- अक्टूबर महीने के मध्य से शुरू हो सकता है राम मंदिर का निर्माण कार्य: चंपत राय
अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने अभी वक्त लग सकता है, इस बात की जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी. उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने के मध्य से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो सकता है. - सीएम योगी ने दी हिदायत, अधिकारी न करें शिलान्यास-लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे शिलान्यास और लोकार्पण न करें. जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद कि उन्हें विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास में बुलाया तक नहीं जाता और अधिकारी खुद ही कार्यक्रम कर लेते हैं. - बीएचयू में दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा आज से, पहले दिन 68,000 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बीएचयू में दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा 9 सितंबर से शुरू हो रही है. यह 18 सितंबर तक चलेगी. इस चरण में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की ही प्रवेश परीक्षा होगी. इस चरण के पहले दिन 68,000 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे. - गलवान की घटना दोहराने बरछे-भाले लेकर आए थे चीनी सैनिक
लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच सात सितंबर की झड़प के बाद लगभग 40 से 50 चीनी सैनिक हथियारों से लैस होकर पूर्वी लद्दाख में रेजांग ला के उत्तर में भारतीय सेना की पोजिशन से कुछ मीटर की दूरी पर आ गए. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उन्होंने भारतीय सैनिकों को डराने के प्रयास में हवा में कई राउंड फायरिंग भी की. - हाईकोर्ट ने लगाई रोक, नहीं गिरेगा सपा नेता आजम खान की पत्नी का रिसॉर्ट
सपा नेता और पूर्व मंत्री मो. आजम खां की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा के नाम से रामपुर में बने रिसॉर्ट के ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 27 अगस्त 2020 को जारी ध्वस्तीकरण नोटिस को डॉ. तंजीम फातिमा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. - रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, जमानत अर्जी खारिज
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 85 दिन से अधिक बीत चुके हैं. सीबीआई 19 दिनों से इस मामले की जांच कर रही है. सुशांत के पिता की ओर से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को इस केस में आरोपी बनाया गया है. जांच के दौरान इस मामले में ड्रग का एंगल भी उभरा है. ड्रग के मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आज लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. जिसके बाद एनसीबी ने आज रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. - 21 सितंबर से खुल सकेंगे स्कूल, केंद्र ने जारी की एसओपी
केंद्र सरकार चरणबद्ध तरीके से अनलॉकिंग का अनुसरण कर रही है. स्वैच्छिक आधार पर 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जाने की इजाजत मिलेगी. स्कूलों में गतिविधियों की आंशिक बहाली के लिए 21 सितंबर 2020 से अनुमति दी जाएगी. इसको लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी की गई है. - लखनऊः सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल के तहत पहले ही दिन आईं 107 शिकायतें
राजधानी लखनऊ में सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल की शुरूआत की गई है, इसके तहत पहले दिन मंगलवार को 107 कॉल प्राप्त हुईं. वहीं डीएम ने बताया कि इन शिकायतों के सापेक्ष 101 कॉल का निस्तारण पहले ही दिन कर दिया गया. - फैक्टरियों का 70 फीसदी काम पटरी पर, प्रवासी मजदूर भी लौटे
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में जहां देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सन्नाटा पसरा था अब वहां चहल-पहल बढ़ गई है, लेकिन सभी सेक्टरों की फैक्टरियों की हालत अभी नहीं सुधरी हैं. कारोबारी संगठनों के मुताबिक, टेक्सटाइल्स, प्रिंटिंग, एडवरटाइजिंग समेत कई सेक्टरों के काम-काज में अभी सुस्ती बनी हुई है जिसकी मुख्य वजह कमजोर मांग है. - भारत कर सकता है रूसी कोविड-19 वैक्सीन का क्लीनिकल परीक्षण
भारत रूसी कोविड-19 वैक्सीन (स्पुतनिक वी) के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की संभावनाएं तलाश रहा है. कोविड-19 के विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष डॉ. वीके पॉल ने कहा कि रूसी टीके पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण सकारात्मक परिणाम दे चुके हैं.
