- चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पजाब के अगले सीएम, कैप्टन अमरिंदर ने दी बधाई
चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चंडीगढ़ में हुई पंजाब कांग्रेस विधायक विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को नेता चुन लिया गया. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चरणजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. नेता चुने जाने के बाद चन्नी राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी को विधायक दल का नेता और अगला मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. - सिद्धू को बताया 'एंटी नेशनल' तो 'फ्रंट' पर आई बीजेपी, पूछा-क्यों चुप हैं सोनिया, राहुल और प्रियंका?
पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच बीजेपी भी मैदान में कूद पड़ी है और पार्टी ने सिद्घू के बहाने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक बयान में कहा कि पंजाब के सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 'एंटी नेशनल बताया है' और कांग्रेस के बड़े नेता इस चुप हैं. - अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने राम लला का किया दर्शन, मंदिर निर्माण की प्रगति का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर राम नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व हवाई पट्टी पर उतरने के बाद सीएम योगी सीधे अयोध्या गए. हवाई पट्टी पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने सीएम योगी का स्वागत किया. जिसके बाद सड़क मार्ग से सीएम योगी अयोध्या पहुंचे. - गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए महिला समेत 5 लोग नदी में डूबे, तलाश जारी
बाराबंकी जिले के सहादतगंज के पास बहने वाली कल्याणी नदी में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए 5 लोगों के डूबने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कर दी है. डूबने वालों में नारायण दत्त पांडे (55), मुन्नी पत्नी मदन पटवा, नीलेश पटवा, धर्मेंद्र कश्यप और सूरज पटवा बताए जा रहे हैं - बीजेपी के 150 विधायक मेरे संपर्क में हैं- ओम प्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक सर गर्मियां बढ़ने लगीं हैं. पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला कर रही हैं. अलग-अलग पार्टी के नेता नए-नए मुद्दों को छेड़कर अपना हित साधने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में वाराणसी पहुंचे सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने रविवार को एक बार फिर से बीजेपी पर जमकर ज़ुबानी हमला बोला. - मेरठ की जनता की नजर में सीएम योगी 'सुपर', जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर उठा रहे सवाल
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चारों ओर चर्चाओं का बाजार गर्म है. गांव से लेकर चौक चौराहों तक लोग राजनीति की बातों में मशगूल हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने लोगों के मन की टोह ली कि सरकार के कामकाज से लोग कितने संतुष्ट हैं. सीएम योगी की लोग तारीफ तो जरूर करते दिख रहे हैं. लेकिन जनप्रतिनिधियों का विरोध भी लोग मुखर होकर करते दिखाई दे रहे हैं. - राकेश टिकैत ने बीजेपी को बताया 'किम जोंग' की सरकार
किसान आंदोलन को एक नया रुख देने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को एक जनसभा को संबोधित करने जिले में पहुंचे. इस दौरान एक निजी बारात घर में राकेश टिकैत ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा सरकार की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन से तुलना की. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि झूठ बोलने में मोदी सरकार गोल्ड मेडल हासिल कर सकती है. - UP Assembly election 2022: यहां कभी नहीं चली साइकिल, मोदी लहर में टूटा था कांग्रेस का तिलिस्म
बांदा सदर विधानसभा सीट (banda sadar 235 Assembly Constituencies) क्षेत्र में लगभग सभी जातियां निवास करती हैं. इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस पार्टी से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर काम आई और प्रकाश द्विवेदी बीजेपी (BJP) से विधायक बने. इस सीट की विडंबना है कि समाजवादी पार्टी (samajwadi party) का कभी खाता नहीं खुला. अब देखना है कि 3 लाख से अधिक मतदाता 2022 के विधानसभा चुनाव में किसे अपना आशीर्वाद देते हैं. - यूपी सरकार डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर करेगी 70 वर्ष
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कैबिनेट जल्द ही डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 से 70 वर्ष करने के संबंध में एक प्रस्ताव पारित करेगी. क्योंकि सरकार का मानना है कि इससे राज्य को अधिक अनुभवी डॉक्टरों के साथ कोरोना महामारी और अन्य बीमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस समय अधिक अनुभव वाले डॉक्टरों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक खोलते हैं लेकिन बेहतर होगा कि वे हमें अपनी सेवाएं दें. इसे ध्यान में रखते हुए हमने प्रस्ताव तैयार किया है. योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर अपनी सहमति दी है और जल्द ही इसे कैबिनेट मंजूरी दे दी जाएगी. - काल बना पंखा: प्लग लगाते समय उतरा करंट, बेटा-बेटी और मां की मौत
बस्ती जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. दुबौलिया थाना क्षेत्र के जमुनीजोत गांव में पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से मां और दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक बेटी गंभीर रूप से झुलस गई है, जिसका इलाज जारी है. वहीं, घटना से गांव में मातम का माहौल है. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.
गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए महिला समेत 5 लोग नदी में डूबे...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - अब तक की 10 बड़ी खबरें
चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पजाब के अगले सीएम...अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने राम लला का किया दर्शन...गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए महिला समेत 5 लोग नदी में डूबे...राकेश टिकैत ने बीजेपी को बताया 'किम जोंग' की सरकार....
