लखनऊ: डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. जयलक्ष्मी शर्मा की रिपोर्ट बीते 21 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह अपने पैतृक आवास में होम आइसोलेशन में थे. तबीयत बिगड़ने पर डॉ. जय लक्ष्मी को पहले एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया. इसके बाद 27 अप्रैल को डिप्टी सीएम को आईसीयू में भर्ती किया गया.
इसे भी पढ़ें- राजकीय संप्रेषण गृह के 50 बाल कैदी कोरोना पॉजिटिव
इस दौरान डिप्टी सीएम का सीटी स्कैन और एक्स-रे के साथ खून की जांच के नमूने लिए गए. साथ ही डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी रही. संस्थान के निदेशक डॉ. आर के धीमान के मुताबिक डिप्टी सीएम और उनकी पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉक्टरों ने घर पर आराम की सलाह दी है.