- जनवरी में शुरू हो जाएगा राम मंदिर की नींव बनाने का काम : चम्पत राय
अयोध्या के कारसेवकपुरम में आयोजित विहिप, संतों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनवरी माह में नींव बनाने का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नींव के पिलर्स जो नमूने के तौर पर बने थे, वे मशीन से हुई जांच में अपेक्षित सही नहीं पाए गए . - 24 दिसंबर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, जानिए क्या हैं आपके अधिकार
हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. उपभोक्ता कानून उपभोक्ताओं के हितों को बेहतर संरक्षण प्रदान करता है. अगर किसी उत्पाद से आपको नुकसान पहुंचा है या यह अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतरता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. उचित मुआवजा का दावा कर सकते हैं. इसके लिए अलग से उपभोक्ता अदालत की व्यवस्था की गई है. आइए विस्तार से जानते हैं. - शराब के लिए रुपये नहीं देने पर बाइक को किया आग के हवाले
यूपी के कानपुर देहात जिले में शराबी युवक ने पड़ोसी युवक की बाइक को आक्रोशित होकर आग के हवाले कर दिया. शराबी युवक ने शराब के लिए पड़ोसी से पैसे मांगे थे. पड़ोसी ने पैसे देने से साफ मना कर दिया था. शराबी युवक आग बबूला होकर बाइक को ले जाकर आग के हवाले कर दिया. - 25 दिसंबर की रात से भंग होगी ग्राम पंचायतें, प्रधानों के खाते भी हो जाएंगे सीज
25 दिसंबर को यूपी के ग्राम पंचायतों के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं. इसके मद्देनजर पंचायती राज विभाग की तरफ से सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही ग्राम प्रधानों के खाता संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है. - पहलाज निहलानी ने सीएम से फिल्म 'अयोध्या की कथा' पर की चर्चा
फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने इस दौरान सीएम योगी से फिल्म सिटी के निर्माण और अयोध्या पर बनने वाली नई फिल्म 'अयोध्या की कथा' के बारे में चर्चा की. - ब्रिटेन से दिल्ली लौटे 11 लोग कोरोना संक्रमित, मध्य प्रदेश में 10 क्वारंटाइन
ब्रिटेन से आए यात्रियों में अभी तक 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सोमवार और मंगलवार को 950 से अधिक यात्री ब्रिटेन से दिल्ली आए हैं, जिसमें से 50 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर लौटे 10 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. - साल 2020 : नया संसद भवन, कम नहीं रहे विवाद
2020 की प्रमुख खबरों में नए संसद भवन के शिलान्यास की खबरें कुछ अलग महत्व रखती हैं. जिस तरह से आबादी बढ़ती जा रही है, आने वाले समय में संसद में जन प्रतिनिधियों की संख्या बढ़नी तय है. ऐसे में समय रहते संसद भवन का विस्तार सही दिशा में उठाया गया कदम है. ये अलग बात है कि विपक्षी दलों ने सरकार की प्राथमिकता को लेकर सवाल उठाए हैं. आइए एक नजर डालें. - सीएम योगी ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रोजगार दिलाने के दिये निर्देश
सीएम योगी ने बुधवार को ‘उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग’ की बैठक कर असंगठित क्षेत्र के कामगारों, श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए. सीएम ने प्रत्येक जिले में ओडीओपी की तर्ज पर रोजगार की संभावनाओं को तलाशने और जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर रणनीति तैयार कर रोजगार सृजन करने को कहा. - 'योगी सरकार के दो मंत्रियों की तलाश', AAP ने वायरल की गुमशुदा की तस्वीर
योगी सरकार के दो मंत्री लापता हैं? क्या उनकी तलाश की जा रही है और वे नहीं मिल रहे हैं? आम आदमी पार्टी का तो फिलहाल यही मानना है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की तस्वीर ट्विटर पर वायरल की है. ये दोनों योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. - दहेज न मिलने पर महिला को जलाया जिंदा, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही हो, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा कितनी है. इन घटनाओं से साफ जाहिर होता है. मोहनलालगंज में एक घटना देखने को मिली है, जहां दहेज लोभियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी बहू को आग के हवाले कर दिया है. महिला आग लगने से बुरी तरह झुलस गई है. जिसको लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि महिला 70 प्रतिशत जल चुकी है.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
जनवरी में शुरू हो जाएगा राम मंदिर की नींव बनाने का काम...25 दिसंबर की रात से भंग होगी ग्राम पंचायतें...ब्रिटेन से दिल्ली लौटे 11 लोग कोरोना संक्रमित...पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.