यूपी की 10 बड़ी खबरें
- चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पजाब के अगले सीएम, कैप्टन अमरिंदर ने दी बधाई
चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे. चंडीगढ़ में हुई पंजाब कांग्रेस विधायक विधायक दल की बैठक में चरणजीत सिंह चन्नी को नेता चुन लिया गया. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि चरणजीत सिंह चन्नी को निर्विरोध कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. नेता चुने जाने के बाद चन्नी राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी को विधायक दल का नेता और अगला मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी है. - सिद्धू को बताया 'एंटी नेशनल' तो 'फ्रंट' पर आई बीजेपी, पूछा-क्यों चुप हैं सोनिया, राहुल और प्रियंका?
पंजाब कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच बीजेपी भी मैदान में कूद पड़ी है और पार्टी ने सिद्घू के बहाने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक बयान में कहा कि पंजाब के सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को 'एंटी नेशनल बताया है' और कांग्रेस के बड़े नेता इस चुप हैं. - अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने राम लला का किया दर्शन, मंदिर निर्माण की प्रगति का लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर राम नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में आयोजित ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन की अध्यक्षता की. कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व हवाई पट्टी पर उतरने के बाद सीएम योगी सीधे अयोध्या गए. हवाई पट्टी पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा सहित जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों ने सीएम योगी का स्वागत किया. जिसके बाद सड़क मार्ग से सीएम योगी अयोध्या पहुंचे. - गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए महिला समेत 5 लोग नदी में डूबे, तलाश जारी
बाराबंकी जिले के सहादतगंज के पास बहने वाली कल्याणी नदी में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए 5 लोगों के डूबने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कर दी है. डूबने वालों में नारायण दत्त पांडे (55), मुन्नी पत्नी मदन पटवा, नीलेश पटवा, धर्मेंद्र कश्यप और सूरज पटवा बताए जा रहे हैं - बीजेपी के 150 विधायक मेरे संपर्क में हैं- ओम प्रकाश राजभर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक सर गर्मियां बढ़ने लगीं हैं. पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला कर रही हैं. अलग-अलग पार्टी के नेता नए-नए मुद्दों को छेड़कर अपना हित साधने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में वाराणसी पहुंचे सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) ने रविवार को एक बार फिर से बीजेपी पर जमकर ज़ुबानी हमला बोला. - मेरठ की जनता की नजर में सीएम योगी 'सुपर', जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर उठा रहे सवाल
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर चारों ओर चर्चाओं का बाजार गर्म है. गांव से लेकर चौक चौराहों तक लोग राजनीति की बातों में मशगूल हैं. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने लोगों के मन की टोह ली कि सरकार के कामकाज से लोग कितने संतुष्ट हैं. सीएम योगी की लोग तारीफ तो जरूर करते दिख रहे हैं. लेकिन जनप्रतिनिधियों का विरोध भी लोग मुखर होकर करते दिखाई दे रहे हैं. - राकेश टिकैत ने बीजेपी को बताया 'किम जोंग' की सरकार
किसान आंदोलन को एक नया रुख देने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को एक जनसभा को संबोधित करने जिले में पहुंचे. इस दौरान एक निजी बारात घर में राकेश टिकैत ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भाजपा सरकार की तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह शासक किम जोंग उन से तुलना की. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि झूठ बोलने में मोदी सरकार गोल्ड मेडल हासिल कर सकती है. - UP Assembly election 2022: यहां कभी नहीं चली साइकिल, मोदी लहर में टूटा था कांग्रेस का तिलिस्म
बांदा सदर विधानसभा सीट (banda sadar 235 Assembly Constituencies) क्षेत्र में लगभग सभी जातियां निवास करती हैं. इस सीट पर ज्यादातर कांग्रेस पार्टी से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर काम आई और प्रकाश द्विवेदी बीजेपी (BJP) से विधायक बने. इस सीट की विडंबना है कि समाजवादी पार्टी (samajwadi party) का कभी खाता नहीं खुला. अब देखना है कि 3 लाख से अधिक मतदाता 2022 के विधानसभा चुनाव में किसे अपना आशीर्वाद देते हैं. - यूपी सरकार डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर करेगी 70 वर्ष
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कैबिनेट जल्द ही डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 से 70 वर्ष करने के संबंध में एक प्रस्ताव पारित करेगी. क्योंकि सरकार का मानना है कि इससे राज्य को अधिक अनुभवी डॉक्टरों के साथ कोरोना महामारी और अन्य बीमारियों से लड़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इस समय अधिक अनुभव वाले डॉक्टरों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद डॉक्टर अपने निजी क्लीनिक खोलते हैं लेकिन बेहतर होगा कि वे हमें अपनी सेवाएं दें. इसे ध्यान में रखते हुए हमने प्रस्ताव तैयार किया है. योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर अपनी सहमति दी है और जल्द ही इसे कैबिनेट मंजूरी दे दी जाएगी. - काल बना पंखा: प्लग लगाते समय उतरा करंट, बेटा-बेटी और मां की मौत
बस्ती जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है. दुबौलिया थाना क्षेत्र के जमुनीजोत गांव में पंखे का प्लग लगाते समय करंट की चपेट में आने से मां और दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक बेटी गंभीर रूप से झुलस गई है, जिसका इलाज जारी है. वहीं, घटना से गांव में मातम का माहौल है. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया.