ETV Bharat / state

कोविड जांच में अव्वल रहा यूपी, 1 करोड़ 25 लाख सैंपल्स की हुई जांच

सीएम योगी ने अनलॉक व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में आईसीयू बेड की संख्या निरंतर बढ़ाने के निर्देश दिए.

Chief Minister Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 2:33 PM IST

लखनऊ: अनलॉक व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है. इसमें कोई भी ढिलाई न बरती जाए. राज्य में कोविड की जांच की व्यवस्था लगातार सुदृढ की जा रही है. इसके चलते आज तक प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख सैंपल्स की जांच की गई है. इस प्रकार यूपी देश में सबसे अधिक जांच करने वाला राज्य बन गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना की निगरानी के लिए सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत किया जाए. सीएम ने आईसीयू बेड की संख्या निरंतर बढ़ाने के निर्देश दिए. सभी अस्पतालों में दवाई और मेडिकल से जुड़ी अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सरप्लस में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए. उन्होंने नगर विकास विभाग को स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी (एसएलबीसी) आहूत करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण की सुविधा आसानी से उपलब्ध कराई जा सके.

थाने में एक महिला हेल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा के दृष्टिगत हर थाने में एक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जाए. राज्य में मिशन शक्ति अभियान शारदीय नवरात्र से लेकर बासंतिक नवरात्र तक निरंतर चलाया जाएगा. महिला एवं बालिका सुरक्षा के दृष्टिगत यह राज्य सरकार का एक विशेष अभियान है. इसमें पुलिस सहित अन्य विभागों का सहयोग अपेक्षित है. राज्य सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है.नवरात्र के दौरान इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

नोडल अधिकारी करेंगे समीक्षा
सीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीकों के प्रति सजग और जागरूक किया जाए. सभी जिला अधिकारी अपने-अपने जिलों में इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें और इसकी मॉनिटरिंग की करें. नोडल अधिकारी कार्यों की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि धान किसानों की सुविधा के लिए धान क्रय केंद्र पूरी सक्रियता से कार्य करें. इन केंद्रों में धान की नमी को मापने वाले यंत्र की व्यवस्था की जाए ताकि किसानों को धान विक्रय करने में कोई दिक्कत ना हो. इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री अजय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: अनलॉक व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है. इसमें कोई भी ढिलाई न बरती जाए. राज्य में कोविड की जांच की व्यवस्था लगातार सुदृढ की जा रही है. इसके चलते आज तक प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख सैंपल्स की जांच की गई है. इस प्रकार यूपी देश में सबसे अधिक जांच करने वाला राज्य बन गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना की निगरानी के लिए सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत किया जाए. सीएम ने आईसीयू बेड की संख्या निरंतर बढ़ाने के निर्देश दिए. सभी अस्पतालों में दवाई और मेडिकल से जुड़ी अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सरप्लस में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए. उन्होंने नगर विकास विभाग को स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी (एसएलबीसी) आहूत करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण की सुविधा आसानी से उपलब्ध कराई जा सके.

थाने में एक महिला हेल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा के दृष्टिगत हर थाने में एक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जाए. राज्य में मिशन शक्ति अभियान शारदीय नवरात्र से लेकर बासंतिक नवरात्र तक निरंतर चलाया जाएगा. महिला एवं बालिका सुरक्षा के दृष्टिगत यह राज्य सरकार का एक विशेष अभियान है. इसमें पुलिस सहित अन्य विभागों का सहयोग अपेक्षित है. राज्य सरकार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है.नवरात्र के दौरान इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

नोडल अधिकारी करेंगे समीक्षा
सीएम ने कहा कि इस अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीकों के प्रति सजग और जागरूक किया जाए. सभी जिला अधिकारी अपने-अपने जिलों में इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें और इसकी मॉनिटरिंग की करें. नोडल अधिकारी कार्यों की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि धान किसानों की सुविधा के लिए धान क्रय केंद्र पूरी सक्रियता से कार्य करें. इन केंद्रों में धान की नमी को मापने वाले यंत्र की व्यवस्था की जाए ताकि किसानों को धान विक्रय करने में कोई दिक्कत ना हो. इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री अजय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.