लखनऊ : यूपी के कई जिलों में मौसम विज्ञान विभाग ने आज घना कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी. पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में हल्की बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी यूपी में मौसम ठीक रहेगा. करीब 30 जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. जबकि 36 जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. 7 दिसंबर को ठंड में और इजाफा होने का अनुमान है.
पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार को मौसम में बदलाव नजर आया. ज्यादातर जिलों में दिन में बादल छाए रहे. सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहा. इससे दिन का तापमान काफी कम हो गया. कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. घने कोहरे ने यातायात पर भी ब्रेक लगा दिया. विजिबिलिटी काफी कम होने से वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे. चालकों को दिन में भी फॉग लाइट का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं विमान सेवा पर भी खराब मौसम का असर पड़ा.
इन जिलों में आज कोल्ड डे का अलर्ट : वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में आज मौसम विभाग के अनुसार कोल्ड डे (न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहना या उसके बराबर होना) रहेगा.
इन शहरों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में आज घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
लखनऊ में आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को सुबह व शाम को लखनऊ में कोहरा छाया रहेगा. दिन में हवा चलेगी. धुंध भी छायी रहेगी. अधिकतम तापमान 18 जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं लखनऊ में रविवार को भी सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. दिन में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही लगी रही. दिन में बादल छाए रहने, सुबह व शाम कोहरा होने से अधिकतम तापमान में शनिवार के मुकाबले 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. अधितम तापमान 13.5डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
इटावा रहा सबसे ज्यादा ठंडा : रविवार को उत्तर प्रदेश का इटावा सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक अधिक तापमान सोनभद्र जिले में 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. सुबह व शाम के समय पूर्वी व पश्चमी इलाकों के कुछ शहरों में कोहरा छाया रहेगा.
विमान सेवा पर भी खराब मौसम का असर : लखनऊ में मौसम खराब होने के कारण रविवार को लखनऊ पहुंचे एक इंटरनेशनल विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. बाद में वह करीब डेढ़ घंटे बाद लौटा. लखनऊ से दम्माम जाने वाला विमान करीब 8 घंटे देरी से लखनऊ से रवाना हुआ. इसके अलावा दिल्ली से आने वाला एक विमान भी निरस्त कर दिया गया.
दम्माम से तड़के 5:30 बजे लखनऊ पहुंचने वाला फ्लाइनॉस का विमान (एक्सवाई 896) चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर नहीं उतर सका. उसे जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया. जयपुर से करीब डेढ़ घंटे बाद लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच सका. इसके कारण लखनऊ से वापस सुबह 6:30 बजे दम्माम जाने वाला यह विमान (एक्सवाई 897) करीब 8 घंटा देरी से दम्माम के लिए दोपहर 2:25 बजे रवाना हुआ.
दिल्ली से दोपहर 2:35 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6ई 2172) रद्द कर दिया गया. उधर लखनऊ से सुबह 10:40 बजे पटना जाने वाला इंडिगो का विमान (6ई 6902) करीब 1 घंटे देरी से रवाना हुआ. लखनऊ से शाम 4 बजे बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (आईएक्स 2718) शाम 6:15 बजे रवाना हो पाया.
लखनऊ से रात 8:10 बजे दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस (आईएक्स 1119) आधा घंटा लेट 8:40 पर रवाना हुआ. जबकि लखनऊ से दोपहर 2:55 बजे पुणे जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (आईएक्स 1118) करीब आधा घंटा देरी से 3:25 बजे उड़ान भर सका. बेंगलुरु से दोपहर बाद 3:30 बजे लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (आईएक्स 2717) शाम 5:15 बजे लखनऊ पहुंचा.
लखनऊ से शाम 7:20 बजे दिल्ली जाने वाला इंडिगो का विमान (6ई 5072) एक घंटा देरी से 8:20 बजे रवाना हुआ. इसी तरह लखनऊ से शाम 8:10 बजे दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (आईएक्स 1119) एक घंटा देरी से रात 9:10 बजे रवाना हुआ. इसके अलावा लखनऊ से रात 9:35 बजे बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान (आईएक्स 2734) एक घंटा देरी से 10:35 बजे उड़ान भर सका. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि देशभर में मौसम खराब होने के चलते विमान के विलंब होने का सिलसिला जारी है. लखनऊ एयरपोर्ट पर भी रविवार को कई विमान विलंबित रहे.
यह भी पढ़ें : कड़ाके की सर्दी में खूब खाइए आलू-टमाटर, हरी सब्जी, गिर रहे भाव