहा- निजी बैंक प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 26 फीसद तक बढ़ सकती है
आरबीआई की समिति ने निजी बैंकों में 15 साल बाद प्रवर्तकों की न्यूनतम हिस्सेदारी (minimum holding of promoters) बढ़ाने का फैसला लिया है. निजी बैंकों में प्रवर्तकों की मौजूदा हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है. निजी बैंकों में कॉरपोरेट ढांचा पर गठित आरबीआई की समिति ने कहा है कि प्रवर्तकों की हिस्सेदारी पर शुरू के पांच साल तक कोई सीमा लगाने की जरूरत नहीं, उसके बाद इसे 40 प्रतिशत किया जा सकता है. - भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान पान खाते शख्स का वीडियो वायरल, वसीम जाफर ने ली चुटकी
कानपुर शहर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच दिवसीय टेस्ट मैच की आज से शुरुआत हो गई. वैसे तो कानपुर अपने खास ठेठ अंदाज के लिए जाना जाता है. लेकिन आज मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया. यहां, दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक का पान खाते वीडियो वायरल हुआ जिसके मीम्स बन रहे हैं. खास बात ये है कि शख्स के वीडियो को पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. - CAA वापसी की मांग को लेकर ओवैसी के शाहीनबाग वाले बयान पर बोले नरेश टिकैत- सबका ठेका नहीं ले रखा...
कृषि कानून वापसी के ऐलान (agricultural law return) के बावजूद चल रहे किसान आंदोलन (farmer movment) का 26 नवंबर को एक वर्ष पूरा हो गया. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) गाजीपुर बार्डर पर धरनारत किसानों से मिलने पहुंचे. जब उनसे पूछा गया कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हाल में ही कृषि कानूनों की तरह ही सीएए (CAA) वापसी की मांग उठाई है. उन्होंने यह मांग पूरी न होने पर शाहीनबाग (Shaheen Bagh) फिर से बनाने की चेतावनी दी है. इस पर नरेश टिकैत ने कहा कि हमने सबका ठेका नहीं ले रखा है. - चाचा शिवपाल का भतीजे अखिलेश को दस दिन का अल्टीमेटम...नहीं दी हरी झंडी तो करेंगे धमाका
सपा से गठबंधन या फिर विलय की आस लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अब इस मसले पर कुछ भी खुलकर नहीं बोलना चाहते हैं. वह फिलहाल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भतीजे अखिलेश यादव के रुख का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि दस दिन और इंतजार कर लीजिए, फिर सब स्पष्ट हो जाएगा. - फाफामऊ हत्याकांड पर प्रियंका गांधी : 'शिकायत करने पर हंसते थे पुलिस वाले, आज दहशत में हैं बच गये लोग'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने फाफामऊ हत्याकांड (Phaphamau Murder Case) के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार जब पुलिस के पास शिकायत लेकर जाता था, तब पुलिसवाले उनपर हंसते थे. चार लोगों को मार दिया गया, तब पुलिस जागी है. आज बच गया परिवार दहशत में है. उन्होंने सवाल किया कि कहां है यूपी में लॉ एंड ऑर्डर.
हैरत: दो सिर वाले अनोखे बच्चे ने लिया जन्म, छोड़कर भागे मां-बाप...पढ़ें 10 बड़ी खबरें... - cm yogi pm modi
रांची के रिम्स में दो सिर जैसी बीमारी से ग्रसित बच्चा होने के बाद माँ-बाप उसे छोड़ कर फरार हो गए. गलती बच्चे की सिर्फ इतनी है कि वह आम बच्चों की तरह नहीं जन्मा. बच्चे को जन्म देने और मुंह फेर लेने वाले माता-पिता को शायद पहले से इस परेशानी का अंदाजा था, इसलिए उन्होंने अपने घर का पता भी सही नहीं दिया था....पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश टॉप 10 न्यूज
- international flights : केंद्र का बड़ा फैसला, 15 दिसंबर से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
लंबे इंतजार के बाद 15 दिसंबर से फिर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (international flights) शुरू हो सकती है. इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी है. नागर विमानन मंत्रालय ने कहा कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से सामान्य रूप से संचालित होंगी. गौरतलब है कि भारत आने-जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च, 2020 से ही बंद हैं. हालांकि, पिछले साल जुलाई से करीब 28 देशों के साथ हुए एयर बबल समझौते के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें संचालित हो रही हैं. - India-Russia Annual Summit : 6 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन
21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (21st India-Russia Annual Summit ) के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin ) 6 दिसंबर को भारत दौरे पर आएंगे. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने दी. अरिंदम बागची ने कहा कि भारत और रूस के विदेश और रक्षा मंत्री की पहली 2+2 वार्ता (2+2 dialogue) 6 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergei Lavrov) और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू (Defence Minister Sergei Shoigu ) इस वार्ता के लिए 5-6 दिसंबर को दिल्ली का दौरा करेंगे. - Constitution Day समारोह में बोले पीएम, सरकार संविधान के प्रति समर्पित, विकास में भेदभाव नहीं करती
