लखनऊ: मुजफ्फरनगर में कुछ दिनों से फुटपाथ पर एक बच्चे का कुत्ते के साथ सोते हुए फोटो वायरल हो रहा था. इसकी गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंच चुकी थी. बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया. बच्चे को ढूंढने और उसे पुनर्वास करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित भी किया. सभी के प्रयास के कुत्ते के साथ सोने वाले बच्चे अंकित को ढूंढ लिया गया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है. बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है. उसे मेरठ स्थित बाल गृह में रखा गया है. एसएसपी ने बच्चे को पुलिस मॉडर्न स्कूल में दाखिला दिलाने की बात कही है. वहीं स्थानीय प्रशासन की तरफ से बच्चे के परिजनों की खोजबीन भी जारी है.
मुजफ्फरनगरः कुत्ते के साथ सोने वाले बच्चे की पुलिस ने ली जिम्मेदारी - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो में एक बेबस बच्चा कड़ाके की ठंड में एक चटाई और चादर के सहारे एक कुत्ते के साथ फुटपाथ पर सोया हुआ है. वहीं अब राजधानी लखनऊ में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर बच्चे को खोज लिया गया है.
लखनऊ: मुजफ्फरनगर में कुछ दिनों से फुटपाथ पर एक बच्चे का कुत्ते के साथ सोते हुए फोटो वायरल हो रहा था. इसकी गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंच चुकी थी. बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया. बच्चे को ढूंढने और उसे पुनर्वास करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित भी किया. सभी के प्रयास के कुत्ते के साथ सोने वाले बच्चे अंकित को ढूंढ लिया गया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है. बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है. उसे मेरठ स्थित बाल गृह में रखा गया है. एसएसपी ने बच्चे को पुलिस मॉडर्न स्कूल में दाखिला दिलाने की बात कही है. वहीं स्थानीय प्रशासन की तरफ से बच्चे के परिजनों की खोजबीन भी जारी है.