ETV Bharat / state

यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी - स्वतंत्र देव सिंह

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 41 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है. इनमें कई युवा चेहरों को शामिल किया गया है.

यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी
यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 1:38 PM IST

Updated : Aug 22, 2020, 6:13 PM IST

लखनऊ: यूपी प्रदेश अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने के तकरीबन एक साल बाद स्वतंत्र देव सिंह ने आखिर प्रदेश भाजपा की 41 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है. इसमें 16 उपाध्यक्ष, 7 महामंत्री, 16 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष और 1 सहकोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी में जातीय संतुलन साधने का प्रयास किया गया है.

जानकारी देते पत्रकार प्रद्युम्न तिवारी.

इस कार्यकारिणी में बुंदेलखंड की उपेक्षा की गई है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह खुद बुंदेलखंड के जालौन के रहने वाले हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को उपाध्यक्ष बना दिया गया है. तकनीकी रूप से यह बड़ा पद है, लेकिन भाजपा की कार्यशैली के आधार पर देखें तो काम कम किया गया है. संगठन में कई नये चेहरे शामिल किये गये हैं. कुछ पुराने लोगों को स्थान नहीं मिला है. युवा चेहरे सुब्रत पाठक को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. भाजपा ने अभी अपनी प्रदेश मीडिया टीम और मोर्चे और प्रकोष्ठ घोषित नही किये हैं.

प्रदेश कार्यकारिणी में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने का प्रयास किया गया है, मगर बुंदेलखंड की उपेक्षा की गई है, जबकि पूर्वांचल को अच्छी भागीदारी दी गई है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह खुद बुंदेलखंड के जालौन के रहने वाले हैं.

पंकज सिंह का बढ़ा कद
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को प्रदेश महामंत्री से हटाकर उपाध्यक्ष बना दिया गया है. तकनीकी रूप से यह बड़ा पद है, लेकिन बीजेपी की कार्यशैली के आधार पर देखें तो महामंत्री पद ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. यह होने से उनका कद कम करने की बात हो रही है. संगठन में कई नये चेहरे शामिल किये गये हैं और कुछ पुराने लोगों को स्थान नहीं मिला है. महिलाओं को अच्छी भागीदारी भी दी गई है. वहीं जातीय संतुलन में पिछड़ों को ज्यादा भागीदारी दी गई है.

विद्यासागर सोनकर को नहीं मिली जगह
पूर्ववर्ती प्रदेश टीम ने प्रदेश महामंत्री रहे विद्यासागर सोनकर को इस बार टीम में स्थान नहीं मिला है. सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने उनकी दूसरी भूमिका तय की है. उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय टीम या योगी मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने की चर्चा है.

जातीय संतुलन को साधने की कोशिश
जातीय संतुलन की बात करें तो 11 पिछड़े, ब्राह्मण सात व क्षत्रिय में छह नेताओं को दायित्व दिया गया है। जबकि आठ दलित चेहरे भी शामिल हैं। महिलाओं की बात करें तो दस महिला नेताओं को टीम में अलग अलग पदों पर जिम्मेदारी मिली है।

भारतीय जनता पार्टी की घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्ष में लक्ष्मण आचार्य, पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, कांता कर्दम, सलिल विश्नोई, दयाशंकर सिंह, सुरेंद्र नागर, सतपाल सैनी, पद्मासन चौधरी, नीलम सोनकर, प्रकाश पाल, संतोष सिंह, देवेंद्र चौधरी, ब्रिज बहादुर उपाध्याय और सुनीता दयाल शामिल है.

बुंदेलखंड को दी गई कम तवज्जो
बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी पर वरिष्ठ पत्रकार प्रद्युम्न तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी टीम घोषित की है. क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने की कोशिश की गई है. लेकिन बुंदेलखंड को कम तवज्जो मिली है. इसके अलावा तमाम पुराने चेहरे भी शामिल है और कुल मिलाकर टीम में भारतीय जनता पार्टी ने जातीय संतुलन साधने साधने का भरपूर ध्यान रखा है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में पकड़े गए आतंकी का यूपी कनेक्शन: एडीजी प्रशांत कुमार

लखनऊ: यूपी प्रदेश अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने के तकरीबन एक साल बाद स्वतंत्र देव सिंह ने आखिर प्रदेश भाजपा की 41 सदस्यीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है. इसमें 16 उपाध्यक्ष, 7 महामंत्री, 16 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष और 1 सहकोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी में जातीय संतुलन साधने का प्रयास किया गया है.

