- यूपी में कोरोना रिकवरी दर पहुंचा 90.6 प्रतिशत: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने आज टीम-9 के अधिकारियों के साथ कोविड-19 व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सतत प्रयासों से ही आज यूपी में रिकवरी दर 90.6 फीसदी पहुंच गई है. सीएम ने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 'पोस्ट कोविड वार्ड' तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. - दुनिया में आए थे साथ...कोविड ने बर्थडे पर छीन ली एक साथ जिंदगी
24 साल की उम्र में जुड़वा भाइयों ने एक साथ ही दुनिया को अलविदा कह दिया. 10 दिन पहले दोनों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी. - सेल्स टैक्स अफसर सुसाइड केसः पुलिसिया कार्यशैली से आहत होकर की खुदकुशी !
लखनऊ में सेल्स टैक्स अधिकारी की आत्महत्या मामला में नई थ्योरी सामने आई है. करीब 15 दिन पहले संजय शुक्ला पूरा परिवार शहर से बाहर था. उनके प्लैट का दरवाजा तोड़ कर 25 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में सबूत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिससे सेल्स टैक्स अधिकारी अवसाद में थे. - कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते
चक्रवाती तूफान तौकते मुंबई के नजदीक से निकलकर 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ गया है, मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान अपने सबसे उग्र रूप में मुंबई के समानांतर से गुजरा है. इस दौरान मुंबई में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. - सोनू सूद ने 10 महीने के बच्चे के दिल की कराई सर्जरी, लोगों ने जताया आभार
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने झांसी के एक दस महीने के बच्चे के दिल की सफल सर्जरी करवाई. जिसकी मंगलवार को सुष्मिता ने तस्वीर ट्वीट कर जानकारी दी. - यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के 5124 नए मरीज, 86 की मौत
उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह 5,154 नए संक्रमित मरीज मिलें हैं. वहीं 86 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह 91 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. - बेसिक शिक्षा मंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक, गाजीपुर BSA और लेखाधिकारी पर गिरी गाज
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को वाराणसी, विंध्याचल और प्रयागराज मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए. - गंगा सप्तमी विशेष: समय के साथ बदल रहा मां गंगा का स्वरूप
पूरे देश में आज गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जा रहा है. इसी दिन मान्यता है कि मां गंगा भागीरथ के बुलावे पर धरती पर आई थीं. तब से लेकर अबतक मां गंगा के रूप में काफी बदलाव आ चुका है. जलवायु में हो रहे परिवर्तन और बढ़ रही गर्मी ने मां गंगा को काफी समेट दिया है. धर्मनगरी वाराणसी में तो गंगा का वह स्वरूप देखने को मिलने लगा है, जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. - बेसहारा महिला का सहारा बने मोदीनगर के पुलिसकर्मी, रीति-रिवाज से कराया अंतिम संस्कार
गाजियाबाद के मोदीनगर के बिसोखर गांव में पति और दुर्घटना में बेटे की मौत हो जाने के कारण किराए के मकान में अकेली रह रही महिला की सोमवार शाम को मौत हो गई थी. ऐसे में जब कोई भी उनका अंतिम संस्कार करने के लिए आगे नहीं आया तो मोदीनगर पुलिसकर्मियों ने पूरे रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कराया. - इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर में अलर्ट, सुरक्षा घेरे में इजराइलियों का धर्मस्थल खबाद हाउस
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष को देखते हुए पुष्कर स्थित इजराइलियों के धर्मस्थल खबाद हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां सशस्त्र जवान 24 घंटे पहरा दे रहे हैं.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी से कोरोना अपडेट
यूपी में कोरोना रिकवरी दर पहुंचा 90.6 प्रतिशत: योगी आदित्यनाथ...कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते...यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के 5124 नए मरीज, 86 की मौत...बेसिक शिक्षा मंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक, गाजीपुर BSA और लेखाधिकारी पर गिरी गाज...अब तक की बड़ी खबरें
![पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें यूपी टॉप 10](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11805225-1077-11805225-1621334009791.jpg?imwidth=3840)
यूपी टॉप 10
- यूपी में कोरोना रिकवरी दर पहुंचा 90.6 प्रतिशत: योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने आज टीम-9 के अधिकारियों के साथ कोविड-19 व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सतत प्रयासों से ही आज यूपी में रिकवरी दर 90.6 फीसदी पहुंच गई है. सीएम ने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 'पोस्ट कोविड वार्ड' तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए हैं. - दुनिया में आए थे साथ...कोविड ने बर्थडे पर छीन ली एक साथ जिंदगी
24 साल की उम्र में जुड़वा भाइयों ने एक साथ ही दुनिया को अलविदा कह दिया. 10 दिन पहले दोनों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी. - सेल्स टैक्स अफसर सुसाइड केसः पुलिसिया कार्यशैली से आहत होकर की खुदकुशी !
लखनऊ में सेल्स टैक्स अधिकारी की आत्महत्या मामला में नई थ्योरी सामने आई है. करीब 15 दिन पहले संजय शुक्ला पूरा परिवार शहर से बाहर था. उनके प्लैट का दरवाजा तोड़ कर 25 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले में सबूत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी, जिससे सेल्स टैक्स अधिकारी अवसाद में थे. - कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते
चक्रवाती तूफान तौकते मुंबई के नजदीक से निकलकर 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ गया है, मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान अपने सबसे उग्र रूप में मुंबई के समानांतर से गुजरा है. इस दौरान मुंबई में 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. - सोनू सूद ने 10 महीने के बच्चे के दिल की कराई सर्जरी, लोगों ने जताया आभार
फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने झांसी के एक दस महीने के बच्चे के दिल की सफल सर्जरी करवाई. जिसकी मंगलवार को सुष्मिता ने तस्वीर ट्वीट कर जानकारी दी. - यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के 5124 नए मरीज, 86 की मौत
उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह 5,154 नए संक्रमित मरीज मिलें हैं. वहीं 86 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह 91 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. - बेसिक शिक्षा मंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक, गाजीपुर BSA और लेखाधिकारी पर गिरी गाज
बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने मंगलवार को वाराणसी, विंध्याचल और प्रयागराज मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए. - गंगा सप्तमी विशेष: समय के साथ बदल रहा मां गंगा का स्वरूप
पूरे देश में आज गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जा रहा है. इसी दिन मान्यता है कि मां गंगा भागीरथ के बुलावे पर धरती पर आई थीं. तब से लेकर अबतक मां गंगा के रूप में काफी बदलाव आ चुका है. जलवायु में हो रहे परिवर्तन और बढ़ रही गर्मी ने मां गंगा को काफी समेट दिया है. धर्मनगरी वाराणसी में तो गंगा का वह स्वरूप देखने को मिलने लगा है, जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. - बेसहारा महिला का सहारा बने मोदीनगर के पुलिसकर्मी, रीति-रिवाज से कराया अंतिम संस्कार
गाजियाबाद के मोदीनगर के बिसोखर गांव में पति और दुर्घटना में बेटे की मौत हो जाने के कारण किराए के मकान में अकेली रह रही महिला की सोमवार शाम को मौत हो गई थी. ऐसे में जब कोई भी उनका अंतिम संस्कार करने के लिए आगे नहीं आया तो मोदीनगर पुलिसकर्मियों ने पूरे रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार कराया. - इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच पुष्कर में अलर्ट, सुरक्षा घेरे में इजराइलियों का धर्मस्थल खबाद हाउस
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष को देखते हुए पुष्कर स्थित इजराइलियों के धर्मस्थल खबाद हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां सशस्त्र जवान 24 घंटे पहरा दे रहे हैं.