ETV Bharat / state

व्यापार मंडल का सत्याग्रह प्रदर्शन, मंडी शुल्क घटाने की मांग

यूपी की राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल ने सत्याग्रह प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने मंडी शुल्क को घटाने की मांग की. साथ ही तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया.

उत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल
उत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:49 AM IST

लखनऊ: राजधानी में उत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल ने बुधवार को गोमती नगर स्थित किसान भवन पर सत्याग्रह प्रदर्शन किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश दाल मिलर्स, उप्र.राइस मिलर्स एसोसिएशन, किराना से जुड़े हुए व्यापारी व सब्जी मंडी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान मंडी शुल्क को घटाने की मांग की गई.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार के दिन उत्तर प्रदेश खाद पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में कृषि कानूनों के पूर्णतया समर्थन में सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश की मंडी के आढ़ती, व्यापारी व मंडी के बाहर के खाद्य पदार्थ के व्यापारी प्रदर्शन में शामिल रहे.

तीनों कृषि कानूनों का समर्थन

उन्होंने कृषि कानूनों के बारे में बताते हुए कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों में भ्रांतियां बनी हुई हैं. इस दौरान व्यापार मंडल ने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया.

मंडी शुल्क को घटाने की मांग
प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश खाद पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल ने मंडी शुल्क घटाने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि मंडी शुल्क को ढाई प्रतिशत से डेढ़ प्रतिशत कर दिया गया है. व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि मंडी शुल्क को 0.25 प्रतिशत किया जाए.

कृषि कानूनों से फायदा
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने तीनों कृषि कानूनों के बारे में बताते हुए कहा कि यह सभी कृषि कानून किसानों और व्यापारियों के हित में है. इन कानूनों का खुलकर समर्थन करना चाहिए. कानूनों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों और किसानों को काफी फायदा होगा.

लखनऊ: राजधानी में उत्तर प्रदेश खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल ने बुधवार को गोमती नगर स्थित किसान भवन पर सत्याग्रह प्रदर्शन किया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश दाल मिलर्स, उप्र.राइस मिलर्स एसोसिएशन, किराना से जुड़े हुए व्यापारी व सब्जी मंडी के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान मंडी शुल्क को घटाने की मांग की गई.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार के दिन उत्तर प्रदेश खाद पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में कृषि कानूनों के पूर्णतया समर्थन में सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश की मंडी के आढ़ती, व्यापारी व मंडी के बाहर के खाद्य पदार्थ के व्यापारी प्रदर्शन में शामिल रहे.

तीनों कृषि कानूनों का समर्थन

उन्होंने कृषि कानूनों के बारे में बताते हुए कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों में भ्रांतियां बनी हुई हैं. इस दौरान व्यापार मंडल ने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया.

मंडी शुल्क को घटाने की मांग
प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश खाद पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल ने मंडी शुल्क घटाने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि मंडी शुल्क को ढाई प्रतिशत से डेढ़ प्रतिशत कर दिया गया है. व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि मंडी शुल्क को 0.25 प्रतिशत किया जाए.

कृषि कानूनों से फायदा
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने तीनों कृषि कानूनों के बारे में बताते हुए कहा कि यह सभी कृषि कानून किसानों और व्यापारियों के हित में है. इन कानूनों का खुलकर समर्थन करना चाहिए. कानूनों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों और किसानों को काफी फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.