ETV Bharat / state

UP Civic Elections : कांग्रेस के टिकट वितरण पर सवाल, प्रदेश कार्यालय में हंगामा - कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में हंगामा

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की पैठ बनाने के मंशा खटाई में पड़नी तय है. निकाय चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर उठ रहे सवाल इसी ओर इशार कर रहे हैं. टिकट न पाने वाले दावेदारों को कहना है कि पार्टी में अनुशासन की कमी और टिकट बंटवारे में भेदभाव ही हार की तरफ जाने की पहली गलती होती है. इसके बावजूद पार्टी के कर्ता-धर्ता ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:10 PM IST

UP Civic Elections : कांग्रेस के टिकट वितरण पर सवाल, प्रदेश कार्यालय में हंगामा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को लखनऊ नगर निगम के 110 वार्ड में से 95 वार्डों पर प्रत्याशियों के टिकट घोषित कर दिए. शनिवार को पार्टी ने 80 वार्ड के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. गुरुवार को ही पार्टी में 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी. पार्टी की ओर से नामों की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश कार्यालय में नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. जो उम्मीदवार लंबे समय से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, उनके टिकट कटे तो उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किए हैं.

टिकट कटने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के कमरे के बाहर प्रदर्शन किया. लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से टिकट मांग रही ममता सक्सेना का कहना है कि वह बीते आठ साल से कांग्रेस की सक्रिय सदस्य हैं. प्रदेश महिला मोर्चा में महासचिव हैं. इसके बाद भी उनकी दावेदारी को किनारे करते हुए किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट दे दिया. ममता सक्सेना का कहना है कि मैं लगातार पार्टी के लिए लड़ाई लड़ रही थी. इसके साथ ही मैं कई बार प्रियंका गांधी के साथ और कई बार कांग्रेस की रैलियों में भी खड़ी रही, लेकिन अब मेरा टिकट काट दिया गया है.

वहीं वार्ड नंबर 63 अयोध्या 10 सेकंड से सुनील कुमार सिंह को टिकट दिया है. यहां से आसिफ मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी टिकट मांग रहे थे. उन्होंने वर्ष 2017 में इसी सीट से चुनाव लड़ा था, अब दोबारा से टिकट मांग रहे थे. आसिफ सिद्दीकी का आरोप है कि उनके वार्ड में दूसरी पार्टी से आए नेता को टिकट दिया गया है, जब वह बीते 20 साल से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया है. कांग्रेस के 95 वार्डों की सूची आने के बाद लगभग 12 से अधिक वार्डों की सीटों को लेकर विवाद सामने आया है. जिन प्रत्याशियों के टिकट काटे हैं, उनका आरोप है कि बसपा से आए लोग कांग्रेस का नुकसान कर रहे हैं. वह अपने करीबियों को टिकट दिलाने में कामयाब हो गए हैं. जबकि कांग्रेस में वर्षों सेवा कर रहे कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : CAPF Examination : सीएपीएफ में कांस्टेबल पदों के लिए हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी परीक्षा

UP Civic Elections : कांग्रेस के टिकट वितरण पर सवाल, प्रदेश कार्यालय में हंगामा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को लखनऊ नगर निगम के 110 वार्ड में से 95 वार्डों पर प्रत्याशियों के टिकट घोषित कर दिए. शनिवार को पार्टी ने 80 वार्ड के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. गुरुवार को ही पार्टी में 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी. पार्टी की ओर से नामों की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश कार्यालय में नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. जो उम्मीदवार लंबे समय से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, उनके टिकट कटे तो उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किए हैं.

टिकट कटने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के कमरे के बाहर प्रदर्शन किया. लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से टिकट मांग रही ममता सक्सेना का कहना है कि वह बीते आठ साल से कांग्रेस की सक्रिय सदस्य हैं. प्रदेश महिला मोर्चा में महासचिव हैं. इसके बाद भी उनकी दावेदारी को किनारे करते हुए किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट दे दिया. ममता सक्सेना का कहना है कि मैं लगातार पार्टी के लिए लड़ाई लड़ रही थी. इसके साथ ही मैं कई बार प्रियंका गांधी के साथ और कई बार कांग्रेस की रैलियों में भी खड़ी रही, लेकिन अब मेरा टिकट काट दिया गया है.

वहीं वार्ड नंबर 63 अयोध्या 10 सेकंड से सुनील कुमार सिंह को टिकट दिया है. यहां से आसिफ मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी टिकट मांग रहे थे. उन्होंने वर्ष 2017 में इसी सीट से चुनाव लड़ा था, अब दोबारा से टिकट मांग रहे थे. आसिफ सिद्दीकी का आरोप है कि उनके वार्ड में दूसरी पार्टी से आए नेता को टिकट दिया गया है, जब वह बीते 20 साल से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया है. कांग्रेस के 95 वार्डों की सूची आने के बाद लगभग 12 से अधिक वार्डों की सीटों को लेकर विवाद सामने आया है. जिन प्रत्याशियों के टिकट काटे हैं, उनका आरोप है कि बसपा से आए लोग कांग्रेस का नुकसान कर रहे हैं. वह अपने करीबियों को टिकट दिलाने में कामयाब हो गए हैं. जबकि कांग्रेस में वर्षों सेवा कर रहे कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : CAPF Examination : सीएपीएफ में कांस्टेबल पदों के लिए हिंदी, अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.