दिल्ली में आयोजित संविधान दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत एकमात्र देश है, जो पेरिस समझौते के लक्ष्यों को समय से पहले पूरा करने की ओर अग्रसर है लेकिन इसके बावजूद उपनिवेशवादी मानसिकता के चलते देश पर पर्यावरण के नाम पर तरह-तरह के दबाव बनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से देश में भी ऐसी ही मानसिकता के चलते अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर या अन्य चीजों का सहारा लेकर अपने ही देश के विकास में रोड़े अटकाए जाते है. - केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- यूपी में बढ़ गए करदाता...प्रत्यक्ष कर बढ़ने से विकास कार्य तेज हुए
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा रिकॉर्ड के लिए राष्ट्रपति प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान करने के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) मुख्य अतिथि और और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे. - डॉ वर्गीज कुरियन की 100वीं जयंती आज, अमूल को बनाया ब्रांड, देश में किया था श्वेत क्रांति का आगाज
26 नवंबर 2021, आज देश में श्वेत क्रांति (white revolution) के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन (dr verghese kurien ) की 100वीं जयंती है. डेयरी उद्योग में डॉ. वर्गीज कुरियन अमूल्य योगदान के कारण 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. वर्गीज कुरियन वैसे तो पूरे देश के लिए मिल्कमैन ऑफ इंडिया हैं मगर अमूल से उनका खास रिश्ता है. उन्होंने अपने आइडिया और उसूलों से कॉपोरेटिव सोसायटी से शुरू हुए अमूल को डॉ. वर्गीज कुरियन ने करोड़ों की तब्दील कर दिया. अमूल और आनंद से कुरियन इमोशनली ताउम्र जुड़े रहे. 2012 में वर्गीज कुरियन नहीं रहे, मगर अमूल कंपनी में आज भी उन्हें अपने फाउंडर चेयरमैन को हमेशा शिद्दत से याद करती है. - आरबीआई समिति ने कहा- निजी बैंक प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 26 फीसद तक बढ़ सकती है
आरबीआई की समिति ने निजी बैंकों में 15 साल बाद प्रवर्तकों की न्यूनतम हिस्सेदारी (minimum holding of promoters) बढ़ाने का फैसला लिया है. निजी बैंकों में प्रवर्तकों की मौजूदा हिस्सेदारी 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है. निजी बैंकों में कॉरपोरेट ढांचा पर गठित आरबीआई की समिति ने कहा है कि प्रवर्तकों की हिस्सेदारी पर शुरू के पांच साल तक कोई सीमा लगाने की जरूरत नहीं, उसके बाद इसे 40 प्रतिशत किया जा सकता है. - भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान पान खाते शख्स का वीडियो वायरल, वसीम जाफर ने ली चुटकी
कानपुर शहर स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच दिवसीय टेस्ट मैच की आज से शुरुआत हो गई. वैसे तो कानपुर अपने खास ठेठ अंदाज के लिए जाना जाता है. लेकिन आज मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया. यहां, दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक का पान खाते वीडियो वायरल हुआ जिसके मीम्स बन रहे हैं. खास बात ये है कि शख्स के वीडियो को पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट कर दिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. - CAA वापसी की मांग को लेकर ओवैसी के शाहीनबाग वाले बयान पर बोले नरेश टिकैत- सबका ठेका नहीं ले रखा...
कृषि कानून वापसी के ऐलान (agricultural law return) के बावजूद चल रहे किसान आंदोलन (farmer movment) का 26 नवंबर को एक वर्ष पूरा हो गया. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) गाजीपुर बार्डर पर धरनारत किसानों से मिलने पहुंचे. जब उनसे पूछा गया कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हाल में ही कृषि कानूनों की तरह ही सीएए (CAA) वापसी की मांग उठाई है. उन्होंने यह मांग पूरी न होने पर शाहीनबाग (Shaheen Bagh) फिर से बनाने की चेतावनी दी है. इस पर नरेश टिकैत ने कहा कि हमने सबका ठेका नहीं ले रखा है. - चाचा शिवपाल का भतीजे अखिलेश को दस दिन का अल्टीमेटम...नहीं दी हरी झंडी तो करेंगे धमाका
सपा से गठबंधन या फिर विलय की आस लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव अब इस मसले पर कुछ भी खुलकर नहीं बोलना चाहते हैं. वह फिलहाल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भतीजे अखिलेश यादव के रुख का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि दस दिन और इंतजार कर लीजिए, फिर सब स्पष्ट हो जाएगा. - फाफामऊ हत्याकांड पर प्रियंका गांधी : 'शिकायत करने पर हंसते थे पुलिस वाले, आज दहशत में हैं बच गये लोग'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने फाफामऊ हत्याकांड (Phaphamau Murder Case) के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवार जब पुलिस के पास शिकायत लेकर जाता था, तब पुलिसवाले उनपर हंसते थे. चार लोगों को मार दिया गया, तब पुलिस जागी है. आज बच गया परिवार दहशत में है. उन्होंने सवाल किया कि कहां है यूपी में लॉ एंड ऑर्डर.
Last Updated : Nov 26, 2021, 10:31 PM IST