लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 67 जिलों से कोरोना प्रभावित मरीज सामने आए हैं. हालांकि इनमें से छह जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं. इन छह जिलों में अब कोई भी एक्टिव केस नहीं है. प्रदेश में कोरोना वायरस से 61 लोगों की मौत हुई है.
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को लोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पूरे देश में सबसे अधिक सैंपल टेस्ट करने वाली सूची में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर आ गया है. बुधवार तक प्राइवेट और सरकारी लैब में एक लाख 10 हजार 534 लोगों की जांच की जा चुकी है. आइसोलेशन वार्ड में 1,929 लोगों को रखा गया है, जबकि क्वारंटाइन सेंटर में 10 हजार 797 लोगों को रखा गया है. कोरोना संक्रमित होने वालों में 75.0% पुरुष और 24.48% महिलाएं हैं.
सभी जिलों को उपलब्ध कराया गया वेंटिलेटर
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि वर्तमान में वेंटिलेटर की संख्या 1,300 हो गई है. इन्हें प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध करा दिया गया है. नॉन कोविड-19 प्राइवेट अस्पतालों को बिना किसी भय के लोगों का उपचार करना चाहिए. हालांकि इस दौरान उन्हें कोविड केयर के सभी मानकों का पालन करना जरूरी होगा.
प्राइवेट अस्पतालों को मिलेगी पीपीई किट पर सब्सिडी
उन्होंने कहा कि अस्पताल, जो आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को आपातकालीन सेवा मुहैया करा रहे हैं, उन्हें पीपीई किट व मास्क पर 50% की सब्सिडी मिलेगी. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी सरकार की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.
साबुन से बार-बार धोएं हाथ
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवारण कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 के अलावा अब ऐसा सीजन भी आ रहा है, जब और भी संक्रामक बीमारियां फैलेंगी. इनमें चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया आदि प्रमुख हैं. इसके लिए भी पहले से तैयारी करना आवश्यक है. संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार साबुन व पानी से हाथ धोना न भूलें. सोशल डिस्टेंसिंग जरूर मेटेंन करें. कम से कम दो गज की दूरी अवश्य बनाकर रखें.
ETV BHARAT पर 'कोरोना योद्धाओं' की कहानी, जानिए उनकी जुबानी
हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ले सकेंगे जानकारी
उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नम्बर 1800 180 5145 पर काॅल करके कोविड-19 के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि किसी में ऐसे कोई लक्षण हैं तो वे निःशुल्क जांच व चिकित्सकीय सुविधा भी ले सकते हैं.