लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. यूपी में बीते 24 घंटे में 1 लाख 15 हजार 159 सैंपल का कोरोना टेस्ट हो चुका है, इनमें 113 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई.
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 113 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं 670 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यूपी में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3880 पर आ गई है. यूपी में अबतक तक कुल 5 लाख 88 हजार 818 मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर वापस जा चुके हैं.
कासगंज सहित 10 जिलों में कोरोना के अब 10 से कम रोगी हैं. हाथरस, श्रावस्ती, बागपत, महोबा और हमीरपुर में दो-दो, कौशांबी में तीन, चित्रकूट में चार, महाराजगंज में सात और कन्नौज में नौ रोगी हैं. प्रदेश में कांटेक्ट ट्रेङ्क्षसग और टेङ्क्षस्टग पर लगातार फोकस किया जा रहा है. देश में सर्वाधिक 2.85 करोड़ लोगों की कोरोना जांच यूपी में हुई है.