लखनऊः उत्तर प्रदेश में इस समय रोजाना कई दिनों से 2000 हजार के आस-पास कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. वहीं शनिवार को भी 2183 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 21 लोगों की मौत हो गई.
इन 5 जिलों में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित
कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में इन जिलों में आज सर्वाधिक कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आए, जिनमें राजधानी लखनऊ में 301, गाजियाबाद में 171, मेरठ में 166, गौतम बुद्ध नगर में 134, बरेली में 36 कोरोना के मरीज मिले.
प्रदेश में आज कोरोना से 25 मौतें
गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 25 लोगों की मौत प्रदेशभर में हुई है. ये सभी संक्रमित बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे, जहां पर इनका इलाज चल रहा था. इसके बाद आज इलाज के दौरान इन सभी की मौत हो गई. इसकी पुष्टि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ विभाग द्वारा की गई है.
लगातार घट रही सक्रिय मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2183 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 2005 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 25 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश भर में 23095 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज प्रदेश भर के कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. अब तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 7327 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं यूपी में अब तक 47,71,80 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.