ETV Bharat / state

UP ASSEMBLY ELECTION: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, ललितेश पति त्रिपाठी ने पार्टी से दिया इस्तीफा - uttar pradesh Congress vice president lalitesh Pati tripathi resigns

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कद्दावर नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

ललितेश पति त्रिपाठी.
ललितेश पति त्रिपाठी.
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 12:48 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. चुनाव से पहले ललितेश त्रिपाठी का ये कदम कांग्रेस पार्टी के लिए पार्टी झटका माना जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और 16वीं विधानसभा में विधायक रहे ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है. ललितेश पति त्रिपाठी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की अनदेखी से खफा चल रहे थे. उनके इस्तीफा देने से कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है. वजह है कि यह परिवार कई पीढ़ियों से कांगेस पार्टी से जुड़ा हुआ है. ललितेश के इस्तीफे से इस परिवार की कांग्रेस पार्टी के साथ पीढ़ियों से जुड़ी परंपरा भी टूट गई है.

अनदेखी से खफा थे ललितेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. ललितेश काफी दिनों से शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ललितेश पति त्रिपाठी को तवज्जो नहीं दे रहा था. अभी 10 सितंबर को दो दिन के दौरे पर लखनऊ आईं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक की थी. इस दौरान ललितेश पति त्रिपाठी भी मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे. मड़िहान सीट से 2012 से 2017 तक ललितेश पति त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे थे. वर्तमान में वह पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष थे.

कांग्रेस पार्टी के सूत्र बताते हैं कि ललितेश पति त्रिपाठी ने कई बार शीर्ष नेतृत्व से मिलने की कोशिश की, लेकिन शीर्ष नेतृत्व उनसे भी अन्य आम कार्यकर्ताओं की तरह ही पेश आया. इससे ललितेश काफी खफा थे. पिछले काफी दिनों से यह चर्चाएं जोर पकड़ें थीं कि ललितेश कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं, लेकिन 10 और 11 सितंबर को प्रियंका गांधी के दौरे के दौरान जब पार्टी कार्यालय पहुंचे तो अटकलों पर विराम लग गया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि पार्टी मुख्यालय पर उस तरह की मुलाकात प्रियंका गांधी से ललितेश पति त्रिपाठी की नहीं हो पाई जिस तरह से वह मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे. शायद यही बात उनके इस्तीफे का कारण बनी.

अखिलेश यादव के साथ जल्द खड़े नजर आ सकते हैं ललितेश

हाथ का साथ छोड़ ललितेश पति त्रिपाठी अब साइकिल की सवारी करते नजर आ सकते हैं. उनके समाजवादी पार्टी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि पहले से ही कांग्रेस पार्टी छोड़कर सपा में शामिल अन्नू टंडन से उनका परिवार काफी करीब है.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुरः कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी भाजपा के वोट में सेंध लगाने की कर रहे हैं कोशिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. चुनाव से पहले ललितेश त्रिपाठी का ये कदम कांग्रेस पार्टी के लिए पार्टी झटका माना जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और 16वीं विधानसभा में विधायक रहे ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है. ललितेश पति त्रिपाठी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की अनदेखी से खफा चल रहे थे. उनके इस्तीफा देने से कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है. वजह है कि यह परिवार कई पीढ़ियों से कांगेस पार्टी से जुड़ा हुआ है. ललितेश के इस्तीफे से इस परिवार की कांग्रेस पार्टी के साथ पीढ़ियों से जुड़ी परंपरा भी टूट गई है.

अनदेखी से खफा थे ललितेश

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. ललितेश काफी दिनों से शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ललितेश पति त्रिपाठी को तवज्जो नहीं दे रहा था. अभी 10 सितंबर को दो दिन के दौरे पर लखनऊ आईं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक की थी. इस दौरान ललितेश पति त्रिपाठी भी मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे. मड़िहान सीट से 2012 से 2017 तक ललितेश पति त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे थे. वर्तमान में वह पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष थे.

कांग्रेस पार्टी के सूत्र बताते हैं कि ललितेश पति त्रिपाठी ने कई बार शीर्ष नेतृत्व से मिलने की कोशिश की, लेकिन शीर्ष नेतृत्व उनसे भी अन्य आम कार्यकर्ताओं की तरह ही पेश आया. इससे ललितेश काफी खफा थे. पिछले काफी दिनों से यह चर्चाएं जोर पकड़ें थीं कि ललितेश कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं, लेकिन 10 और 11 सितंबर को प्रियंका गांधी के दौरे के दौरान जब पार्टी कार्यालय पहुंचे तो अटकलों पर विराम लग गया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि पार्टी मुख्यालय पर उस तरह की मुलाकात प्रियंका गांधी से ललितेश पति त्रिपाठी की नहीं हो पाई जिस तरह से वह मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे. शायद यही बात उनके इस्तीफे का कारण बनी.

अखिलेश यादव के साथ जल्द खड़े नजर आ सकते हैं ललितेश

हाथ का साथ छोड़ ललितेश पति त्रिपाठी अब साइकिल की सवारी करते नजर आ सकते हैं. उनके समाजवादी पार्टी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. क्योंकि पहले से ही कांग्रेस पार्टी छोड़कर सपा में शामिल अन्नू टंडन से उनका परिवार काफी करीब है.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुरः कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी भाजपा के वोट में सेंध लगाने की कर रहे हैं कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.