पढ़िए, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
अक्टूबर महीने के मध्य से शुरू हो सकता है राम मंदिर का निर्माण कार्य...बीएचयू में दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा आज से...21 सितंबर से खुल सकेंगे स्कूल, केंद्र ने जारी की एसओपी...गलवान की घटना दोहराने बरछे-भाले लेकर आए थे चीनी सैनिक...14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रिया चक्रवर्ती... पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10 न्यूज
- अक्टूबर महीने के मध्य से शुरू हो सकता है राम मंदिर का निर्माण कार्य: चंपत राय
अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने अभी वक्त लग सकता है, इस बात की जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी. उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने के मध्य से राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो सकता है. - सीएम योगी ने दी हिदायत, अधिकारी न करें शिलान्यास-लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे शिलान्यास और लोकार्पण न करें. जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद कि उन्हें विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास में बुलाया तक नहीं जाता और अधिकारी खुद ही कार्यक्रम कर लेते हैं. - बीएचयू में दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा आज से, पहले दिन 68,000 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बीएचयू में दूसरे चरण की प्रवेश परीक्षा 9 सितंबर से शुरू हो रही है. यह 18 सितंबर तक चलेगी. इस चरण में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की ही प्रवेश परीक्षा होगी. इस चरण के पहले दिन 68,000 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे. - गलवान की घटना दोहराने बरछे-भाले लेकर आए थे चीनी सैनिक
लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच सात सितंबर की झड़प के बाद लगभग 40 से 50 चीनी सैनिक हथियारों से लैस होकर पूर्वी लद्दाख में रेजांग ला के उत्तर में भारतीय सेना की पोजिशन से कुछ मीटर की दूरी पर आ गए. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान उन्होंने भारतीय सैनिकों को डराने के प्रयास में हवा में कई राउंड फायरिंग भी की. - हाईकोर्ट ने लगाई रोक, नहीं गिरेगा सपा नेता आजम खान की पत्नी का रिसॉर्ट
सपा नेता और पूर्व मंत्री मो. आजम खां की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा के नाम से रामपुर में बने रिसॉर्ट के ध्वस्तीकरण पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 27 अगस्त 2020 को जारी ध्वस्तीकरण नोटिस को डॉ. तंजीम फातिमा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. - रिया चक्रवर्ती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, जमानत अर्जी खारिज
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 85 दिन से अधिक बीत चुके हैं. सीबीआई 19 दिनों से इस मामले की जांच कर रही है. सुशांत के पिता की ओर से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को इस केस में आरोपी बनाया गया है. जांच के दौरान इस मामले में ड्रग का एंगल भी उभरा है. ड्रग के मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) आज लगातार तीसरे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. जिसके बाद एनसीबी ने आज रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. - 21 सितंबर से खुल सकेंगे स्कूल, केंद्र ने जारी की एसओपी
केंद्र सरकार चरणबद्ध तरीके से अनलॉकिंग का अनुसरण कर रही है. स्वैच्छिक आधार पर 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जाने की इजाजत मिलेगी. स्कूलों में गतिविधियों की आंशिक बहाली के लिए 21 सितंबर 2020 से अनुमति दी जाएगी. इसको लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी की गई है. - लखनऊः सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल के तहत पहले ही दिन आईं 107 शिकायतें
राजधानी लखनऊ में सैनिटाइजेशन ऑन वन कॉल की शुरूआत की गई है, इसके तहत पहले दिन मंगलवार को 107 कॉल प्राप्त हुईं. वहीं डीएम ने बताया कि इन शिकायतों के सापेक्ष 101 कॉल का निस्तारण पहले ही दिन कर दिया गया. - फैक्टरियों का 70 फीसदी काम पटरी पर, प्रवासी मजदूर भी लौटे
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में जहां देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सन्नाटा पसरा था अब वहां चहल-पहल बढ़ गई है, लेकिन सभी सेक्टरों की फैक्टरियों की हालत अभी नहीं सुधरी हैं. कारोबारी संगठनों के मुताबिक, टेक्सटाइल्स, प्रिंटिंग, एडवरटाइजिंग समेत कई सेक्टरों के काम-काज में अभी सुस्ती बनी हुई है जिसकी मुख्य वजह कमजोर मांग है. - भारत कर सकता है रूसी कोविड-19 वैक्सीन का क्लीनिकल परीक्षण
भारत रूसी कोविड-19 वैक्सीन (स्पुतनिक वी) के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण की संभावनाएं तलाश रहा है. कोविड-19 के विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष डॉ. वीके पॉल ने कहा कि रूसी टीके पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण सकारात्मक परिणाम दे चुके हैं.