- जनवरी में शुरू हो जाएगा राम मंदिर की नींव बनाने का काम : चम्पत राय
अयोध्या के कारसेवकपुरम में आयोजित विहिप, संतों और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनवरी माह में नींव बनाने का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नींव के पिलर्स जो नमूने के तौर पर बने थे, वे मशीन से हुई जांच में अपेक्षित सही नहीं पाए गए . - 24 दिसंबर : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस, जानिए क्या हैं आपके अधिकार
हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. उपभोक्ता कानून उपभोक्ताओं के हितों को बेहतर संरक्षण प्रदान करता है. अगर किसी उत्पाद से आपको नुकसान पहुंचा है या यह अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतरता है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. उचित मुआवजा का दावा कर सकते हैं. इसके लिए अलग से उपभोक्ता अदालत की व्यवस्था की गई है. आइए विस्तार से जानते हैं. - शराब के लिए रुपये नहीं देने पर बाइक को किया आग के हवाले
यूपी के कानपुर देहात जिले में शराबी युवक ने पड़ोसी युवक की बाइक को आक्रोशित होकर आग के हवाले कर दिया. शराबी युवक ने शराब के लिए पड़ोसी से पैसे मांगे थे. पड़ोसी ने पैसे देने से साफ मना कर दिया था. शराबी युवक आग बबूला होकर बाइक को ले जाकर आग के हवाले कर दिया. - 25 दिसंबर की रात से भंग होगी ग्राम पंचायतें, प्रधानों के खाते भी हो जाएंगे सीज
25 दिसंबर को यूपी के ग्राम पंचायतों के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं. इसके मद्देनजर पंचायती राज विभाग की तरफ से सभी ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही ग्राम प्रधानों के खाता संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है. - पहलाज निहलानी ने सीएम से फिल्म 'अयोध्या की कथा' पर की चर्चा
फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने इस दौरान सीएम योगी से फिल्म सिटी के निर्माण और अयोध्या पर बनने वाली नई फिल्म 'अयोध्या की कथा' के बारे में चर्चा की. - ब्रिटेन से दिल्ली लौटे 11 लोग कोरोना संक्रमित, मध्य प्रदेश में 10 क्वारंटाइन
ब्रिटेन से आए यात्रियों में अभी तक 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. सोमवार और मंगलवार को 950 से अधिक यात्री ब्रिटेन से दिल्ली आए हैं, जिसमें से 50 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर लौटे 10 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. - साल 2020 : नया संसद भवन, कम नहीं रहे विवाद
2020 की प्रमुख खबरों में नए संसद भवन के शिलान्यास की खबरें कुछ अलग महत्व रखती हैं. जिस तरह से आबादी बढ़ती जा रही है, आने वाले समय में संसद में जन प्रतिनिधियों की संख्या बढ़नी तय है. ऐसे में समय रहते संसद भवन का विस्तार सही दिशा में उठाया गया कदम है. ये अलग बात है कि विपक्षी दलों ने सरकार की प्राथमिकता को लेकर सवाल उठाए हैं. आइए एक नजर डालें. - सीएम योगी ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को रोजगार दिलाने के दिये निर्देश
सीएम योगी ने बुधवार को ‘उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग’ की बैठक कर असंगठित क्षेत्र के कामगारों, श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए. सीएम ने प्रत्येक जिले में ओडीओपी की तर्ज पर रोजगार की संभावनाओं को तलाशने और जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर रणनीति तैयार कर रोजगार सृजन करने को कहा. - 'योगी सरकार के दो मंत्रियों की तलाश', AAP ने वायरल की गुमशुदा की तस्वीर
योगी सरकार के दो मंत्री लापता हैं? क्या उनकी तलाश की जा रही है और वे नहीं मिल रहे हैं? आम आदमी पार्टी का तो फिलहाल यही मानना है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की तस्वीर ट्विटर पर वायरल की है. ये दोनों योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. - दहेज न मिलने पर महिला को जलाया जिंदा, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही हो, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा कितनी है. इन घटनाओं से साफ जाहिर होता है. मोहनलालगंज में एक घटना देखने को मिली है, जहां दहेज लोभियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी बहू को आग के हवाले कर दिया है. महिला आग लगने से बुरी तरह झुलस गई है. जिसको लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि महिला 70 प्रतिशत जल चुकी है.