ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः कुत्ते के साथ सोने वाले बच्चे की पुलिस ने ली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में एक बेबस बच्चा कड़ाके की ठंड में एक चटाई और चादर के सहारे एक कुत्ते के साथ फुटपाथ पर सोया हुआ है. वहीं अब राजधानी लखनऊ में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर बच्चे को खोज लिया गया है.

lucknow news
पालतू कुत्ते के साथ सोते मिले बच्चे का बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान.
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 11:55 AM IST

लखनऊ: मुजफ्फरनगर में कुछ दिनों से फुटपाथ पर एक बच्चे का कुत्ते के साथ सोते हुए फोटो वायरल हो रहा था. इसकी गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंच चुकी थी. बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया. बच्चे को ढूंढने और उसे पुनर्वास करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित भी किया. सभी के प्रयास के कुत्ते के साथ सोने वाले बच्चे अंकित को ढूंढ लिया गया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है. बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है. उसे मेरठ स्थित बाल गृह में रखा गया है. एसएसपी ने बच्चे को पुलिस मॉडर्न स्कूल में दाखिला दिलाने की बात कही है. वहीं स्थानीय प्रशासन की तरफ से बच्चे के परिजनों की खोजबीन भी जारी है.

पालतू कुत्ते के साथ सोते मिले बच्चे का बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान.
बाल अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
फुटपाथ पर स्वान के साथ बच्चे के सोने के मामले का बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने बताया कि इस मामले में मेरठ के जिला प्रोबेशन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी बातचीत हुई है. बच्चे को ढूंढ निकाला गया है. वहीं उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. बच्चे की पढ़ाई-लिखाई पुलिस मॉडर्न स्कूल में कराई जाएगी.
दिलचस्प है अंकित और डैनी की कहानी
स्वान के साथ सोने वाले बच्चे अंकित की कहानी बड़ी दिलचस्प है. स्थानीय पुलिस और जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बच्चे को जहां खोज निकाला तो वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते का नाम डैनी है और बच्चे का नाम अंकित है. दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. पूरे दिन भर साथ-साथ रहते हैं. अंकित फुटपाथ पर गुब्बारे बेचता है तो कभी चाय की दुकान पर कुछ काम कर लेता है. वहीं रात में एक ही कंबल में दोनों सो जाते हैं. यहां तक कि अगर कुत्ते को कुछ खिलाना भी होता है तो अंकित दुकान से खरीद कर ही लेता है, मांग कर नहीं. वहीं बताया जा रहा है कि अंकित के पिता जेल में हैं और मां का पता नहीं चल सका है.

लखनऊ: मुजफ्फरनगर में कुछ दिनों से फुटपाथ पर एक बच्चे का कुत्ते के साथ सोते हुए फोटो वायरल हो रहा था. इसकी गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंच चुकी थी. बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया. बच्चे को ढूंढने और उसे पुनर्वास करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित भी किया. सभी के प्रयास के कुत्ते के साथ सोने वाले बच्चे अंकित को ढूंढ लिया गया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है. बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है. उसे मेरठ स्थित बाल गृह में रखा गया है. एसएसपी ने बच्चे को पुलिस मॉडर्न स्कूल में दाखिला दिलाने की बात कही है. वहीं स्थानीय प्रशासन की तरफ से बच्चे के परिजनों की खोजबीन भी जारी है.

पालतू कुत्ते के साथ सोते मिले बच्चे का बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान.
बाल अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
फुटपाथ पर स्वान के साथ बच्चे के सोने के मामले का बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने बताया कि इस मामले में मेरठ के जिला प्रोबेशन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी बातचीत हुई है. बच्चे को ढूंढ निकाला गया है. वहीं उसका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. बच्चे की पढ़ाई-लिखाई पुलिस मॉडर्न स्कूल में कराई जाएगी.
दिलचस्प है अंकित और डैनी की कहानी
स्वान के साथ सोने वाले बच्चे अंकित की कहानी बड़ी दिलचस्प है. स्थानीय पुलिस और जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बच्चे को जहां खोज निकाला तो वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्ते का नाम डैनी है और बच्चे का नाम अंकित है. दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. पूरे दिन भर साथ-साथ रहते हैं. अंकित फुटपाथ पर गुब्बारे बेचता है तो कभी चाय की दुकान पर कुछ काम कर लेता है. वहीं रात में एक ही कंबल में दोनों सो जाते हैं. यहां तक कि अगर कुत्ते को कुछ खिलाना भी होता है तो अंकित दुकान से खरीद कर ही लेता है, मांग कर नहीं. वहीं बताया जा रहा है कि अंकित के पिता जेल में हैं और मां का पता नहीं चल सका है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.