- बदायूं: सीएम योगी लखनऊ से करेंगे BSL-2 लैब का ऑनलाइन उद्घाटन
बदायूं जिले में स्थापित नई BSL-2 लैब का उद्घाटन सीएम योगी लखनऊ से ऑनलाइन करेंगे. इसके लिए मेडिकल कॉलेज में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. - विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, कहा- हम अच्छा करें तो उसमें भी विपक्ष को दिखती है कमी
गोरखपुर जिले में सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों को लेकर कहा कि अगर हम अच्छा भी करते हैं तो विरोधियों को उसमें में कमी दिखती है. - फर्रुखाबादः एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार भाई को बैलगाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
फर्रुखाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की कलई खोलकर रख दी है. यहां गंभीर रूप से बीमार मरीज को फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिल सकी, जिसके बाद मरीज का भाई बैलगाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां भी अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई, जब मरीज को स्ट्रेचर तक नहीं मिला. - रामपुर के आखिरी नवाब का बेशकीमती सिंहासन गायब
रामपुर सियासत के आखिरी नवाब रजा अली खान का सिंहासन गायब हो गया है. इसका खुलासा संपत्ति के मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान हुआ. - एलएसी पर चीनी सैनिकों का फिर दुस्साहस, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
चीनी सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त को एक बार फिर से वास्तविक नियंत्रण सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की है. इसको लेकर झड़प होने की भी खबर है. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है. सेना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें माकूल जवाब दिया गया है. - अखिलेश यादव का मोदी के मन की बात पर हमला, कहा- यह जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी की है. अखिलेश यादव ने लिखा कि देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी नापसंदगी दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं. दरअसल अखिलेश का यह ट्वीट तब आया जब प्रधानमंत्री के मन की बात प्रोग्राम को यूट्यूब पर डिसलाइक मिल रहा है. - आबकारी विभाग में दो फीसदी पद समाप्त करेगी योगी सरकार, नए तरह से सृजित होंगे पद
उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग में दो फीसदी पदों को समाप्त किया जाएगा. इस सम्बन्ध में आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने निर्दश जारी किए हैं. - आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज में टियर 2-3 शहरों के युवा भी शामिल
इस महीने की शुरुआत में देश के युवाओं के सामने, एक एप इनोवेशन चैलेंज रखा गया था. इसमें देश के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें करीब-करीब दो तिहाई एप्स टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं ने बनाए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से इन एप्स से जुड़ने की अपील की. - 'चीनी चालबाजी' पर कांग्रेस आक्रामक, पूछा- पीएम की 'लाल आंखें' कब दिखेंगी?
पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद की खबरों के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर.... - आगरा: घर में मिले तीन अधजले शव, हत्या की आशंका
आगरा जिले के यमुनापार में टेढ़ी बगिया के पास नगला किशनलाल में घर पर पति, पत्नी और बेटे का अधजला शव मिला है. आशंका है कि हत्या करने के बाद शव जलाने की कोशिश की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस अधजले शवों की जांच में जुट गई है.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - पीएम मोदी
बदायूं में सीएम योगी लखनऊ से करेंगे BSL-2 लैब का ऑनलाइन उद्घाटन...विपक्ष पर बरसे सीएम योगी...फर्रुखाबाद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही...एलएसी पर चीनी सैनिकों का फिर दुस्साहस...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज
- बदायूं: सीएम योगी लखनऊ से करेंगे BSL-2 लैब का ऑनलाइन उद्घाटन
बदायूं जिले में स्थापित नई BSL-2 लैब का उद्घाटन सीएम योगी लखनऊ से ऑनलाइन करेंगे. इसके लिए मेडिकल कॉलेज में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. - विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, कहा- हम अच्छा करें तो उसमें भी विपक्ष को दिखती है कमी
गोरखपुर जिले में सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों को लेकर कहा कि अगर हम अच्छा भी करते हैं तो विरोधियों को उसमें में कमी दिखती है. - फर्रुखाबादः एंबुलेंस नहीं मिली तो बीमार भाई को बैलगाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
फर्रुखाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की कलई खोलकर रख दी है. यहां गंभीर रूप से बीमार मरीज को फोन करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिल सकी, जिसके बाद मरीज का भाई बैलगाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां भी अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई, जब मरीज को स्ट्रेचर तक नहीं मिला. - रामपुर के आखिरी नवाब का बेशकीमती सिंहासन गायब
रामपुर सियासत के आखिरी नवाब रजा अली खान का सिंहासन गायब हो गया है. इसका खुलासा संपत्ति के मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान हुआ. - एलएसी पर चीनी सैनिकों का फिर दुस्साहस, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
चीनी सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त को एक बार फिर से वास्तविक नियंत्रण सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश की है. इसको लेकर झड़प होने की भी खबर है. भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है. सेना ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें माकूल जवाब दिया गया है. - अखिलेश यादव का मोदी के मन की बात पर हमला, कहा- यह जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी की है. अखिलेश यादव ने लिखा कि देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी नापसंदगी दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं. दरअसल अखिलेश का यह ट्वीट तब आया जब प्रधानमंत्री के मन की बात प्रोग्राम को यूट्यूब पर डिसलाइक मिल रहा है. - आबकारी विभाग में दो फीसदी पद समाप्त करेगी योगी सरकार, नए तरह से सृजित होंगे पद
उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग में दो फीसदी पदों को समाप्त किया जाएगा. इस सम्बन्ध में आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी ने निर्दश जारी किए हैं. - आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज में टियर 2-3 शहरों के युवा भी शामिल
इस महीने की शुरुआत में देश के युवाओं के सामने, एक एप इनोवेशन चैलेंज रखा गया था. इसमें देश के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें करीब-करीब दो तिहाई एप्स टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं ने बनाए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से इन एप्स से जुड़ने की अपील की. - 'चीनी चालबाजी' पर कांग्रेस आक्रामक, पूछा- पीएम की 'लाल आंखें' कब दिखेंगी?
पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद की खबरों के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर.... - आगरा: घर में मिले तीन अधजले शव, हत्या की आशंका
आगरा जिले के यमुनापार में टेढ़ी बगिया के पास नगला किशनलाल में घर पर पति, पत्नी और बेटे का अधजला शव मिला है. आशंका है कि हत्या करने के बाद शव जलाने की कोशिश की गई. सूचना पर पहुंची पुलिस अधजले शवों की जांच में जुट गई है.