जानकारी देते पत्रकार प्रद्युम्न तिवारी.

इस कार्यकारिणी में बुंदेलखंड की उपेक्षा की गई है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह खुद बुंदेलखंड के जालौन के रहने वाले हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को उपाध्यक्ष बना दिया गया है. तकनीकी रूप से यह बड़ा पद है, लेकिन भाजपा की कार्यशैली के आधार पर देखें तो काम कम किया गया है. संगठन में कई नये चेहरे शामिल किये गये हैं. कुछ पुराने लोगों को स्थान नहीं मिला है. युवा चेहरे सुब्रत पाठक को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. भाजपा ने अभी अपनी प्रदेश मीडिया टीम और मोर्चे और प्रकोष्ठ घोषित नही किये हैं.

प्रदेश कार्यकारिणी में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने का प्रयास किया गया है, मगर बुंदेलखंड की उपेक्षा की गई है, जबकि पूर्वांचल को अच्छी भागीदारी दी गई है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह खुद बुंदेलखंड के जालौन के रहने वाले हैं.

पंकज सिंह का बढ़ा कद
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह को प्रदेश महामंत्री से हटाकर उपाध्यक्ष बना दिया गया है. तकनीकी रूप से यह बड़ा पद है, लेकिन बीजेपी की कार्यशैली के आधार पर देखें तो महामंत्री पद ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. यह होने से उनका कद कम करने की बात हो रही है. संगठन में कई नये चेहरे शामिल किये गये हैं और कुछ पुराने लोगों को स्थान नहीं मिला है. महिलाओं को अच्छी भागीदारी भी दी गई है. वहीं जातीय संतुलन में पिछड़ों को ज्यादा भागीदारी दी गई है.

विद्यासागर सोनकर को नहीं मिली जगह
पूर्ववर्ती प्रदेश टीम ने प्रदेश महामंत्री रहे विद्यासागर सोनकर को इस बार टीम में स्थान नहीं मिला है. सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने उनकी दूसरी भूमिका तय की है. उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय टीम या योगी मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने की चर्चा है.

जातीय संतुलन को साधने की कोशिश
जातीय संतुलन की बात करें तो 11 पिछड़े, ब्राह्मण सात व क्षत्रिय में छह नेताओं को दायित्व दिया गया है। जबकि आठ दलित चेहरे भी शामिल हैं। महिलाओं की बात करें तो दस महिला नेताओं को टीम में अलग अलग पदों पर जिम्मेदारी मिली है।

भारतीय जनता पार्टी की घोषित प्रदेश कार्यकारिणी में बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्ष में लक्ष्मण आचार्य, पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, कांता कर्दम, सलिल विश्नोई, दयाशंकर सिंह, सुरेंद्र नागर, सतपाल सैनी, पद्मासन चौधरी, नीलम सोनकर, प्रकाश पाल, संतोष सिंह, देवेंद्र चौधरी, ब्रिज बहादुर उपाध्याय और सुनीता दयाल शामिल है.

बुंदेलखंड को दी गई कम तवज्जो
बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी पर वरिष्ठ पत्रकार प्रद्युम्न तिवारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी टीम घोषित की है. क्षेत्रीय और जातीय संतुलन साधने की कोशिश की गई है. लेकिन बुंदेलखंड को कम तवज्जो मिली है. इसके अलावा तमाम पुराने चेहरे भी शामिल है और कुल मिलाकर टीम में भारतीय जनता पार्टी ने जातीय संतुलन साधने साधने का भरपूर ध्यान रखा है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में पकड़े गए आतंकी का यूपी कनेक्शन: एडीजी प्रशांत कुमार

Last Updated : Aug 22, 2020, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.