- केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र...पढ़िए क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज केदारनाथ दौरे पर रहे. जहां उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया और आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा- अगले साल की शुरुआत में उत्तराखंड के साथ ही यूपी में भी विधानसभा चुनाव हैं. प्रधानमंत्री ने अयोध्या, काशी और मथुरा का अपने भाषण में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. इस बार अयोध्या की दीपावली अद्वितीय रही. - आतंकियों ने SKIMS मेडिकल कॉलेज के बाहर सुरक्षाबलों पर की फायरिंग
श्रीनगर में शुक्रवार को यहां एक अस्पताल के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई, लेकिन आतंकवादी भाग निकले. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बेमिना में आतंकवादियों ने SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. ये इलाका श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर स्थित है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. - पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की लड़ाई में महंगी रसोई गैस को भूल गया विपक्ष !
पेट्रोल-डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद बीजेपी शासित राज्यों ने वैट के रेट कम दिए. बताया जा रहा है कि यह उपचुनाव में हार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से बनाए गए दबाव का नतीजा है. 9 राज्यों में वैट की कमी के बाद विपक्ष खासकर कांग्रेस पर यह दबाव बन गया है कि वह भी अपने राज्यों में वसूले जाने वाले टैक्स में कटौती करे. आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां केंद्र पर रसोई गैस की कीमतों को लेकर दबाव नहीं बना रही है. राज्य सरकारें एलपीजी पर सिर्फ 2.5 फीसदी जीएसटी वसूलती हैं. - कोविड की नई गोली से अस्पताल में भर्ती होने, मौत का जोखिम 90 प्रतिशत तक कम : फाइजर
दवा निर्माता कंपनी फाइजर इंक. (Pfizer In) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी प्रायोगिक एंटीवायरल (विषाणुरोधी) गोली से अस्पताल में भर्ती होने और जान जाने का जोखिम 90 प्रतिशत तक कम हो जाता है. कंपनी इसी के साथ अमेरिकी बाजार में कोविड-19 के खिलाफ आसानी से इस्तेमाल की जा सकने वाली पहली दवा पेश करने की दौड़ में शामिल हो गयी है. - कोवैक्सीन को WHO की मंजूरी मिलने से क्या हैं फायदे ? देश-दुनिया के करोड़ों के लिए क्यों है सबसे बड़ी उम्मीद ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत बायोटैक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी. दिवाली से एक दिन पहले आई इस खुशखबरी का इंतजार करोड़ों लोग कर रहे थे. बीते कई दिनों से WHO और कोवैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटैक के बीच बातचीत चल रही थी. इस मंजूरी के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिसकी वैक्सीन को WHO की मंजूरी मिली है. - बीजेपी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं : रामगोविंद चौधरी
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी शुक्रवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां वो गोवर्धन पूजा उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- हमारे लिए राम आस्था का केंद्र हैं, और भारतीय जनता पार्टी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं. रामगोविंद चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम वोट मांगेंगे बेरोजगारी पर, सड़क व शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, किसानी पर. हमारे लिए मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. हम लोगों के लिए भगवान राम आस्था का केंद्र हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं - 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों के खातों में कल पहुंचेंगे 1100 रुपये
उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके अकाउंट में 1100 रुपये की धनराशि का लाभ पहुंचाया जाएगा. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत एक करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(DBT) से अभिभावकों के खातों में 1100 की धनराशि ट्रांसफर करेंगे. - बुलंदशहर एनकांउटर : यूपी सरकार ने SC में नौ पुलिसकर्मियों को बताया जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि पुलिस द्वारा 2002 में एक व्यक्ति की कथित मुठभेड़ से संबंधित मामले में अदालती प्रक्रियाओं की सेवा में देरी और निष्क्रियता के लिए पांच निरीक्षकों सहित नौ पुलिस कर्मियों को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार पाया गया है. शीर्ष अदालत ने इस साल सितंबर में मामले की कार्यवाही में ढिलाई के लिए राज्य की खिंचाई की थी और अंतरिम जुर्माने के तौर पर शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में सात लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया था. मृतक के पिता की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने इसे 'बहुत गंभीर' मामला करार दिया और कहा कि राज्य ने जिस ढिलाई के साथ मामले में कार्रवाई की यह बताता है कि राज्य मशीनरी अपने पुलिस अधिकारियों का बचाव या सुरक्षा कैसे कर रही है.
स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के अभियान को जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया
सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होने के कारण अगर-मगर के फेर में फंसी भारतीय टीम टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को एक और 'करो या मरो' के मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. अफगानिस्तान पर 66 रन से मिली जीत के बाद भारत की नजरें उस लय को कायम रखने पर लगी होगी. भारत को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रनरेट सुधारने के लिये विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी. - 'सूर्यवंशी' का दूसरा गाना 'नाजा' रिलीज, इस कॉपी गाने पर दिखा अक्षय-कैटरीना का बिंदास स्वैग
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' का दूसरा गाना 'नाजा' बुधवार को रिलीज हो गया है. गाने में अक्षय और कैटरीना का अलग ही स्वैग दिख रहा है. गाने में एक बार फिर कैटरीना कैफ का जोरदार डांस देखने को मिल रहा है.
अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी के लीक होने की खबर.....पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - SKIMS
अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी के लीक होने की खबर....केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र....हरियाणा में किसानों ने पूर्व राज्यमंत्री को मंदिर में बनाया बंधक...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
- केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र...पढ़िए क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज केदारनाथ दौरे पर रहे. जहां उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया और आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा- अगले साल की शुरुआत में उत्तराखंड के साथ ही यूपी में भी विधानसभा चुनाव हैं. प्रधानमंत्री ने अयोध्या, काशी और मथुरा का अपने भाषण में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है. इस बार अयोध्या की दीपावली अद्वितीय रही. - आतंकियों ने SKIMS मेडिकल कॉलेज के बाहर सुरक्षाबलों पर की फायरिंग
श्रीनगर में शुक्रवार को यहां एक अस्पताल के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ हुई, लेकिन आतंकवादी भाग निकले. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बेमिना में आतंकवादियों ने SKIMS मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. ये इलाका श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर स्थित है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है. - पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की लड़ाई में महंगी रसोई गैस को भूल गया विपक्ष !
पेट्रोल-डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद बीजेपी शासित राज्यों ने वैट के रेट कम दिए. बताया जा रहा है कि यह उपचुनाव में हार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से बनाए गए दबाव का नतीजा है. 9 राज्यों में वैट की कमी के बाद विपक्ष खासकर कांग्रेस पर यह दबाव बन गया है कि वह भी अपने राज्यों में वसूले जाने वाले टैक्स में कटौती करे. आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां केंद्र पर रसोई गैस की कीमतों को लेकर दबाव नहीं बना रही है. राज्य सरकारें एलपीजी पर सिर्फ 2.5 फीसदी जीएसटी वसूलती हैं. - कोविड की नई गोली से अस्पताल में भर्ती होने, मौत का जोखिम 90 प्रतिशत तक कम : फाइजर
दवा निर्माता कंपनी फाइजर इंक. (Pfizer In) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी प्रायोगिक एंटीवायरल (विषाणुरोधी) गोली से अस्पताल में भर्ती होने और जान जाने का जोखिम 90 प्रतिशत तक कम हो जाता है. कंपनी इसी के साथ अमेरिकी बाजार में कोविड-19 के खिलाफ आसानी से इस्तेमाल की जा सकने वाली पहली दवा पेश करने की दौड़ में शामिल हो गयी है. - कोवैक्सीन को WHO की मंजूरी मिलने से क्या हैं फायदे ? देश-दुनिया के करोड़ों के लिए क्यों है सबसे बड़ी उम्मीद ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत बायोटैक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी. दिवाली से एक दिन पहले आई इस खुशखबरी का इंतजार करोड़ों लोग कर रहे थे. बीते कई दिनों से WHO और कोवैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटैक के बीच बातचीत चल रही थी. इस मंजूरी के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिसकी वैक्सीन को WHO की मंजूरी मिली है. - बीजेपी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं : रामगोविंद चौधरी
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी शुक्रवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. यहां वो गोवर्धन पूजा उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा- हमारे लिए राम आस्था का केंद्र हैं, और भारतीय जनता पार्टी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं. रामगोविंद चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम वोट मांगेंगे बेरोजगारी पर, सड़क व शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, किसानी पर. हमारे लिए मंदिर कोई मुद्दा नहीं है. हम लोगों के लिए भगवान राम आस्था का केंद्र हैं. भारतीय जनता पार्टी के लिए राम और अयोध्या वोट का केंद्र हैं - 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों के खातों में कल पहुंचेंगे 1100 रुपये
उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके अकाउंट में 1100 रुपये की धनराशि का लाभ पहुंचाया जाएगा. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत एक करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(DBT) से अभिभावकों के खातों में 1100 की धनराशि ट्रांसफर करेंगे. - बुलंदशहर एनकांउटर : यूपी सरकार ने SC में नौ पुलिसकर्मियों को बताया जिम्मेदार
उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि पुलिस द्वारा 2002 में एक व्यक्ति की कथित मुठभेड़ से संबंधित मामले में अदालती प्रक्रियाओं की सेवा में देरी और निष्क्रियता के लिए पांच निरीक्षकों सहित नौ पुलिस कर्मियों को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार पाया गया है. शीर्ष अदालत ने इस साल सितंबर में मामले की कार्यवाही में ढिलाई के लिए राज्य की खिंचाई की थी और अंतरिम जुर्माने के तौर पर शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में सात लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया था. मृतक के पिता की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने इसे 'बहुत गंभीर' मामला करार दिया और कहा कि राज्य ने जिस ढिलाई के साथ मामले में कार्रवाई की यह बताता है कि राज्य मशीनरी अपने पुलिस अधिकारियों का बचाव या सुरक्षा कैसे कर रही है.
स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के अभियान को जारी रखने उतरेगी टीम इंडिया
सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर होने के कारण अगर-मगर के फेर में फंसी भारतीय टीम टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ शुक्रवार को एक और 'करो या मरो' के मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. अफगानिस्तान पर 66 रन से मिली जीत के बाद भारत की नजरें उस लय को कायम रखने पर लगी होगी. भारत को न सिर्फ जीत दर्ज करनी होगी बल्कि रनरेट सुधारने के लिये विशाल अंतर से जीत और दूसरी टीमों के नतीजे अपने अनुकूल रहने की भी उम्मीद करनी होगी. - 'सूर्यवंशी' का दूसरा गाना 'नाजा' रिलीज, इस कॉपी गाने पर दिखा अक्षय-कैटरीना का बिंदास स्वैग
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' का दूसरा गाना 'नाजा' बुधवार को रिलीज हो गया है. गाने में अक्षय और कैटरीना का अलग ही स्वैग दिख रहा है. गाने में एक बार फिर कैटरीना कैफ का जोरदार डांस देखने को मिल रहा है.
Last Updated : Nov 5, 2021, 7:12 PM IST